ऐसे लगाये Hard Disk में पासवर्ड
कंप्यूटर या फिर लैपटॉप सिस्टम के हार्डडिस्क में सभी लोग इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स, फाइल्स, फोटोज और वीडियो को सेव रखते है | हम सभी यह चाहते है, कोई भी हमारी आज्ञा के बिना हमारे कंप्यूटर को एक्सेस न कर पाए | इसके लिए हम अपने कंप्यूटर में पासवर्ड डाल कर रखते है | यह पासवर्ड कोई भी आसानी से क्रैक कर सकता है और आपके डाटा का प्रयोग कर सकता है, यदि आप अपनी हार्ड डिस्क में पासवर्ड लगा दे, तो कोई भी आपके कंप्यूटर को नहीं खोल पायेगा, क्योकि बगैर पासवर्ड डाले विंडो ही इंस्टाल नहीं हो पायेगी | आपको इस पेज पर हार्ड डिस्क (Hard Disk) में पासवर्ड लगाने के विषय में विस्तार से बता रहे है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट कैसे करे ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?
हार्ड डिस्क में पासवर्ड लगानें की प्रक्रिया
1.कंप्यूटर स्टार्ट करे
पासवर्ड लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करना होगा | आपका कंप्यूटर जैसे ही ऑन होता है, आपको F2 बटन प्रेस करना है | इसके बाद आप यूटिलिटी सेटअप अथार्त बायोस (BIOS) सेटअप में आ जायेंगे |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर से वायरस (Virus) कैसे डिलीट करे ?
2.सिक्यूरिटी आप्शन में जाए
यूटिलिटी सेटअप अथार्त बायोस (BIOS) सेटअप में आने के बाद आपके सामने अनेक ऑप्शन होंगे | आपको उसमें से सिक्यूरिटी आप्शन को सेलेक्ट करना है, इसके बाद आपके सामने सेट एचडीडी पासवर्ड का आप्शन आएगा, आपको उसे सेलेक्ट करना है | सेलेक्ट करने के लिए आप कीबोर्ड में इंटर का बटन प्रेस करेंगे और लेफ्ट, राइट, अप एंड डाउन जाने के लिए एरो की का प्रयोग करेंगे |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?
3.हार्ड डिस्क पासवर्ड डालना
आप जैसे ही सेट एचडीडी पासवर्ड में जायेंगे आपको वहां पर एक बॉक्स मिलेगा वहां पर आपको एक पासवर्ड डालना है, यह पासवर्ड आप अपनी इच्छा के अनुसार रख सकते है | पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने एक बॉक्स और ओपेन होगा उसमे भी आपको वही पासवर्ड डालना है | इसके बाद आप को इस सेटिंग्स को सेव करना है, इसके लिए इंटर प्रेस करे |
पासवर्ड डालने के बाद आपको कंप्यूटर को रिस्टार्ट करना है, इसके लिए आपको एग्जिट पर क्लिक करना है | आपका कंप्यूटर जैसे ही रिस्टार्ट होगा | आप से पासवर्ड की जानकारी मांगी जाएगी | यहाँ पर आपको वही पासवर्ड डालना है, जो आपने सेट एचडीडी पासवर्ड के ऑप्शन में डाला था |
ये भी पढ़े: कम्प्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने
4.हार्ड डिस्क पासवर्ड हटाना
आपने यदि एक बार हार्ड डिस्क में पासवर्ड लगा दिया, तो आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित हो जायेगा | अगर आप पासवर्ड हटाना चाहते है, तो इसके लिए आपको वही प्रोसेस दोबारा फिर से करना है | इस बार आपको पासवर्ड के ऑप्शन को ब्लैंक रखना है अथार्त आप उसमे कुछ भी न डाले | इसके बाद आपको कंप्यूटर को रिस्टार्ट करना है | इस बार आप से किसी भी प्रकार का पासवर्ड नहीं मांगा जायेगा |
आप इस प्रकार से अपने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में पासवर्ड लगा सकते है |
ये भी पढ़े: प्रोग्रामर कैसे बने
यहाँ पर हमनें आपको हार्ड डिस्क में पासवर्ड लगाने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में टीम व्यूअर (Team viewer) कैसे यूज़ करते है?
ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप में फंक्शन कीज (Function keys)का क्या उपयोग होता है