सी लैंग्वेज कैसे सीखे
कंप्यूटर में एक्सपर्ट बनने के लिए आपको सी लैंग्वेज का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है | यह कंप्यूटर की एक भाषा है, जिसके द्वारा हम कंप्यूटर को निर्देश दे सकते है, कंप्यूटर को निर्देश देने के लिए अनेक भाषाओं का उपयोग करते है, जैसे सी लैंग्वेज (C Language) , जावा लैंग्वेज (Java Language) , सी प्लस प्लस (C++) इत्यादि परन्तु इनमें सबसे सरल भाषा सी लैंग्वेज है, यदि आप इसे सीखनें के पश्चात आप आसानी से अन्य भाषाओं को भी सीख सकते है | आप सी लैंग्वेज ( C Programming Language ) कैसे सीख सकते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
ये भी पढ़े: प्रोग्रामर कैसे बने
ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
सी लैंग्वेज क्या है ?
सी लैंग्वेज सीखने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की सी लैंग्वेज है क्या , सी लैंग्वेज एक प्रोग्रामिंग भाषा है, इसकी सहायता से आप एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर का निर्माण कर सकते है |
सी लैंग्वेज सीखने के लाभ
1.सी लैंग्वेज (भाषा) एक हाई लेवल लैंग्वेज है |
2.इसे आसानी से आप सीख सकते है |
3.इस लैंग्वेज को सीखने के बाद आप अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को आसानी से सीख सकते है |
4.सी लैंग्वेज सीखने के बाद आप आप सिस्टम सॉफ्टवेयर या एप्लिकेशन को बना सकते है |
ये भी पढ़े: Algorithm क्या है, इसके लाभ और हानि
सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखे
आप सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इस प्रकार से सीख सकते है |
1.सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना
सी लैंग्वेज को सीखने के लिए आपको बहुत ही अभ्यास करना होगा, अभ्यास करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी | जिसे Turbo C/C++ के नाम से जाना जाता है, यह बिलकुल फ्री सॉफ्टवेयर है, आपको इसे अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना होगा | आप इस सॉफ्टवेयर को इस लिंक https://archive.codeplex.com/?p=turboc से भी डाउनलोड कर सकते है |
ये भी पढ़े: एंड्राइड एप (Android App) कैसे बनाये ?
सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बेसिक
सी लैंग्वेज को सीखने के लिए आपको इसके बेसिक को समझना होगा, तभी आप इसे समझ सकते है | इसके बेसिक्स में सिंटेक्स, हैडर फाइल्स इत्यादि को सही समझना होगा और इसका प्रयोग कहा पर किया जाता है, इसकी सही से जानकारी रखनी होगी आप सॉफ्टवेयर पर इसका जितना अधिक अभ्यास करेंगे आपको यह बेसिक उतनी जल्दी याद हो जायेंगे | जब आप सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके कोई प्रोग्राम बनाते है, प्रोग्राम बनाने के बाद जब आप इसे रन करेंगे तो जहां पर गलती होगी वहां पर एरर शो करेगा | इस तरह से आप एरर समझ कर हटाते जायेंगे, तो आपको सी लैंग्वेज बहुत ही जल्दी आ जाएगी |
ये भी पढ़े: कम्प्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने
Data Types और variable का कांसेप्ट समझना
आपको जब सी लैंग्वेज के बेसिक्स के बारे में जानकारी हो जाएगी, तो उसके बाद आपको सिंटेक्स (Syntax), डेटा टाइप्स (Data Types), वेरिएबल नेम (Variables name) के विषय में जानकारी करनी होगी | आप किसी भी डाटा को कंप्यूटर में ऐसे ही स्टोर नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको डाटा का नाम और उसका टाइप डालना आवश्यक है, इन सभी कांसेप्ट को आपको सही से समझना होगा | आपको जब इसकी जानकारी हो जाएगी तब ही आप किसी प्रोग्राम को बना सकते है |
ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये
Function और Keywords का प्रयोग करना
सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में आपको कीवर्ड्स (Keywords) जैसे printf या scanf क्या है, इसका क्या प्रयोग क्या है, %d , %f , %s क्या है, यह कब प्रयोग किया जाता है, इन सबके कांसेप्ट आपको पहले ही सही से समझ में आना चाहिए, जिससे प्रोग्राम बनाने में आपको कोई परेशानी न हो |
एक छोटा सा प्रोग्राम बनाना
बेसिक कांसेप्ट क्लियर होने के बाद आपको एक छोटा सा प्रोग्राम बनाये, इसके लिए आप इंटरनेट की सहयता ले सकते है, आप अगर कई प्रोग्राम बना लेंगे तो आप जल्दी ही प्रोग्राम बनाने में एक्सपर्ट हो जायेंगे |
ये भी पढ़े: मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के रूप में करियर कैसे बनाये
C language की बुक ख़रीदे
सी लैंग्वेज सीखने के लिए आपको टॉपिक वाइज प्रोग्राम बनाने पड़ेंगे तभी आपको जल्दी सी लैंग्वेज आ सकती है, आप यदि इंटरनेट का प्रयोग करेंगे, तो आप समझ नहीं पाएंगे कि कौन सा टॉपिक पहले सीखे या कौन सा टॉपिक बाद में सीखे बुक में यह सब टॉपिक वाइज दिया रहता है, पहले बुक के सभी प्रोग्राम समाप्त कर ले, उसके बाद इंटरनेट का प्रयोग करे | इस प्रकार से आप जल्दी सी लैंग्वेज सीख सकते है |
ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus
यहाँ पर हमनें आपको सी लैंग्वेज ( C Programming Language ) सीखने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़े: भारत के प्रमुख शोध-संस्थान
ये भी पढ़े: हैकर कैसे बने – जाने एथिकल हैकिंग के कोर्स
ये भी पढ़े: Interesting Facts & Articles in Hindi (बात काम की)