पीजीडीसीए (PGDCA) कैसे करे?

पीजीडीसीए की पूरी जानकारी (Full Information About PGDCA)

वर्तमान समय में लगभग प्रत्येक स्थान पर कंप्यूटर का ही उपयोग किया जाता है | यदि आप कम्प्यूटर से सम्बंधित कोर्स करते है, तो आपको रोजगार प्राप्त करने में अत्यंत सहायता होगी | कम्प्यूटर से सम्बंधित कोर्स में अगर आप  PGDCA करते है, तो आप इससे जल्दी रोजगार प्राप्त कर सकते है | इस पेज पर पीजीडीसीए कैसे करे, योग्यता, फ़ीस, पाठ्यक्रम और सिलेबस के बारे में जानकारी दी जा रही है |

ये भी पढ़ें: O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: सीसीसी (CCC) कोर्स क्या होता है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

पीजीडीसीए क्या है (What is PGDCA)

पीजीडीसीए कोर्स उन स्नातक छात्रों के लिए बनाया गया है, जो कंप्यूटर एप्लिकेशंस में अपना करियर बनाना चाहते है | इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों को कंप्यूटर एप्लिकेशंस में प्रोफेशनल ज्ञान प्रदान किया जाता है | वर्तमान समय में भारत में पीजीडीसीए कोर्स की अवधि एक वर्ष की है, इसे स्नातक के बाद किया जा सकता है |

ये भी पढ़ें: कम्प्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने

पीजीडीसीए का फुल फॉर्म (PGDCA Full Form)

पीजीडीसीए का फुल फॉर्म POST GRADUATE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION होता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

पीजीडीसीए कैसे करे (How to do PGDCA)

यदि आप पीजीडीसीए कोर्स करना चाहते है, तो आप PGDCA IGNOU, माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकते है | पीजीडीसीए का कोर्स लगभग सभी यूनिवर्सिटी के द्वारा संचालित किया जाता है| आप अपने नजदीकी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रवेश ले सकते है |

ये भी पढ़ें: बी.सी.ए. (BCA) क्या हैं, कैसे एवं कहाँ से करें ?

योग्यता (Qualification)

यदि आप पीजीडीसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते है, तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है, इसके बाद आसानी से पीजीडीसीए पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है |

फ़ीस (Fee)

पीजीडीसीए पाठ्यक्रम की फ़ीस अलग-अलग संस्थान में अलग-अलग रहती है, आप अपने नजदीकी कई कॉलेजों में तुलना करके प्रवेश ले सकते है |

पाठ्यक्रम या सिलेबस (Syllabus)

सभी यूनिवर्सिटी में पीजीडीसीए का पाठ्यक्रम भिन्न हो सकता है| कुछ यूनिवर्सिटी में यह एक सामान भी पाया जाता है, इन सभी यूनिवर्सिटियों में इस कोर्स में यह टॉपिक अवश्य कवर किये जाते है | यह टॉपिक इस प्रकार है-

  • Programming (VB.Net)
  • Information Technology
  • Internet & E-commerce / Web Page Designing
  • Software Development
  • Database Management System
  • Operating System (Windows, DOS)
  • Communication Skills
  • Project Work
  • Fundamentals of Computer
  • MS Office
  • (PC Packages) MS Access
  • Tally

ये भी पढ़ें: Tally (टैली) क्या है ?

यहाँ पर हमनें पीजीडीसीए करनें और  योग्यता, फ़ीस, पाठ्यक्रम तथा  सिलेबस के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़ें: HTML (एचटीएमएल) क्या है?

ये भी पढ़ें: प्रोग्रामिंग (Programming) कैसे सीखे?

ये भी पढ़ें: डिजिटल डिटेक्टिव (Digital Detective) कैसे बनें?