हिंदी में टाइप कैसे करे

हिंदी में टाइपिंग कैसे करे 

हम अधिकांशतः कंप्यूटर पर इंग्लिश की-बोर्ड से हिंदी लिखते हुए देखते है, और वर्तमान समय में इसका उपयोग बढ़ता जा रहा है, पूर्व में लोग कंप्यूटर में हिंदी लिखनें के लिए टाइपिंग सीखते थे, परन्तु अब कंप्यूटर पर हिंदी लिखनें के लिए टाइपिंग सीखनें की आवश्यकता नही है, बल्कि इन्टरनेट के माध्यम से कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है, जिनकी सहायता से हम आसानी से हिंदी टाइप कर सकते है, इंग्लिश की बोर्ड से हिंदी में टाइप कैसे करें ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: गूगल में फोटो अपलोड कैसे करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

हिंदी में टाइप करनें के लिए टूल्स

हिंदी में टाइप करनें के लिए विभिन्न प्रकार के टूल्स ऑनलाइन उपलब्ध है, जिनका उपयोग कर हम हिंदी आसानी से लिख सकते है, यह टूल्स इस प्रकार है –

1.Quillpad के माध्यम से

Quillpad ऑनलाइन  हिंदी  टाइपिंग  के लिए सबसे बेहतर टूल्स है, इस टूल्स की सहायता से आप हिन्दी के अतिरिक्त कई अन्य भाषाए जैसे बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, नेपाली, इत्यादि में लिख सकते है,  यदि आप हिंगलिश  में कुछ लिखते है, तो पेस्ट करते ही तुरंत हिंदी में कन्वर्ट कर देगा,जैसे –जैसे आप शब्द लिखते जायेंगे और यह आपको उसका हिन्दी रूप प्रदर्शित कटा जायेगा, यदि आपको कोई वर्ड गलत लग रहा है,  तो आप इसके इंस्टेंट सजेस्टिव वर्ड लिस्ट से चयन कर लिख सकते है |

ये भी पढ़े: दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.गूगल इनपुट टूल्स

इस टूल्स के माध्यम से आप ऑफलाइन अर्थात बिना इन्टरनेट इंग्लिश के अतिरिक्त अन्य भाषाओ में इंग्लिश की-बोर्ड  के माध्यम से लिख सकते है, यह टूल्स  Quillpad की तरह ही कार्य करता है, इस टूल्स के माध्यम से इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओ में लिख सकते है |

ये भी पढ़े: जीमेल पासवर्ड कैसे रिसेट करे ?

3.गूगल ट्रांसलेट या अनुवाद

आप गूगल ट्रांसलेट का प्रयोग कर भी ऑनलाइन हिन्‍दी में टाइप कर सकते हैं, यह बहुत असान है, बस translate.google.co.in पर जाकर आपको कई भाषा विकल्‍प दिखाई देगें, इसमें हिन्‍दी को सलैक्‍ट कर लीजिये और इंग्लिश में कुछ भी टाइप कीजिये जैसे अपको लिखना है “हिंदी” तो यहॉ टाइप कीजिये “Hindi” |

ये भी पढ़े: मोबाइल नेट को कंप्यूटर में कैसे चलाये ?

गूगल इनपुट टूल्स को ऐसे करे इन्स्टाल

स्टेप 1- सबसे पहले गूगल इनपुट टूल को डाउनलोड करे, इसका साइज़ 1MB से भी कम होता है. सबसे पहले हिंदी पर टिक करे और I agree to the Google Terms of Service and Privacy Policy. पर टिक  करे और फिर डाउनलोड  बटन पर क्लिक करे |

स्टेप  2- डाउनलोड  करने के बाद इसको इनस्टॉल  करनें के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन आन कर इसे इनस्टॉल करे क्यूंकि यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन माध्यम से लगभग एक मिनट में इनस्टॉल हो जाएगा |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?

स्टेप  3- भाषा बदलने के लिए राइट  साइड  में नीचे की तरफ Hi & En ऐसा icon दिखाई देगा, आपकी विंडोज के अनुसार यह अलग भी हो सकता है, जब भी आपको अलग-अलग भाषा में लिखने की आवश्यकता पड़े तो आप भाषा पर क्लिक करके अपनी भाषा का चुनाव कर सकते है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps इनस्टॉल कैसे करे ?

यहाँ पर हमनें आपको इंग्लिश की-बोर्ड से हिंदी टाइप करनें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: 12th Arts के‌ बाद किसी भी क्षेत्र में करियर कैसे बनाए

ये भी पढ़े: एमबीए (MBA) कैसे करे ? पूरी जानकारी

ये भी पढ़े: मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा ये कोर्स दे सकते है रोज़गार