लोको पायलट कैसे बने

लोको पायलट बनने के लिए तैयारी कैसे करे

रेलवे में अनेक पद होते है, जिनमें से एक पद लोको पायलट के नाम से जाना जाता है, लोको पायलट को ट्रेन ड्राईवर भी कहा जाता है, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा समय- समय पर इन पदों पर नियुक्तियां निकाली जाती है, लोको पायलट का पद अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि ट्रेन के संचालन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लोको पायलट पर निर्भर होती है, यदि आप एक लोको पायलट बनना  चाहते है, तो सबसे पहले आपको इसके पाठ्यक्रम के बारें में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है |

आप लोको पायलट कैसे बन सकते हैं, लोको पायलट के लिए शैक्षिक अहर्ता, आपकी आयु तथा शारीरिक मापदंड के साथ-साथ परीक्षा के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार दे रहें है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: लोको पायलट सिलेबस 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: रेलवे में नौकरी कैसे पाएं

लोको पायलट के लिए आवश्यक क्वालीफिकेशन

लोको पायलट बनने हेतु आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, साथ ही आईटीआई का एनसीवीटी अथवा एससीवीटी से प्रमाणित प्रमाण पत्र या डिप्लोमा आवश्यक है, यह डिप्लोमा आईटीआई अथवा       पालीटेक्निक से होना चाहिए ,जो इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक,ऑटोमोबाइल इनमें से किसी भी एक ट्रेड में होना चाहिए, इसके साथ-साथ आपका कॉलेज एआईसीटीई से प्रमाणित होना चाहिए ।

लोको पायलट हेतु आवश्यक आयु सीमा

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 28  वर्ष के मध्य होना चाहिए, तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमनुसार, छूट प्राप्त होती है, जिसके लिए आपको आरक्षित वर्ग का प्रमाण पत्र देना आवश्यक होता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

लोको पायलट हेतु शारीरिक मापदंड

शारीरिक मापदंड के अंतर्गत हाइट से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई नियम नहीं है, परन्तु आपका वजन आपके हाइट के अनुसार होना चाहिए, और सबसे महत्वपूर्ण आपकी आखो में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, आपका विजुअल स्टार कार्ड डिस्टेंस विजन 6/6,6/6  बिना चश्मे के होना आवश्यक  है ।

ये भी पढ़े: भारत में कितने रेलवे जोन, मंडल और कितने रेलवे स्टेशन है

लोको पायलट – सैलरी

सहायक लोको पायलट की बेसिक सैलरी 5200 से 20,000 रुपये होती है, और ग्रेड पे 1900 होता है,इन सभी को मिलकर वेतन के रूप में लगभग 30000 से 32000 रूपये प्राप्त होती है |

सहायक लोको पायलट चयन प्रक्रिया  

वर्तमान में सहायक लोको पायलट की चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित एटिट्यूड टेस्ट होगा, जिसके अंतर्गत कंप्यूटर आधारित परीक्षण दो प्रमुख चरणों में होता हैं, इसमें 250 अंकों के एमसीक्यू टाइप प्रश्न होंगे, अभ्यर्थियों को 2 घंटे और 30 मिनट में परीक्षा पूर्ण करनी होगी, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, 1/3 नकारात्मक अंकन किया जाएगा ।

सेक्शन –ए सेक्शन- बी
निर्धारित समय – 90 मिनट निर्धारित समय – 60 मिनट
प्रश्नों की संख्या – 100 प्रश्नों की संख्या – 75

सेक्शन –ए का पाठ्यक्रम

गणित

संख्या प्रणाली, बोडमास, दशमलव, अंश, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वायर रूट, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप्स और कूटर आदि ।

ये भी पढ़े: रेलवे ग्रुप डी क्या है

आवश्यक टिप्स 

  • एनसीईआरटी से गणित का अध्ययन करें, तथा उदाहरणों और प्रश्नावली को हल करनें का अभ्यास करें
  • आर.एस अग्रवाल, आर.डी शर्मा जैसी पुस्तकों से सवाल हल कर सकते हैं
  • पाठ्यक्रम के अंतर्गत अपने सभी कांसेप्ट को अच्छे से समझनें का प्रयास करें, तथा त्वरित और सटीक गणना करनें का अभ्यास करें

2.सामान्य बुद्धि और तर्क

एनालॉग्स, वर्णक्रमानुसार और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलेगिजम, जुंबलिंग, वेन आरेख, डाटा इंटरप्रिटेशन, और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेने, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, निर्देश, विवरण – तर्क और आकलन आदि ।

आवश्यक टिप्स-

  • प्रत्येक प्रकार के प्रश्न के लिए, शॉर्टकट ट्रिक्स का प्रयोग करनें का प्रयास करे ।
  • प्रत्येक दिन 30-40 सामान्य बुद्धि और तर्क प्रश्न हल करें, तथा उनके समाधान भी देखें, और प्रश्नों को हल करनें के लिए आसान तरीके विकसित करें ।

3.बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग

इस विषय में सम्मिलित किए गए विस्तृत विषय मापन, जन वजन और घनत्व, कार्य शक्ति और ऊर्जा, गति और वेग, गर्मी और तापमान, मूलभूत बिजली, इंजीनियरिंग ड्राइंग (प्रोजेक्शन, दृश्य, ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट्स, लाइन्स, ज्यामितीय आंकड़े, प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व, इकाइयों, लीवर और सरल मशीनें, व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य, पर्यावरण शिक्षा, आईटी साक्षरता आदि ) ।

ये भी पढ़े: रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

4.सामान्य जागरूकता 

विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, , राजनीति, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र और महत्व के किसी भी अन्य विषय में वर्तमान मामले ।

आवश्यक टिप्स-

  • प्रतिदिन न्यूज़ पेपर पढ़ें
  • अपनी स्मरण शक्ति को बेहतर रखनें के उद्देश्य से दैनिक वर्तमान मामलों पर प्रश्नों का अभ्यास करें
  • हर सप्ताह के अंत में, सभी तथ्यों को संशोधित करें, जिन्हें आपने एक सप्ताह में सीखा था
  • समय मिलनें पर दोस्तों के जीके और वर्तमान मामलों पर चर्चा करें

सेक्शन –बी  का पाठ्यक्रम

इस भाग में इंजीनियरिंग डिग्री और डिप्लोमा से सम्बंधित प्रश्न पूछें जायेंगे,अर्थात तकनिकी योग्यता से सम्बंधित पेपर होगा, जिसमें सम्बंधित ट्रेड से प्रश्न पूछें जायेंगे,  इस पेपर के लिए क्वालीफाईग मार्क्स 35 प्रतिशत निर्धारित किये गये है, इसमें किसी भी आरक्षित श्रेणी को किसी प्रकार की छूट नहीं प्राप्त होगी |

Read: TC या TT कैसे बने

लोको पायलट एग्जाम पैटर्न

खंड प्रश्नों की स० अधिकतम अंक
अंकगणित 20 20
तर्क कौशल 10 10
सामान्य जागरूकता 25 25
सामान्य विज्ञान 30 30
तकनीकी योग्यता 30 30
सामान्य बुद्धि 05 05
कुल 120 120

शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जाँच

सभी परीक्षाएं उत्तीर्ण करनें के पश्चात अभ्यर्थी को शैक्षिक प्रपत्रों की जाँच की जाती है, जहां आप के समस्त  शैक्षिक प्रमाण पत्र,   जाति प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, हस्ताक्षर, फोटो आदि की जांच की जाती है ,जांच में उपयुक्त पाए जानें पर आपका चयन निर्धारित कर दिया जाता है |

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे