कैसे करे रेलवे टिकट कैंसिल

रेलवे टिकट कैंसिल कैसे करे

भारतीय रेलवे नें यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकट बुकिंग और कैंसिल करने का विकल्प दिया है, जिसका प्रयोग कर आप अपनी यात्रा के लिए सीट आरक्षित कर सकते है, और किसी कारणवश आपकी यात्रा निरस्त होने पर टिकट कैंसिल करके अपना पैसा वापस प्राप्त कर सकते है, इस सुविधा के माध्यम से आप किसी भी काउंटर पर लाइन लगानें की आवश्यकता नहीं है, आप अपना  रेलवे टिकट कैसे कैंसिल कर सकते है ? इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: हिंदी में टाइप कैसे करे

रेलवे टिकट कैंसिल करनें की प्रक्रिया   

पहला स्टेप

सबसे पहले आप अपने मोबाइल या फिर कम्प्यूटर को ऑन करे, उसके बाद आप अपने किसी भी ब्राउजर की सहायता से गूगल खोले या फिर एड्ड्रेस बार पर सीधे ही www.irctc.co.in वेबसाइट डाल दे, इसके उपरांत सर्च की बटन पर क्लिक करे |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

वेबसाइट का पेज खुलने की बाद आपको एक आईआरसीटीसी अकॉउंट बनाना होगा, इसके पश्चात आपको आपका यूजर आईडी और पॉसवर्ड प्राप्त होगा, अब आप इस यूजर आई डी और पासवर्ड का प्रयोग करके टिकट बुक करने की सेवा का लाभ उठा सकते हैं |

दूसरा स्टेप

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सफलता पूर्वक लॉग इन करने की पश्चात् आप अपने टिकट कैंसिल करने के लिए मेंनू बार में ‘My Transactions’ टैब पर जाएं और ‘Booked Ticket History’ ऑप्शन पर क्लिक करें, यहाँ पर आप को आपके द्वारा बुक की सारी टिकटों के बारे संक्षिप्त जानकारी मिलेगी | अब आप उस टिकट का चुनाव करे जिसे आपको कैंसल करना है, उस टिकट को सेलेक्ट करें, इसके बाद आपको  ‘Go For Cancellation’ पर क्लिक करना हैं, जैसे ही आप क्लिक कर देंगे आपके टिकट कैंसल की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी |

ये भी पढ़े: ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

तीसरा स्टेप

अब आपको यदि एक से अधिक लोगो की लिए टिकट बुक किया था और उसमें से केवल दो लोगो की ही टिकट कैंसल करवाना हैं, तो आप उस लिस्ट में उन दो लोगो की नाम को सेलेक्ट करना होगा, इस स्थित में आपको यात्रा जारी रखने के लिए नए टिकट की प्रति साथ में रखना आवश्यक हैं और यदि आप को स्वयं अपना या फिर सभी का टिकट कैंसल करवाना हो, तो सूची में चयन करे और आगे बढ़ जाये |

नियम व शर्तें

ऑनलाइन टिकट कैंसल करने की लिए आपके पास बुकिंग करते समय दिया गया नंबर होना चाहिए, यदि आपके द्वारा बुक किया गया टिकट कन्फर्म हो गया है, तो आप उस टिकट को ट्रैन चलने की चार घंटे पहले तक ही कैंसिल करा सकते है और यदि आपका टिकटआरएसी/वेटलिस्ट में है, तो आप ट्रैन चलने की तीस मिनट पहले तक उसको कैंसल करा सकते है, आपको यात्री का विवरण नाम, आयु, लिंग,बुकिंग स्टेटस, करंट स्टेटस इत्यादि दिखाई देने लगेगा, इस वेबसाइट की माधयम से सभी प्रिविलेज/ड्यूटी पास/पीटीओ/कॉम्पलिमेंट्री पास टिकट को कैंसल कराया जा सकता है |

यहाँ पर हमनें आपको रेलवे टिकट कैंसिल करनें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: TC या TT कैसे बने