12th Arts के‌ बाद किसी भी क्षेत्र में करियर कैसे बनाए

12th Arts के‌ बाद किसी भी क्षेत्र में करियर 

बारवीं का परीक्षा परिणाम आनें के बाद छात्रों के मन में अपनें करियर से सम्बन्धित अनेक प्रश्न उत्पन्न होते है, कि अब वह आगे किस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले, वह किस पाठ्यक्रम के माध्यम से अपना करियर बेहतर बना सकते है |  बारवीं उत्तीर्ण होनें के बाद कला वर्ग में कुछ सीमित क्षेत्र ही हैं, जिसमें छात्र अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं, आज हम आपको इस पेज पर 12th Arts के‌ बाद किस क्षेत्र में करियर बनाने के विषय में जानकारी दे रहे  है |

ये भी पढ़े: लेखपाल कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: फार्मासिस्ट कैसे बने 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

बीए (बैचलर ऑफ आर्ट) के बाद कैरियर

यदि आप बारवीं की परीक्षा कला वर्ग से उत्तीर्ण कर चुके हैं, तो आपको आगे की शिक्षा सुचारू रूप से करने के लिए आपको यह निर्णय लेना होगा की आप किस क्षेत्र के लिए उपयुक्त है | बीए (कला स्नातक) में कई वैकल्पिक विषय जिनको लेकर आप तीन वर्षीय स्नातक कर सकते हैं, बीए में प्रथम वर्ष में तीन विषयो का चुनाव करना होता है, तृतीय वर्ष में तीन विषयों में से किसी एक विषय को छोड़ना होता है, अब आप स्नातक में किस- किस विषय का चुनाव करते  हैं, यह गंभीर बात हैं, क्योंकि यहाँ पर लिया गया गलत निर्णय आपकें करियर की  दशा और दिशा दोनों को निर्धारित करेगा | विषयों का चुनाव करते समय कॉम्बिनेंशन का विशेष ध्यान देने की जरुरत है, उदाहरण के रूप में जैसे –

i).हिंदी के अध्यापक बननें हेतु हिंदी के साथ संस्कृत होना अनिवार्य हैं |

ii).सामाजिक विषय के अध्यापक बननें हेतु, राजनीति शास्त्र, भूगोल,अर्थशास्त्र, इतिहास इन चारों विषयों में से बीए तृतीय वर्ष में किन्हीं दो विषयों का होना अनिवार्य हैं |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

iii).बीपीएड करनें के लिए स्नातक में शारीरिक शिक्षा विषय तीनों वर्षों में होना अनिवार्य हैं |

अधिकांश छात्र बिना कॉम्बिनेंशन के ही विषयों का चुनाव कर लेतें, जो आगें चल कर उनके लिए एक बड़ी समस्या बन जाती हैं, अत: विषयों का चयन ध्यानपूर्वक करना चाहिये |

ये भी पढ़े: वीडियो एडिटिंग में करियर कैसे बनायें

बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेंस एडमिनिस्ट्रेशन)

बारवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनें के बाद यदि आप बिजनेस क्षेत्र में जाना चाहते है, तो आपको बीबीए करना होगा, यह तीन वर्षीय स्नातक डिग्री हैं, इसके लिए कुछ यूनिवर्सिटी या कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम भी लेते है, इसमें सफल होनें के बाद काउंसिलिंग के माध्यम से आपको महाविद्यालय का एलाटमेंट हो जायेगा, जहाँ आप प्रवेश प्राप्त कर सकते है | सरकारी कॉलेज में फ़ीस कम होती है, परन्तु प्राइवेट कॉलेज इस कोर्स के लिए 40 से 60 हजार रु० प्रति सेमेस्टर लेतें हैं, इस कोर्स को सफलता पूर्वक संपन्न करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल जाती हैं |

ये भी पढ़े: अकाउंटिंग और ऑडिटिंग फील्ड में करियर कैसे बनाये

बीएफडी (बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग)

यदि आप फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो यह कोर्स इस क्षेत्र में प्रेवश के लिए उपयुक्त हैं, इसके बाद आपको इस क्षेत्र में स्नाकोत्तर करना पड़ेगा | इस कोर्स के अंतर्गत आपको क्रिएटिव होना पड़ेगा, जिससे आपको किसी भी कपड़े या जूते इत्यादि में नई डिजायन करनी होगी जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करें | प्राइवेट कॉलेज इसकी फीस लगभग प्रति सेमस्टर 60 हजार रु० लेतें हैं, इसको करनें के बाद किसी सीनियर फैशन डिजायनर के साथ कार्य करकें अनुभव प्राप्त कर सकते हैं |

ये भी पढ़े: फैशन डिज़ाइनर (Fashion-Designer) कैसे बनें 

बीएचएम (बैचलर ऑफ होटल मैनेंजमेंट)

यदि आप होटल प्रबंधन के क्षेत्र में जाना चाहतें हैं तो बारवीं के बाद होटल मैनेंजमेंट कोर्स कर सकतें हैं, इसकें उपरांत आप होटल प्रबंधन से सम्बंधित जॉब आसानी से प्राप्त कर सकतें हैं, इसमें फ्रेशर वेतन के रूप में 8 हजार से 15 हजार रुपये तक आसानी से प्राप्त कर सकतें हैं |

ये भी पढ़े: होटल मैनजमेंट में करियर कैसे बनाये

एलएलबी

इस कोर्स के उपरांत आप एक अधिवक्ता कहलायेंगे | इंटर के उपरांत इस पाठ्यक्रम की अवधि पांच वर्ष की होती है,  और स्नातक के बाद इस पाठ्यक्रम की अवधि तीन वर्ष होती है, इस कोर्स को सफलता पूर्वक पूर्ण करनें के बाद आप को बार काउन्सिल में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको राज्य सरकार द्वारा प्रेक्टिस के समय स्टाइपेंट प्रदान किया जायेगा |

ये भी पढ़े: एडवोकेट कैसे बने

बीजेएम (पत्रकारिता में स्नातक)

यदि आप समाज की अच्छाई और बुराई को उजागर कर समाज को नई राह प्रदर्शित करना चाहतें हैं, तो आपके लिए एक पत्रकार का पद बहुत ही उपयुक्त हैं, इसकें लिए आपको  पत्रकारिता में स्नातक करना चाहिए जिसकें उपरांत आप किसी समाचार पत्र या किसी न्यूज चैनल में आप अपनें करियर की शुरुआत कर सकतें हैं , इस पद में आपको अत्यधिक सम्मान प्राप्त होगा और कोई भी सरकारी कर्मचारी आपके प्रश्नों का उत्तर देनें के लिए बाध्य होगा |

ये भी पढ़े: पत्रकार कैसे बने

यहाँ पर हमनें आपको 12th Arts के‌ बाद किस क्षेत्र में करियर बनानें के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे