मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के रूप में करियर कैसे बनाये

मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के रूप में करियर 

वर्तमान समय में यदि आप चित्रों के माध्यम से बात करना पसंद करते है, तो यह क्षेत्र आपके लिए उपयुक्त है, आप एक चित्र के माध्यम से अपने हजार शब्दों की बात को लोगों को आसानी से समझा सकते है, इसलिए इस क्षेत्र में छात्र के अंदर चित्रों के माध्यम से संदेशों को व्यक्त करने की रचनात्मक क्षमता होना चाहिए, मल्टीमीडिया डिजाइनिंग में छात्र किसी भी अच्छी न लगने वाली फोटो को अपने कौशल के माध्यम से उस फोटो को सुन्दर बना सकते  है, अधिक वजन लगने वाले व्यक्ति की फोटो को पतले लगने वाले व्यक्ति की फोटो में परिवर्तित कर सकते है, यदि आप भी मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के रूप में करियर बनाना चाहते है, तो हम इस पेज पर आपको इसकी जानकारी विस्तार से दे रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े : सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

मल्टीमीडिया डिज़ाइनर 

मल्टीमीडिया डिज़ाइन एक विशाल क्षेत्र है, इसमें डिज़ाइनर्स रचनात्मक ग्राफिक्स बनाने के अतिरिक्त वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के अनुकूल इंटरफेस बनाने में सक्रिय रहते हैं, इसके द्वारा वेबसाइट पर दर्शकों को उपलब्ध जानकारी को नेविगेट करने में सहायता प्राप्त होती है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

मल्टीमीडिया डिजायनर कई प्रकार के ब्रांडिंग टूल का प्रयोग करता है, जैसे कि लोगो, पोस्टर और वीडियो एडिटिंग में यह करीब से जुड़े होते है, इस क्षेत्र में कार्य काफी तेजी के साथ किया जाता है, आप सब-डोमेंन को उनके कौशल और रूचि के अनुसार चुनाव कर सकते हैं |

योग्यता

मल्टीमीडिया डिज़ाइनर बहुत ही क्रिएटिव व्यक्ति होता है, वह अपने विचारों को मल्टीमीडिया पर चित्रों के रूप में परिवर्तित करते है, आज के इस डिजिटल समय में सभी कुछ सॉफ्टवेयर के माध्यम से बनाया जाता है, इसलिए मल्टीमीडिया डिज़ाइनर को तकनीक की अच्छी समझ होनी चाहिए, तकनीक में प्रयोग होनें वाले सॉफ्टवेयर जैसे एडोब फोटोशॉप, इनडिज़ाइन, कोरल ड्रा इत्यादि की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए, इसके अतिरिक्त उसे टूल्स का रचनामत्क उपयोग करना आना चाहिए |

मल्टीमीडिया डिजाइनर के कार्य

मल्टीमीडिया डिजाइनर को अपने रचनात्मक कौशल के द्वारा अच्छी डिजाइन और सहज ज्ञान से युक्त इंटरफेस बनाने का कार्य दिया जाता है, जो आकर्षक होनें के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए समझने में पर्याप्त रूप से सरल होना चाहिए , एक मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के रूप में डिजाइन के सही रंग, चित्र, पाठ शैली और ले-आउट चुनना आदि तक विस्तृत है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

रोजगार की संभावनाएं

आज के समय में मल्टीमीडिया डिजाइनर के रूप में रोजगार के अवसर में अधिक बढ़ोत्तरी हुयी है, इसमें कॉलेज में एक पोस्टर बनाने, शादी का कार्ड बनाने तथा एक वेबसाइट या मोबाइल ऐप बनाने में मल्टीमीडिया डिजाइनर की आवश्यकता होती है, इसलिए मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के लिए नौकरी की अधिक संभावनाएं है |

वेतन

मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के रूप में आप शुरुआत  में 18000 रुपये से 20000 रुपये तक प्राप्त कर सकते है, यदि आप इस कार्य में अधिक अनुभव रखते है और किसी अच्छी कम्पनी में कार्यरत है, तो आप आसानी से प्रति वर्ष 10 से 12 लाख रुपये भी कमा सकते हैं |

यहाँ पर हमनें आपको मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के रूप में करियर बनाने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े : ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम GIS में कैरियर