Railway जूनियर इंजीनियर (JE) कैसे बने

Railway जूनियर इंजीनियर (JE) 

भारतीय रेलवे में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रतिवर्ष कई पदों पर रिक्तियां प्रकाशित की जाती है, हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर विज्ञापन जारी किया है | यदि आप के पास इंजीनियरिंग से सम्बंधित योग्यता है, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | अगर आपको जूनियर इंजीनियर (JE) के विषय में जानकारी नही है, तो इस पेज पर रेल विभाग में जूनियर इंजीनियर बनने और एक जूनियर इंजीनियर (JE) के रूप में प्राप्त होने वाले वेतन और भत्ते के बारे में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े: रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

ADVERTISEMENT विज्ञापन

रेलवे में जूनियर इंजीनियर (JE) कैसे बने  

रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए अभ्यर्थी को सबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है, जब आप अच्छे अंकों के साथ अपनी संकाय में उत्तीर्ण हो जाते है, तो आप विभाग द्वारा जारी किये गए विज्ञापन के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे |

ये भी पढ़े: भारत में कितने रेलवे जोन, मंडल और कितने रेलवे स्टेशन है

योग्यता (Qualification)

जूनियर इंजीनियर बनने के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री, रासायनिक और धातुकर्म सहायक असिस्टेंट पद के लिए  PGDCA / B.Sc. डिग्री कम्प्यूटर साइंस / BCA / B.Tech (IT) / B.Tech (कम्प्यूटर साइंस) / DOEACC ‘B’ होना अनिवार्य है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: रेलवे में नौकरी कैसे पाएं

वेतन एवं भत्ता (Pay and Allowance)

जूनियर इंजीनियर के रूप में सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे-मैट्रिक्स का लेवल 6 निर्धारित किया गया है | इसके इसके अंतर्गत 35,400 रुपए लगभग के साथ अलाउंसेस प्रदान किया जाता है |

विवरण Class A City Class B City Class C City
बेसिक पे 13,500 13,500 13,500
महंगाई भत्ता
(बेसिक का 125 फीसदी)
16,875 16,875 16,875
हाउस रेंट अलाउंस 4,050 (बेसिक का 30 फीसदी) 2,700 (बेसिक का 20 फीसदी) 1,350 (बेसिक का 10 फीसदी)
अन्य भत्ता (करीब) 4,000 4,000 4,000
सैलरी इन हैंड 38,425 37,075 35,725
डिडक्शन (करीब) 2,000 2,000 2,000
कुल वेतन 36,425 35,075 33,725

ये भी पढ़े: रेलवे ग्रुप डी क्या है

उम्र सीमा (Age Limit)

जूनियर इंजीनियर बनने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 33 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए | आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए नियमानुसार छूट प्रदान की गयी है |

ये भी पढ़े: रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे

परीक्षा शुल्क (Examination fee)

जूनियर इंजीनियर पद के लिए विभाग द्वारा जनरल और ओबीसी के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है | इसके अतिरिक्त SC/ST, महिला, Pwbds के लिए  250 रुपये है |

ये भी पढ़े: One Nation One Exam- क्या है ?

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

भारतीय रेलवे ने जूनियर इंजीनियर के लिए दो स्तरों पर कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया है | प्रथम स्तर में सभी योग्य अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले सकते है | द्वितीय स्तर में प्रथम स्तर में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही परीक्षा में भाग ले सकते है |

जो अभ्यर्थी द्वितीय स्तर में उत्तीर्ण होंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा | इन सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाता है |

ये भी पढ़े: कैसे करे रेलवे टिकट कैंसिल

ये भी पढ़े: लोको पायलट कैसे बने

यहाँ पर हमनें आपको रेल विभाग में जूनियर इंजीनियर के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: आईटीआई के बाद करियर विकल्प, डिप्लोमा | अप्रेंटिस | जॉब

ये भी पढ़े: TC या TT कैसे बने