कंप्यूटर फोल्डर (Computer Folder) में पासवर्ड कैसे लगाते है

ऐसे लगाये कंप्यूटर फोल्डर में पासवर्ड 

कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट और फोटो आदि रखते है, कोई भी इनका गलत प्रयोग न कर सके,  इसलिए इनकी सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है | आप कंप्यूटर में अपने सारे डॉक्यूमेंट में किसी न किसी फोल्डर के अंदर रखते है और उसी के अनुसार  फोल्डर का नाम देते है, ताकि आप वह नाम याद रख सके | यदि आप उस फोल्डर में पासवर्ड लगा दे, तो आपके सारे डॉक्यूमेंट पूर्ण रूप से सुरक्षित हो जायेंगे | कंप्यूटर के फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाते  है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर स्टेप बाई स्टेप बता रहे है |

ये भी पढ़े: Zip File और Rar File में पासवर्ड कैसे लगाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट कैसे करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

फोल्डर में पासवर्ड लगाना

आप फोल्डर में पासवर्ड इस प्रकार से लगा सकते है |

1.सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा | उस सॉफ्टवेयर का लिंक आप को दिया जा रहा है, जिसे आप यही से इसे डाउनलोड कर सकते है |  http://filehippo.com/download_anvi_folder_locker_free/ जब आप इसे डाउनलोड कर ले उसके बाद इसकी फाइल को ओपेन करे और इसे इनस्टॉल कर ले |

ये भी पढ़े: जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) कैसे रिसेट करे 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.सॉफ्टवेयर ओपेन करना

आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में जब यह सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो जाये, उसके बाद आपको इसे खोलना होगा | आप जैसे ही इसे खोलेंगे आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा आप को यहाँ पर दो बार अपना पासवर्ड और एक बार अपना ईमेल डालना होगा, आपको बहुत ही ध्यान से पासवर्ड का चुनाव करना है, जिसे आप जल्दी से भूले नहीं, यह केस सेंसटिव होता है, इसलिए स्पेलिंग पर अधिक  ध्यान दे | आप कभी आपने पासवर्ड भूल जाते है, तो आप ईमेल की सहायता से अपना पासवर्ड चेंज कर सकते है |

ये भी पढ़े: मोबाइल में वाईफाई का पासवर्ड कैसे देखे ?

3.फोल्डर सेलेक्ट करना

ईमेल और पासवर्ड डालने के बाद आपको ओके पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको सामने एक नया पेज खुल जायेगा, आपको वहाँ पर एक ADD का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है, इसके बाद आप को सामने सारे फोल्डर आ जायेगे, आप अपनी इच्छा के अनुसार फोल्डर का चुनाव कर सकते है | फोल्डर सेलेक्ट करने के बाद आपको सामने नीचे ओपेन का ऑप्शन आएगा आपको वहां पर क्लिक करना है |

ये भी पढ़े: गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले

4.पासवर्ड लगाना

ओपेन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने हाईड और पासवर्ड का ऑप्शन आएगा, आप उस पर क्लिक करे | इसके बाद आपको एक पासवर्ड डालना है | इस प्रकार से आप का फोल्डर लॉक हो जायेगा |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने

5.डिफ़ॉल्ट पासवर्ड चुनना

जब आप पासवर्ड आप्शन पर जायेंगे तब आपके सामने एक बॉक्स ओपेन होकर आएगा | वहां पर आपको मास्टर पासवर्ड और कस्टम पासवर्ड का ऑप्शन आएगा | यदि आप मास्टर पासवर्ड का चुनाव करते है, तो आपके फोल्डर का वहीं पासवर्ड हो जायेगा जो आपने सॉफ्टवेयर इनस्टॉल के समय बनाया था और अगर आप कस्टम ऑप्शन का चुनाव करते है, तो आपको यहाँ पर आपके फोल्डर के लिए नया पासवर्ड चुनना होगा | पासवर्ड सेट करने के बाद आपको ओके पर क्लिक करना है |

इस प्रकार से आपके फोल्डर में पासवर्ड लग गया है, आप जब भी अपना फोल्डर ओपन करना चाहेंगे आपको वह पासवर्ड डालना होगा | इससे आपके अतिरिक्त कोई और आपकी आज्ञा के बिना आप का फोल्डर ओपन नहीं पायेगा |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?

यहाँ पर हमनें कंप्यूटर के फोल्डर में पासवर्ड लगाने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े:  कैसे करे (How To Do it in Hindi)

ये भी पढ़े:  किसी का भी आईपी एड्रेस (IP Address) कैसे पता करे ?

ये भी पढ़े:  Interesting Facts & Articles in Hindi (बात काम की)