रेलवे ग्रुप डी में क्या काम करना होता है
भारत में रेलवें भर्ती बोर्ड समय- समय पर विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्तिया की जाती है, रेलवे में कई पद होते है, जिसमें ग्रुप डी एक सहायक का पद है, इस पद पर रहते हुए ग्रुप बी के लोगों की सहायता की जाती है | रेल विभाग में वेतन बहुत ही आकर्षक प्राप्त होता है, जिससे अधिकतर लोग इस विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करते है | रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों को कई प्रकार की विशेष सुविधा प्रदान की जाती है | इन्हीं सुविधाओं के कारण रेलवे की नौकरी को सर्वोत्तम नौकरी माना जाता है | इस पेज पर रेलवे ग्रुप डी की योग्यता, सैलरी, वेतन और कार्य के विषय में आपको विस्तार से जानकारी दे रहे है |
ये भी पढ़े: रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे
ये भी पढ़े: TC या TT कैसे बने
रेलवे ग्रुप डी हेतु योग्यता
रेलवे ग्रुप डी योग्यता इस प्रकार है-
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी को रेलवे ग्रुप डी पद के लिए हाईस्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 31 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए | आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |
ये भी पढ़े: रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे
शारीरिक योग्यता
क्र.सं. | चिकित्सा मानक | सामान्य योग्यता | दृष्टि तीक्ष्णता |
1 | ए-2 | 1 ए-2 शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ
|
दूर दृष्टि: 6/9, 6/9 बिना चश्मा पहने (फोगिंग टेस्ट नहीं)
नजदीक की दृष्टि एसएनः 0.6,0.6 बिना चश्मा तथा उम्मीदवार को रंग दृष्यता, बायनोकुलर दृष्यता, फील्ड ऑफ़ वीजन, रात्रि दृष्यता, मैसोपिक दृष्यता इत्यादि परीक्षण में उत्तीर्ण होना है। |
2 | बी -1 | शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ |
दूर दृष्टि: 6/9, 6/12 चश्मे के साथ अथवा बिना (लैंसों की पावर 4 डी से अधिक न हो) नजदीक की दृष्टि: एसएन: 0.6,0.6 चश्मा के साथ अथवा बिना पढ़ने तथा नजदीकी कार्य करने के लिए अपेक्षित तथा रंग दृष्यता, बायनोकुलर दृष्यता, रात्रि दृष्यता, मैसोपिक दृष्यता इत्यादि परीक्षण में उत्तीर्ण होना है। |
3 | बी-2 | शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ |
दूर की दृष्टि: 6/9, 6/12 चश्मे के साथ अथवा बिना (लैंसों की पावर 4 डी से अधिक न हो) नजदीक की दृष्टि: एसएन: 0.6,0.6 चश्मा के साथ अथवा बिना पढ़ने तथा नजदीकी कार्य करने के लिए अपेक्षित तथा बायनोकुलर दृष्यता इत्यादि के परीक्षण में उत्तीर्ण होना है। |
4 | सी-1 | शारीरिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ |
दूर की दृष्टि: 6/12, 6/18 चश्मे के साथ अथवा बिना नजदीक की दृष्टि: एसएन:0.6,0.6 चश्मे के साथ अथवा बिना पढ़ने तथा नजदीकी कार्य करने के लिए अपेक्षित |
ये भी पढ़े: लोको पायलट कैसे बने
सैलरी
सातवें वेतन आयोग के अनुसार ग्रुप डी के लिए निर्धारित वेतन 18000 रूपए एवं अन्य भत्ते है |
रेलवे ग्रुप डी में कार्य
रेलवे ग्रुप डी में प्रमुख कार्य इस प्रकार से है |
हेल्पर ( मेडिकल )
यह पद ग्रुप डी के अंतर्गत है, रेलवे का स्वयं का एक मेडिकल डिपार्टमेंट होता है, जिसमें सभी प्रकार के उपचार किये जाते है, इस पद पर आपको किसी विकलांग यात्री को उसके गंतव्य अर्थात स्टेशन के बाहर तक छोड़ना होता है, आप को ड्यूटी के दौरान स्टेशन पर ही रहना होता है |
ये भी पढ़े: विभिन्न स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे
हॉस्पिटल अटेंडेंट
यह पद भी ग्रुप डी के अंतर्गत आता है, इसमें किसी घायल यात्री को व्हील चेयर से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाना होता है, घायल अवस्था में आपको अति शीघ्र यात्री को रेलवे अस्पताल में ले जाना होता है |
ग्रुप डी में कई पद आते है जैसे ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV (ट्रैकमैन), गेटमैन, पॉइंट्समैन,हेल्पर, पोर्टर आप को सभी पदों के अनुरूप कार्य करना होता है | मुख्यतः आप को एक सहायक के रूप में कार्य करना होता है | गेट मैन का कार्य ट्रेन आने पर क्रॉसिंग के गेट को बंद करना व खोलना रहता है, ट्रैकमैन के रूप में आपको रेल पटरी का रख रखाव करना होता है |
यहाँ पर हमनें आपको रेलवे ग्रुप डी की योग्यता, सैलरी, वेतन और कार्य के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़े: Reasoning को कैसे बनाये आसान
ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे
ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए