Linux operating system कैसे इनस्टॉल करे ?

Linux operating system 

लिनक्स (Linux) ऑपरेटिंग सिस्टम विश्व में बहुत ही पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है | यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, आप इसका प्रयोग किसी भी प्रकार से कर सकते है, सबसे अधिक इस ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग हैकरों  द्वारा किया जाता है, लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Linux Operating system) के अंतर्गत बहुत सारे ऑपरेटिंग सिस्टम आते है, यहाँ पर आज हम आपको उबुन्टु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Ubuntu operating system) कैसे इनस्टॉल करे ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?

उबुन्टु लिनक्स इनस्टॉल करने के लिए आवश्यक चीजे

1.इसके लिए आपके पास कम से कम 700 Mhz का प्रोसेसर होना चाहिए |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.आपके कंप्यूटर में कम से कम 512MB की रैम होना अनिवार्य है |

3.आपके कंप्यूटर में कम से कम 5GB तक की हार्ड डिस्क स्टोरेज फ्री होना चाहिए |

4.1024X768  रेजोल्यूशन का VGA केपेबल होना चाहिए |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

उबुन्टु लिनक्स इनस्टॉल करने के स्टेप्स

Ubuntu linux operating system इस प्रकार से इनस्टॉल करे |

1.सॉफ्टवेर डाउनलोड करे

लिनक्स ओएस (Linux os) इनस्टॉल करने के लिए आपको दो सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा, पहला उबुन्टु ओएस सेटअप और दूसरा बूटेबल करने वाला सॉफ्टवेयर, यह दोनों बहुत ही आवश्यक है |

2.पेनड्राइव को बूटेबल बनाना

सबसे पहले आपको एक पेनड्राइव को बूटेबल बनाना होगा, इसके लिए आपको यूनिवर्सल यूएसबी सॉफ्टवेयर को ओपन करना होगा और इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा |

सबसे पहले सॉफ्टवेयर को ओपन करे, इसके बाद I agree पर क्लिक करे, अब आपको Ubuntu सेलेक्ट करना है, इसके बाद browse पर क्लिक करे तथा ubuntu setup को सेलेक्ट करे, अब पेनड्राइव सेलेक्ट करे, इसके बाद क्रिएट पर क्लिक करे, अब Yes पर क्लिक करे |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप में फंक्शन कीज (Function keys)का क्या उपयोग होता है

3.F12 कीज का प्रयोग

जब आपकी पेनड्राइव बूटेबल बन जाये, तब आपको अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप में वह पेनड्राइव लगानी है, इसके बाद आपको अपना सिस्टम रिस्टार्ट कर देना है, आपका सिस्टम जैसे ही स्टार्ट होना शुरू हो आपको F12 कीज को दबाना है, आप जैसे ही कीज को दबाएंगे सिस्टम विंडो बूट मोड में चला जायेगा, आपको यहाँ पर यूएसबी(USB) सेलेक्ट करना है |

4.भाषा का चुनाव

यूएसबी (USB) सेलेक्ट करने के बाद आपको भाषा चुनना है, यहाँ पर आप अंग्रेजी का चुनाव करे, इसके बाद आपको इनस्टॉल उबुन्टू (Install ubuntu) पर क्लिक करना है |

5.कंटिन्यू पर क्लिक करे

अब आपके सामने प्रीपेरिंग का पेज खुल जायेगा आपको वहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे, आपको उन दोनों पर टिक करना है, इसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है |

6.इरेस डिस्क एंड इनस्टॉल उबुन्टू का चुनाव करे

अब आपके सामने इंस्टालेशन टाइप का पेज खुल जायेगा, यहाँ पर आपको इरेस डिस्क एंड इनस्टॉल उबुन्टू (Erase disk and install ubuntu) का ऑप्शन होगा, आपको इसे सेलेक्ट करना है, इसके बाद आपको इनस्टॉल नाउ (Install Now) पर क्लिक करना है |

अब आपको फिरसे कंटिन्यू (Continue) पर क्लिक करना है, इसके बाद लोकेशन चुने और फिर continue पर क्लिक करे, अब आपको कीबोर्ड लेआउट(Keyboard layout) में English Uk चुनना है, इसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है |

7.नाम और पासवर्ड डालना

अब आपके सामने एक बॉक्स आएगा, आपको उसमे अपना नाम यूजर नेम और पासवर्ड डालना है, आप जो भी यूजर नेम और पासवर्ड डाले उसको कही पर नोट कर ले, जिससे की वह आपको याद रहे है, जब आप कंप्यूटर ऑन करेंगे तब आपको इस यूजर नेम और पासवर्ड की आवश्यकता होगी |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?

8.इनस्टॉल होने की प्रतीक्षा करे

आप जैसे यूजर नेम और पासवर्ड की डिटेल डाल कर कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे, आपके सिस्टम में विंडो इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगी, इनस्टॉल होने का प्रोसेस जैसे ही पूरा हो जायेगा आपके सामने रीस्टार्ट (Restart) का आप्शन आ जायेगा, आपको उस पर क्लिक करना है, आपका कम्प्यूटर जब रिस्टार्ट हो जायेगा तो उसमे उबुन्टु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल हो जायेगा |

इस प्रकार से आप अपने सिस्टम में लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग कर सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करनें के विषय में बताया | हमारे द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर आप इसे आसानी से इंस्टाल कर सकते है, यदि  आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने