SSC परीक्षा क्या है SSC Full Form Hindi Me

वर्तमान युग में प्रत्येक छात्र सरकारी जॉब प्राप्त करना चाहते है, ऐसे में एसएससी अर्थात स्टाफ सिलेक्शन  कमीशन जॉब दिलानें वाले संस्थानों में एक महत्वपूर्ण संस्थान है, एसएससी बोर्ड मुख्यत केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है, एसएससी के माध्यम से विभिन्न विभागों के पदों के लिए नियुक्तियां की जाती है, यदि आप भी एसएससी के अंतर्गत आने वाले पदों के माध्यम से अपना कैरियर बनाना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

SSC Full Form in Hindi

एसएससी (SSC OR Staff Selection Commision) को कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जाना जाता है, इसकी स्थापना केंद्र सरकार (Central Government) के अंतर्गत 1977 में हुई थी, एसएससी (SSC) का मुख्य कार्य विभिन्न मंत्रालयों के ग्रुप बी, ग्रुप सी व ग्रुप डी के अंतर्गत आनें वाले पदों पर कर्मचारियों का चयन किया जाता है |

एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों के अनेक पदों पर नियुक्तियां की जाती है, कर्मचारी चयन आयोग का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, जिसके अंतर्गत 7 क्षेत्रीय अर्थात रीज़नल ऑफिस है, जो इलाहाबाद, मुंबई, बंग्लौर,चेन्नई, कोलकाता और गुवाहाटी में स्थित है, एसएससी के माध्यम से नियुक्त किये जानें वाले पद  अत्यंत महत्वपूर्ण होते है, जिसके कारण इस परीक्षा में कम्पटीशन अधिक होता है, ऐसे में एसएससी परीक्षा की अच्छी तैयारी करना आवश्यक है, क्योंकि बेहतर तैयारी से आप परीक्षा को क्रैक कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

SSC में कौन कौन से पोस्ट आते है

एसएससी के माध्यम से केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मन्त्रालय के पदों की भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जो की इस प्रकार है-

1.एसएससी सीजीएल (SSC CGL)

एसएससी सीजीएल का फुल फॉर्म कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन होता है, इस परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए अभ्यर्थी का स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है, एसएससी सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण करनें के पश्चात आवेदक को आयकर अधिकारी, आडिटर, खाद्य विभाग के अधिकारी जैसे पदों पर नियुक्ति किया जाता है |

2.एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)

सीएचएसएल का पूरा नाम कंबाइंड  हायर  सेकेंडरी  लेवल  एग्जामिनेशन होता है, बारहवीं उत्तीर्ण करनें के पश्चात अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है,  इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को विभिन्न विभागों में लोअर डिवीज़न क्लर्क,  अथवा क्लर्क के पद प्राप्त होता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.एसएससी जेई (SSC JE)

जेई को जूनियर इंजीनियर कहा जाता है,  जूनियर इंजीनियर के अंतर्गत विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति की जाती है, इन पदों पर नियुक्तियों हेतु अभ्यर्थी के पास इंजिनयरिंग या डिप्लोमा का होना आवश्यक है |

4.एसएससी जेएचटी (SSC JHT)

जेएचटी का पूरा नाम जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर होता है, इस पद की प्राप्ति हेतु, अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है, इस पद के अंतर्गत आवेदक को इंग्लिश से हिन्दी और हिंदी से इंग्लिश में अनुवाद करना होता है |

5.सीएपीऍफ़  (CAPF)

सीएपीऍफ़ का फुल फॉर्म सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज होता है, इस पद के अंतर्गत केंद्र सरकार के पुलिस बल की नियुक्ति की जाती है |

6.एसएससी स्टेनो (SSC Steno)

इस एसएससी परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी स्टेनोग्राफीसे सम्बंधित पदों पर अपना करियर बना सकते हैं।

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

एसएससी (SSC) परीक्षा हेतु शैक्षिक योग्यता आयु सीमा  

एसएससी परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग विभागों के लिए अलग पद निर्धारित किये गये है, जिसके कारण शैक्षिक योग्यता भी अलग होती है, एसएससी के लिए 10वी से पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा आदि के लिए पद होते है, इसलिए एसएससी के लिए अपनी आयु और शैक्षिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है |

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

परीक्षा हेतु आयु सीमा

एसएससी परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा को 27 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दिया गया है, अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष है, पूर्व में यह आयु सीमा 18-27 वर्ष थी, आरक्षित वर्ग के आवेदको को आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी |  

एसएससी परीक्षा पाठ्यक्रम 

1.सामान्य ज्ञान

इसमें भारत एव उसके पड़ोसी देशो के सम्बन्ध में इतिहास, भूगोल, समसामयिकी, करंट  अफेयर्स , से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं |

2.सामान्य बुद्धिमत्ता (Reasoning)

इस प्रश्नपत्र में अभ्यर्थी का IQ चेक  किया जाता है, इसमें कोडिंग,  डिकोडिंग , रिलेशनशिप , ग्राफ , प्रॉब्लम -सॉल्विंग , वर्ड  मेकिंग  जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं |

3.अंग्रजी (English)

इस प्रश्नपत्र में आवेदक की इंग्लिश नॉलेज को चेक किया जाता हैं,  इसमें एरर फाइंडिंग, मुहावरे, आदि पूछें जाते है |

4.गणित (Maths)

इस प्रश्नपत्र में अनुपात, समानुपात, ब्याज, रेखागणित, ज्यामिति, त्रिकोणमती, लाभ-हानी, औसत, ग्राफ आदि से संबंधित प्रश्न पूछा जाता है |

एसएससी परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्न स०  अधिकतम अंक समयावधि
जनरल इंटेलिजेंस 25 50 2 घंटे

वीएच /ओएच के लिए- 80 मिनट

सामान्यज्ञान और सामान्य जागरूकता 25 25
मात्रात्मक योग्यता (मूल अंकगणित कौशल) 25 25
अंग्रेजी भाषा (मूल ज्ञान) 25 25

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों के चयन हेतु परीक्षा का आयोजन चार चरणों में किया जायेगा,  टायर-1 और टायर-2 ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें वैकल्पिक प्रश्न पूछें जायेंगे,  टायर-3 में लिखित परीक्षा में विस्तृत प्रश्न पूछें जायेगे और टायर-4 कंप्यूटर से संबंधित टेस्ट होगा, टायर-4 कुछ खास जॉब के लिए ही अनिवार्य है, जिसमें टाइपिंग स्किल्स अनिवार्य है,जूनियर स्तर के पदों के लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगा और अंतिम चयन ऑब्जेक्टिव टाइप  लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा, अभ्यर्थी को आवश्यक योग्यता में प्रतिशत अंकों के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा के लिए चुना जाएगा |

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

एसएससी परीक्षा की तैयारी –

1.एसएससी परीक्षा देने से पूर्व एसएससी के फॉर्म कब निकलते है, कहा कैसे फॉर्म अप्लाई करना होता है, इन सभी जानकारी को  अपडेट रखना चाहिए |

2 .इस परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ निर्धारित होती है, इन तिथियों से सम्बंधित जानकरी पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है, क्योकि परीक्षाओं की तिथियों में किसी कारणवश परिवर्तन किया जा सकता है |

3.एसएससी फॉर्म को सही तरीके से भरना आवश्यक है,क्योंकि फार्म गलत होनें पर रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए फॉर्म भरते समय सभी जानकारी और सही तरीके से जांच करना आवश्यक है |

4.किसी कार्य की शुरुआत करते है, तो उसके दो भाग होते है, सफलता या असफलता, ऐसे में यदि आप एसएससी की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके है, पर आपका नाम सफलता की श्रेणी में नही आया है, इससे आपको निराश होनें की आवश्यकता नही है, क्योंकि परीक्षा में लाखो परीक्षार्थी सम्मिलित होते है, परन्तु सफलता कुछ छात्रों को प्राप्त होती है |

5.स्वयं पर विश्वास बनाये रखे, यदि आप स्वयं पर विश्वास करते है, तो आप एसएससी की परीक्षा में अवश्य सफल होंगे |

एसएससी सैलरी चार्ट

 पद   समूह  वेतन
  CGL  समूह बी / सी  51,961
  CHSL  समूह बी / सी  31045
  आशुलिपिक  ग्रुप सी  31,715
  एलडीसी  ग्रुप सी  23,881
  यूडीसी  ग्रुप सी  31045
  10 + 2  ग्रुप सी  23,881
  क्लर्क  ग्रुप सी  23,881
  डीईओ  ग्रुप सी  31045
  बहु कार्यण  ग्रुप सी  21,715
  आयकर निरीक्षक  ग्रुप बी  51,961
  कर सहायक  ग्रुप बी  31045
  सीबीआई निरीक्षक  ग्रुप बी  54401

यहाँ हमने एसएससी के बारे में चर्चा की है। इस जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न हो या इससे संबंधित अन्य जानकारी चाहिए, तो कमेंट बॉक्स में पूछें। आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें इंतजार है।

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त आप ऐसा कर सकते हैं, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, हमारे Facebook पेज को फॉलो करके। पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

Read: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी