कॉमेडियन कैसे बने

कॉमेडियन बनने से सम्बंधित जानकारी

दुनिया में सभी लोगों की अपनी अलग-अलग पसंद  होती हैं, क्योंकि, कुछ लोगों का सपना होता है कि, वह डॉक्टर बने वकील या इंजीनियर बने, लेकिन कुछ लोगों का सपना होता है कि, वह एक बहुत बड़ा कॉमेडियन बने और पूरे देश में कॉमेडियन के रूप में जाना जाए लेकिन, कॉमेडियन बनना भी इतना आसान काम नहीं होता हैं क्योंकि, एक कॉमेडियन बनने के लिए हमे दूसरों के चेहरे पर किसी भी समय हंसी लाने का हुनर होना चाहिए और कुछ ऐसी बातों का ज्ञान भी होना चाहिए, जिसे सुनने के बाद लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाए | इसलिए यदि आप भी एक कॉमेडियन बना चाहते हैं और हर जगह मशहूर होना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको कॉमेडियन कैसे बने, How To Become Stand Up Comedian in Hindi | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है | 

प्रोग्रामर कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

कॉमेडियन क्या होता है

एक कॉमेडियन बनने के लिए लोगों को सबसे पहले अपने अंदर टैलेंट को पहचानना होगा कि, उनके अंदर इतना टैलेंट हैं कि, वो अपने टैलंट से किसी दूसरे के चेहरे पर स्माइल लाने में सफल हो सके| इसलिए जिस व्यक्ति के अंदर दूसरों को हंसाने का टैलेंट होता है, तो वह व्यक्ति थोड़ी और मेहनत करके एक सफल कॉमेडियन बन सकता हैं और किसी बड़े शो में शामिल होकर लोगों को हंसा सकता है और दुनिया में अपना नाम कर सकता है | एक कॉमेडियन व्यक्ति की बहुत कमाई हो जाती हैं | जैसे कपिल शर्मा कॉमेडी के मामले में बहुत ही आगे बढ़ चुका है लोग उसकी कॉमेडी के दीवाने हैं | इसी तरह राजू श्री वास्तव भी के मशहूर कॉमेडियन हैं, जो तुरंत ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है | इसलिए आपको भी इन्ही की तरह एक कॉमेडियन बनना हैं जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

बॉडी बिल्डर (Body Builder) कैसे बनें

कॉमेडियन बनने के लिए कुछ आसान रास्ते

आईने के सामने रियल्सर करें 

यदि आपको बहुत ही अच्छा और काबिल कॉमेडियन बनना है, तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने अंदर के हुनर को जाने | आप अपने हुनर को जानने के लिए अपने घर के आईने के सामने खड़े होकर हर एक दिन रियल्सर करें | यदि आप ऐसे करते हैं, तो आपको यह मालूम हो जाएगा कि, आप  किसी के भी सामने खड़े होकर कॉमेडी कर सकते हैं कि, नहीं, क्योंकि यदि आपको आईने के सामने खड़े होकर लगता हैं कि आप कॉमेडी तो बहुत अच्छी कर लेते हैं और आपकी कॉमेडी देखकर लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाएगी, तो आप एक बड़े कॉमेडियन बन सकते है |

घर के लोगों को हंसाने की कोशिश करें

एक कॉमेडियन बनने के लिए आपके लिए जरूरी हैं कि, आपको कॉमेडी भी करनी आनी चाहिए, जिसके लिए आपको दूसरों के सामने कॉमेडी करनी होती है | इसलिए कॉमेडियन बनने के लिए आप अपने घर के लोगों के सामने कॉमेडी करें और आप उनसे कॉमेडी वाली ऐसी बातें करने की कोशिश करें, कि जिसे सुनकर आपके घर वालों के चेहरे पर हंसी आ जाए और आपकी तारीफ करें | यदि ऐसा हो जाता है, तो आप अपनी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हो सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने

अपने गलियों में छोटे-छोटे शो करें 

एक बेहतरीन कॉमेडियन बनने के लिए आप अपने क्षेत्र की गलियों में कॉमेडी करने के लिए छोट-छोटे शो के कार्यक्रमों का आयोजन करें क्योंकि ऐसा करने से आपको कॉमेडी करने का अभ्यास भी हो जाएगा और आप लोगों के सामने कॉमेडी कर भी सकेंगे | इसके बाद यदि आप अपने क्षेत्र में कॉमेडी के रूप मशहूर हो जाते हैं, तो आप आगे जाकर कहीं भी बड़े शो में शामिल होकर कॉमेडी कर सकते है |

यूट्यूब का रास्ता अपनाये 

यदि आपको एक बड़ा और मशहूर कॉमेडियन बनना है, तो इसके लिए आपको आप मोबाइल अपनी कॉमेडी को सुरक्षित कर लें और फिर उसे यूट्यूब पर डाल दें | इसके बाद देखिये कि, आपकी कॉमेडी कितने लोगों को पसंद आती है और आपको कितने लोग एक सफल कॉमेडियन बताते हैं | यदि यूट्यूब पर अपनी कॉमेडी शेयर करने के बाद आपको रिजल्ट अच्छा मिलता हैं, तो आप समझ लीजिये कि, आप एक सफल बड़े कॉमेडियन बन सकते है और दुनिया में कहीं भी जाकर कॉमेडी शो करके पैसे कमा सकते है |

टिक टॉक (Tik Tok)

शुरूआती दौर में कॉमेडी को टिक टॉक के माध्यम से भी कर सकते है| आज कल इसपर क्रेज बढ़ा हुआ है, आप इस पर छोटे विडियो बनाकर और अपनी फैन फालोविंग बढ़ाकर यहाँ से भी कॉमेडी की शुरुआत कर सकते है | यह प्लेटफार्म भी आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकता है |

न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने

यहाँ पर हमने आपको कॉमेडियन बनने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है | अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल kaiseinhindi.com पर विजिट करते रहे |

बॉलीवुड सिंगर कैसे बने