कम समय में सही निर्णय कैसे ले

सही Time पर सही Decision कैसे ले ?

प्रत्येक व्यक्ति की निर्णय लेनें कि क्षमता अलग-अलग होती हैं, प्रत्येक दिन हमें कई कार्य करनें पड़ते हैं, जिसके लिए हमें कई अहम् निर्णय लेनें पड़ते हैं, यदि हमारा निर्णय सही हैं, तो हमारा कार्य प्रभावशाली होगा और हमको उसका लाभ प्राप्त होगा, यदि हमारा निर्णय गलत होगा तो हमको हानि का सामना करना पड़ सकता हैं, यदि आप भी अपनी कम समय में सही निर्णय लेनें कि क्षमता को विकसित करना चाहते हैं, तो हम इस पेज पर आपको इसकी जानकारी उपलब्ध करा रहे है |

ये भी पढ़े: डिग्री और डिप्लोमा में क्या अंतर है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

निर्णय में लाभ और हानि को देखना

कोई भी निर्णय लेनें से पहले हमको उससे सम्बंधित लाभ और हानि की एक सारणी बना लेनी चाहिए, जिसमें बिंदुवार हमको लाभ और हानि का उल्लेख करना चाहिए, इससे आप को यह ज्ञात हो जायेगा की हमें अधिक लाभ होगा या हानि, इस टेबल के माध्यम से आप बहुत अच्छा निर्णय ले पाएंगे |

ये भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले

सही प्लानिंग

निर्णय लेने के पश्चात् उस कार्य के लिए सही से प्लानिंग करनें की आवश्यकता हैं, यदि आप कार्य की सही से प्लानिंग नहीं करेंगे तो, आप एक अच्छा निर्णय लेनें के बाद भी असफल हो जायेंगे और आपको लगेगा की हमनें अच्छा निर्णय नहीं लिया हैं | प्लानिंग ही वह आधार है, जिसके माध्यम से आप एक अच्छे पद तक जा सकते हैं, प्लानिंग करनें के लिए आपको सारी जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप समय पर कार्य ख़त्म कर सके |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कैसे करे अपने दिन की सही शुरुआत

निर्णय लेते समय भावनाओं को ध्यान न दे

कोई भी निर्णय लेते समय भावनाओं को नजर अंदाज करना चाहिए, यदि आपनें भावनाओं पर अधिक ध्यान दिया तो,आप एक अच्छा निर्णय नहीं ले पाएंगे और उस एक गलत निर्णय के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं, जिससे आपको मान-सम्मान और धन की भारी हानि हो सकती हैं |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

प्रेशर में निर्णय न ले

यदि आपको सही निर्णय लेना है, तो उसमें किसी भी प्रकार का बाहरी दबाव नहीं होना चाहिए, निर्णय में आपकी रूचि का समावेश अवश्य होना चाहिए, रूचि न होनें की स्थिति में आप वह कार्य सही से नहीं कर पाएंगे और आपका समय और पैसा दोनो बेकार हो जायेगा | जब आप अपनी इच्छा के अनुसार कार्य करते है, तो उसे करते समय न आपको थकान होती हैं और न ही आपको आलस्य आता है, इससे आप अपनी क्षमता से अधिक कार्य करनें लगते हैं और आप की सफलता निश्चित हो जाती है | जब आप अपनी इच्छा के अनुसार कार्य करेंगे तो आप सदैव खुश रहेंगे |

ये भी पढ़े: जब पढनें में मन ना लगे तो क्या करे ?

समय का ध्यान रखे

कोई भी निर्णय लेते समय जल्दबाजी न करे और न ही अधिक समय ले, जिस प्रकार का आपको निर्णय लेना है उसके लिए पर्याप्त समय देना चाहिए, यदि कोई बहुत ही बड़ा निर्णय लेना है, तो उसके लिए उचित समय देना चाहिए और कोई छोटा निर्णय है, तो उसके लिए कम समय भी ठीक है |

यहाँ पर हमनें आपको कम समय में सही निर्णय लेने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ये भी पढ़े: एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे ?

ये भी पढ़े: मर्चेंट नेवी में कैसे जाए

ये भी पढ़े: 12th Arts के‌ बाद किसी भी क्षेत्र में करियर कैसे बनाए