कंप्यूटर में हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करे ?
हार्ड डिस्क कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है, इसका प्रयोग डेटा स्टोर करने में किया जाता है, हमारे द्वारा जो भी डाटा स्टोर किया जाता है, वह हार्ड डिस्क मे सेव होता है और जब तक हम उसको डिलीट नहीं करते तब तक वह डाटा कंप्यूटर मे सेव रहता है, कम्प्यूटर में डाटा को सुरक्षित तरीके से रखने के लिए कंप्यूटर में हार्ड डिस्क पार्टीशन किया जाता है, पार्टीशन का अर्थ है, कि एक हार्ड डिस्क को कई भागों में विभाजित करना और प्रत्येक भाग को अपना अलग नाम देना | इस पेज पर कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition करने के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?
हार्ड डिस्क क्या है ?
कंप्यूटर या लैपटॉप मे डाटा स्टोर करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है, इसके माध्यम से आप अपना डाटा कंप्यूटर या लैपटॉप मे आसानी से स्टोर कर सकते है और आवश्यकता के अनुसार इसका प्रयोग कर सकते है | यह स्पेस के अनुसार मार्केट में उपलब्ध रहती है |
हार्ड डिस्क पार्टीशन क्या है ?
जब हम बाजार से कोई हार्ड डिस्क खरीदते है, तो वह केवल एक यूनिट होती है, उस हार्ड डिस्क को हम कई भागों में विभाजित करते है, जिससे अलग- अलग डिस्क में डाटा रखा जाता है, इसी विभाजन को हार्ड डिस्क पार्टीशन कहते है |
हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करे ?
1.हार्ड डिस्क पार्टीशन करने के लिए आपको डेस्क टॉप पर माई कंप्यूटर के आइकन पर राईट क्लिक करना होगा फिर Manage पर क्लिक करे, इसके बाद आपको disk Management पर क्लिक करना होगा |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप में फंक्शन कीज (Function keys)का क्या उपयोग होता है
2.अब आपको जिस ड्राइव का पार्टीशन करना है, उस पर राईट क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने shrink Volume का आप्शन आ जायेगा, इस पर क्लिक करे, अब आप से पूछा जाएगा की आप कितने GB का भाग अलग करना चाहते है, 1024mb = 1GB के बराबर होता है, आप अपनी इच्छा के अनुसार 1024 से गुणा करके पार्टीशन सेट कर सकते है, आपको यदि 10GB का पार्टीशन करना है, तो आपको 1024 x 10 = 10240 डालना है |
3.अब आपको अमाउंट में 10240 डालना है और नीचे दिए गए shrink बटन पर क्लिक करना है |
4.क्लिक करते ही प्रोसेस शुरू हो जायेगा, इस प्रोसेस में 1-2 मिनट का समय लगेगा, अब आपको नीचे एक unallocated volume दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है और फिर new simple volume पर क्लिक करे |
5.अब आपके सामने Next का बटन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है, अब आपके सामने जितनी बार next आये आपको क्लिक करते जाना है, अंतिम में Finish पर क्लिक करना है, इस पर क्लिक करने के बाद वह ड्राइव फॉर्मेट होना शुरू हो जाएगी फॉर्मेट के बाद ड्राइव पार्टीशन हो जाएगी | इस प्रकार से आप हार्ड डिस्क पार्टीशन कर सकते है |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?
यहाँ पर हमनें आपको कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition करने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |
ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने