भारत में कितने रेलवे जोन, मंडल और कितने रेलवे स्टेशन है

भारत में रेलवे जोन, मंडल और रेलवे स्टेशन 

भारत में 1853 को प्रथम ट्रेन का संचालन प्रारम्भ हुआ था | पहली ट्रेन मुंबई से ठाणे के मध्य चलायी गयी थी | भारतीय रेलवे विश्व का दूसरा और एशिया का पहला सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है | सम्पूर्ण भारत में भारतीय रेलवे को जोन में विभाजित किया गया है, प्रत्येक जोन को मंडल में विभाजित किया गया है | प्रत्येक मंडल के लिए रेलवे प्रबंधक (DRM) की न्युक्ति की जाती है, जो क्षेत्र के महाप्रबंधक (GM) को रिपोर्ट करते है | भारत में कितने रेलवे जोन, मंडल और कितने रेलवे स्टेशन है ? इससे सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |

ये भी पढ़े: रेलवे में नौकरी कैसे पाएं

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: लोको पायलट कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

भारत की प्रथम ट्रेन

  • भारत की पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच चलायी गई थी, इस ट्रेन नें कुल 35 किलोमीटर की दूरी तय की थी | इस ट्रेन में कुल 14 डिब्बे थे, और यह भाप के इंजन द्वारा चलायी जाती थी | इस ट्रेन का नाम ब्लैक ब्यूटी था |
  • पूर्वी भारत में पहली ट्रेन वर्ष 1854 में हावड़ा से हुगली के मध्य चलायी गयी थी | उत्तर भारत में 1859 में कानपुर से इलाहबाद के बीच पहली ट्रेन का संचालन किया गया था |
  • भारत की पहली विद्युत ट्रेन 1925 में मुंबई वीटी से कुर्ला के बीच चलायी गयी थी | भारत की स्वतंत्रता के बाद वर्ष 1950 में भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण किया गया |

ये भी पढ़े: रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे ?

भारत में कितने रेलवे जोन ?

भारत में कुल 17 रेलवे जोन है, जो इस प्रकार है-

  • उत्तर रेलवे
  • उत्तर पूर्वी रेलवे या पूर्वोत्तर रेलवे
  • पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
  • पूर्व रेलवे
  • दक्षिण पूर्वी रेलवे
  • दक्षिण मध्य रेलवे
  • दक्षिण रेलवे
  • मध्य रेलवे
  • पश्चिम रेलवे
  • दक्षिण पश्चिम रेलवे
  • उत्तर पश्चिम रेलवे
  • पश्चिम मध्य रेलवे
  • उत्तर मध्य रेलवे
  • दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे
  • पूर्व तटीय रेलवे
  • पूर्वमध्य रेलवे
  • कोलकाता मेट्रो रेलवे

ये भी पढ़े: रेलवे पुलिस कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

भारत में रेलवे मंडल

भारतीय रेलवे में कुल 73 मंडल हैं, जो इस प्रकार है-

क्र०सं० जोन मंडल
1. उत्तर रेलवे दिल्ली

अंबाला

फिरोजपुर

लखनऊ एनआर

मुरादाबाद

2. उत्तर पूर्वी रेलवे या पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर

लखनऊ

वाराणसी

3. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अलीपुर द्वार

कटिहार

लामडिंग

रंगिया

तिनसुकिया

4. पूर्व रेलवे हावड़ा

सियालदाह

आसनसोल

मालदा

5. दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा

चक्रधरपुर

खड़गपुर

राँची

6. दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद

हैदराबाद

गुंटकल

गुंटूर

नांदेड़

विजयवाड़ा

7. दक्षिण रेलवे चेन्नई

मदुरै

पालघाट

तिरुचुरापल्ली

त्रिवेंद्रम

8. मध्य रेलवे मुंबई

भुसावल

पुणे

शोलापुर

नागपुर

9. पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल

वड़ोदरा

रतलाम

अहमदाबाद

राजकोट

भावनगर

10. दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली

बैंगलोर

मैसूर

11. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर

अजमेर

बीकानेर

जोधपुर

12. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर

भोपाल

कोटा

13. उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज (इलाहाबाद)

आगरा

झांसी

14. दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर

रायपुर

नागपुर

15. पूर्व तटीय रेलवे खुर्दा रोड

संबलपुर

विशाखापत्तनम

16. पूर्वमध्य रेलवे दानापुर

धनबाद

दीनदयाल उपाध्याय

समस्तीपुर

सोनपुर

17. कोलकाता मेट्रो रेलवे कोलकाता

ये भी पढ़े: रेलवे ग्रुप डी क्या है

भारत में रेलवे स्टेशन

भारतीय रेलवे में कुल स्टेशनों की संख्या 7,000 और 8,500 के बीच अनुमानित है, यह भारत के लोगों को रोजगार प्रदान करने वाला विश्व का चौथा सबसे बड़ा नियोक्ता है |

यहाँ पर हमनें आपको भारतीय रेलवे के जोन, मंडल तथा रेलवे स्टेशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: Reasoning को कैसे बनाये आसान

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: विभिन्न स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे