प्रोग्रामिंग (Programming) कैसे सीखे?

प्रोग्रामिंग सीखनें का आसान तरीका (The Easy Way to Learn Programming)

मनुष्य प्रति दिन अपनी कार्य क्षमता में वृद्धि करता जा रहा है| इस कार्य क्षमता में तकनीक अहम् भूमिका है| वर्तमान समय में लगभग सभी कार्य कम्प्यूटर द्वारा किया जाने लगा है| इससे वर्क क़्वालिटी अच्छी होने लगी है, और कार्य करने में समय भी कम लगने लगा है, लेकिन यह सभी कार्य कम्प्यूटर द्वारा एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है| यह सॉफ्टवेयर निर्देशों का एक समूह होता है, जो कि कम्यूटर की भाषा में लिखा जाता है| जिससे कम्प्यूटर उन निर्देशों का पालन कर सके| यह सभी निर्देश एक प्रोग्रामर द्वारा बनाये जाते है| प्रोग्रामर बनने के लिए आपको प्रोग्रामिंग सीखनी होगी तभी आप यह सभी कार्य कर सकते है| इस पेज पर प्रोग्रामिंग सीखने के आसान तरीके के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े: सी लैंग्वेज ( C Programming Language ) कैसे सीखे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: फ्लोचार्ट (flowchart) क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

प्रोग्रामिंग कैसे सीखे (How To Learn Programming)

प्रोग्रामिंग सीखने से पहले आपको यह निर्धारित करना होगा की आप किस प्रकार का कार्य करना चाहते उसी के अनुरूप आपको प्रोग्रामिंग भाषा का चयन करना चाहिए| प्रोग्रामिंग भाषा एक कृत्रिम भाषा होती है, जैसे सी लैंग्वेज, जावा, सी प्लॅस प्लॅस, पीएचपी, पायथन, जावा स्क्रिप्ट, एस क्यू एल इत्यादि| इसके बाद आपको उस लैंग्वेज के बेसिक को समझना होगा|

ये भी पढ़े: Algorithm क्या है, इसके लाभ और हानि

ये भी पढ़े: एंड्राइड एप (Android App) कैसे बनाये ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

प्रोग्रामिंग सीखने का आसान तरीका (The Easiest Way To Learn Programming)

प्रोग्रामिंग सीखने के लिए आपको सबसे पहले सी लैंग्वेज से शुरुआत करनी होगी| यह आपकी बेसिक लैंग्वेज है, इसे सीखने के लिए आपको इसके नियमों को सही से समझना होगा और कंप्यूटर पर छोटे- छोटे प्रोग्राम बनाकर रन करना होगा इसमें सफल होने के बाद आपको बड़े प्रोग्राम को बनाना चाहिए | इसके लिए आप सी लैंग्वेज की बुक या इंटरनेट पर यूट्यूब से सहायता ले सकते है |

सी लैंग्वेज सीखने के बाद आपको अन्य भाषाओं का बेसिक क्लियर हो जायेगा इसके बाद आप किसी भी भाषा को सीख सकते है, जैसे- Java या JavaScript , लैंग्वेज बहुत सी है, आपको जिस क्षेत्र में जाना हो उसी से सम्बंधित लैंग्वेज सीखनी चाहिए| इसके लिए आप किसी कोचिंग से जुड़ सकते है, आप यूट्यूब पर ऑनलाइन कोचिंग भी ले सकते है, इसके अतिरिक्त इंटरनेट पर कई वेबसाइट फ्री में है, जो आपको लैंग्वेज सिखाती है, आपको इन वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना होगा| इसमें आपको लैंग्वेज के रूल को सही से समझना होगा| आप इस प्रकार से प्रोग्रामिंग सीख सकते है|

ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

ये भी पढ़े: प्रोग्रामर कैसे बने

यहाँ पर हमनें आपको प्रोग्रामिंग सीखने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|

ये भी पढ़े: बी.सी.ए. (BCA) क्या हैं, कैसे एवं कहाँ से करें ?

ये भी पढ़े: हैकर कैसे बने – जाने एथिकल हैकिंग के कोर्स

ये भी पढ़े: कम्प्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने