Reasoning को कैसे बनाये आसान

रीजनिंग (Reasoning) को कैसे बनाये आसान 

वर्तमान समय में लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में रीजनिंग से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है, रीजनिंग विषय की अच्छी तैयारी करनें के उपरांत आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं, रीजनिंग के कुछ तरीके हैं, जिन्हें अच्छी तरह से समझनें के बाद यह विषय आपके लिए बहुत ही आसान हो जाता है, बहुत से छात्रों की रीजनिंग में अच्छी पकड़ ना होनें के कारण इससे भय लगता हैं, परन्तु किसी भी परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करनें में रीजनिंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, रीजनिंग एक स्कोरिंग विषय के रूप में भी देखा जाता है, यदि सही तरह से प्रयास किया जाये तो रीजनिंग को सरल बनाया जा सकता है, यदि आप रीजनिंग विषय को अपनें लिए सरल बनाना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़ें: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

रीजनिंग को आसान बनानें के तरीके 

हिंदी भाषा में रीजनिंग को तर्कशक्ति कहा जाता है, यदि इसका सही ज्ञान हो जाये, तो आप बहुत ही कम समय में कठिन प्रश्नों को हल कर सकते है, रीजनिंग को सरल बनानें के लिए उस पर फोकस बनानें की अत्यधिक आवश्यकता है | यदि हम किसी विषय पर लगातार फोकस बनाते है, तो वह विषय हमारे लिए आसान बन जाता है और प्रश्नों को हल करनें में और समझनें में लगनें  वाले समय में कमी आती है, इसलिए रीजनिंग पर फोकस बनाना चाहिए |

ये भी पढ़ें: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

रीजनिंग में इंटरेस्ट बढ़ाये

रीजनिंग एक ऐसा विषय है, इसको आप जितना हल करेंगे, आप को इस विषय के प्रति रूचि बढ़ती जाएगी, यदि हम उसे मन लगाकर हल करेंगे तो हमारें अन्दर और रूचि उत्पन्न होगी और इस विषय से बोर नहीं होंगे, आप रीजनिंग को जितना अधिक हल करेंगे यह उतना ही सरल हो जायेगा और एक समय आप इसमें इतनें एक्सपर्ट हो जायेंगे की जैसे ही आप के सामनें प्रश्न आएगा आप उसका उत्तर देख कर ही निकाल लेंगे |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: जब पढनें में मन ना लगे तो क्या करे ?

ट्रिक व फॉर्मूले का प्रयोग

रीजनिंग को हल करनें में कुछ ट्रिक्स और फॉर्मूले का प्रयोग करना चाहिए, जिससे प्रश्न जल्दी हल हो जाता है | यदि आपनें प्रश्नों को हल करनें के लिए कोई ट्रिक बनायीं है, तो आप उसका प्रयोग चार्ट के माध्यम से कर सकते है, जब आप ट्रिक का बार- बार प्रयोग करेंगे तो उस प्रश्न को कुछ सेकेण्ड में हल कर लेंगे, इसलिए प्रश्नों को हल करनें में अधिक से अधिक ट्रिक और फॉर्मूलों का प्रयोग किया जाना चाहिए, जिससे आप के समय की बचत होगी और वही समय का प्रयोग आप किसी दूसरे प्रश्न को हल करनें में कर सकते है |

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

पर ध्यान केंद्रित करना 

रीजनिंग के प्रश्न को हल करनें में हमे अपनें ध्यान को पूरी तरह से उस प्रश्न पर ही केंद्रित करना चाहिए, यदि हमारा पूरा ध्यान प्रश्न पर केंद्रित है, तो हमें उसको हल करनें में ज्यादा समय नही लगेगा और कुछ समय में ही वह हल हो जायेगा | रीजनिंग हल करनें का स्थान बिलकुल शांत होना चाहिए नहीं तो, आपका ध्यान केंद्रित नहीं हो पायेगा, प्रश्न हल करनें के स्थान पर किसी भी प्रकार की शोर-गुल न हो नहीं तो, आप प्रश्न हल करनें का चाहे जितना प्रयास करे, परन्तु आप उसको हल नहीं कर पाएंगे, अंत में आप इस  विषय से दूर होते चले जायेंगे, इसलिए स्थान का चुनाव बहुत ही सोच- समझ कर करे, जिससे जल्दी- जल्दी प्रश्न हल हो और आपका मन भी विषय पर केन्द्रित रहे |

ये भी पढ़ें: कम समय में सही निर्णय कैसे ले

ग्राफ का प्रयोग

रीजनिंग हल करते समय हमे कुछ प्रश्न दिशा से सम्बंधित मिलते है, जिसमे आपको ग्राफ का प्रयोग करना पड़ेगा, यदि इसका अभ्यास अच्छे से कर लिया जाये तो दिशा से सम्बंधित सारे प्रश्न आसानी से हल हो जायेंगे और समय कम लगेगा |

ऊपर दी गई बातो का यदि ध्यान दिया जाये, तो आप इसके माध्यम से आप रीजनिंग को कठिन विषय से सरल विषय में परिवर्तित कर सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको रीजनिंग को आसान बनानें के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: दिमाग तेज़ कैसे करें – ये सबसे आसान उपाय करे

ये भी पढ़ें: शादीशुदा अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे कर सकते है ?

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत