12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

बारहवीं की पढ़ाई समाप्त करनें के पश्चात अधिकांश छात्रों के सामनें यह समस्या आती है, कि वह आगे क्या करें ?, किस फील्ड में करियर बनाएं ?, कौन-सा कोर्स करियर के लिए है बेहतर ?, छात्रो को दसवीं तक एक जैसे सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है | छात्र बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करनें के पश्चात, अपने विषय के अनुसार, आगे के विषयों के बारें में सोचना चाहिए, ताकि आपको पढने में आसानी हो |

यदि आप आर्ट्स के छात्र है, तो आपको आर्ट्स के अनुसार आगे की पढाई करनी चाहिए या फिर कॉमर्स के छात्र  है, तो आपको कॉमर्स के अनुसार कॉलेज में विषयों का चयन करना होगा, यदि  आपने बारहवीं में साइंस लिया तो आपको, इंजीनियरिंग या डॉक्टर बननें हेतु उसके अनुसार विषय चुनना चाहिए | बारहवीं उत्तीर्ण करनें के पश्चात आप, आपको एक सही विकल्प का चयन करनें से सम्बंधित जानकारी इस पेज पर विस्तार से दे रहें है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: Career In Law After 12th-Graduation

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: पर्यटन क्षेत्र में करियर कैसे बनाये ?

बारहवी में साइंस के बाद क्या करें

1.बीटेक (B.Tech)

साइंस से बारहवीं  उत्तीर्ण करनें के पश्चात, कंप्यूटर इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, या सिविल इंजीनियर बनना चाहते है, तो आप बीटेक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा,  या आप डायरेक्ट भी कर सकते है |

ये भी पढ़े: बीटेक (B.Tech) कैसे करे – योग्यता, फीस

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.पीएमटी (PMT)

यदि आप बायोलॉजी से है, और डॉक्टर बनना चाहते है, तो इसके लिए आप पीएमटी अर्थात  प्री मेडिकल टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है और एंट्रेंस एग्जाम पास करनें के पश्चात डॉक्टर की पढाई कर सकते है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने

B.SC)

यदि आप साइंस में आगे की पढाई करना चाहते है,अर्थात आप साइंस में ग्रेजुएशन करना चाहते है, तो इसके लिए आप बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC) के लिए अप्लाई कर सकते है |

4.नेशनल डिफेन्स सर्विस (NDA)

यदि आप बारहवीं के बाद NDA करना चाहते है तो आप कर सकते इससे आप नेवी, आर्मी फोर्सेज, एयर फ़ोर्स जैसी सर्विस में अपना आवेदन दे सकते है, आपके लिए यह एक बेहतर आप्शन है |

ये भी पढ़े: भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन करे ?

बारहवी में कामर्स के बाद क्या करें

यदि आपने बारहवीं  परीक्षा में कॉमर्स लिया है, करियर बनानें के लिए कॉमर्स एक बेहतर विकल्प है, इस क्षेत्र में करियर बनानें के लिए आपके पास अनेक विकल्प है, इस सब्जेक्ट को पढनें के बाद, आप बैंकिंग , एकाउंटेंट्स , सीए या फिर बीकॉम जैसे कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है

B.COM)

अपनी इच्छानुसार, यदि आप कॉमर्स की पढ़ाई और आगे तक पढ़ना चाहते है, तो इसके लिए आप किसी भी कॉलेज में B.COM के लिए आवेदन कर सकते है, इसका पाठ्यक्रम तीन वर्ष का होता है, ग्रेजुएट होनें के पश्चात आप बैंक अथवा एक अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते है

BBI)

कॉमर्स की पढाई करनें के बाद आप बैचलर ऑफ़ कॉमर्स इन बैंकिंग एंड इंश्योरेंस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है, इसमें आपको बैंकिंग और इंश्योरेंस के बारें में पढ़ाया जाता है, जिससे आप बैंक में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते है |

CA)

आप कॉमर्स में चार्टेड अकाउंटेंट कर के सीए बन सकते है,इस कोर्स को करनें के पश्चात आप अपनें करियर को बेहतर बना सकते है, और एक काफी अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते है |

ये भी पढ़े: अकाउंटिंग और ऑडिटिंग फील्ड में करियर कैसे बनाये

BBA)

यदि आपको बिजिनेस में रूचि है, और आप बिजिनेस करना चाहते है, तो यह विकल्प आके लिए सबसे बेहतर विकल्प है

BMS)

बारहवीं के बाद यह विकल्प काफी बेहतर है, क्योंकि इस कोर्स को पूरा करनें के बाद आपको बड़ी-बड़ी  कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, और एक अच्छा करियर बना सकते है |

ये भी पढ़े: मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के रूप में करियर कैसे बनाये

बारहवी में आर्ट्स के बाद क्या करें

बारहवीं मे आर्ट्स विषय से उत्तीर्ण होनें के पश्चात, आपके पास अनेक विकल्प उपलब्ध है,  जिससे आप अपना करियर बना सकते है |

बेचलर ऑफ़ आर्ट्स (BA)  

यदि आप आर्ट्स में और आगे पढना चाहते है, तो आप कॉलेज में BA अर्थात बैचलर ऑफ़ आर्ट्स में अपना ग्रेजुएशन पूरा कर सकते है, इसके बाद आप किसी भी अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते है

2.मास कम्युनिकेशन एंड जौर्नालिस्ट

बारहवीं के बाद आप मास कम्युनिकेशन या जौर्नालिस्ट का कोर्स कर सकते है,क्योंकि एक बेहतर जॉब के लिए यह एक अच्छा विकल्प है |

ये भी पढ़े: एडवोकेट कैसे बने 

3.एलएलबी (Law)

बारहवीं उत्तीर्ण करनें के पश्चात, आप एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर सकते है,जिसके पश्चात आप एक वकील अर्थात ऐडवोकेट बन सकते है |

4.बेचलर ऑफ़ सोशल वर्क (BSW)

यदि आपकी रूचि सोशल वर्क में है, तो आप इस पाठ्यक्रम से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर सकते है |

5.सरकारी नौकरी

अगर आपको 12th के बाद आगे नहीं पढ़ना चाहते है, और आप सरकारी नौकरी करना चाहते है,तो बारहवीं के बाद एसएससी एग्जाम की तैयारी कर सकते है, जिसके माध्यम से आप एक सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

बारहवीं के बाद कैरियर कैसे बनाये

बारहवीं उत्तीर्ण करनें के पश्चात आपके लिए ऐसे पाठ्यक्रम उपलब्ध है, जिनकी सहायता से आप अपना करियर बेहतर बना सकते है |

1.टूरिज्म  कोर्स

यदि आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करना पसंद है, तो आपके लिए यह कोर्स सबसे उत्तम है | इस कोर्स को करनें के पश्चात, आपको पैसे कमानें के साथ-साथ यात्रा करनें का अवसर प्राप्त होगा,  देश में अनेक शिक्षण संस्थानों में यह पाठ्यक्रम उपलब्ध है, जिसे आप आसानी से कर सकते है |

ये भी पढ़े: पर्यटन क्षेत्र में करियर कैसे बनाये ?

2.इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेस

यदि आप इंजीनियर बनना चाहते है, परन्तु किसी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल रहा है, तो आप इंजीनियरिंग का डिप्लोमा भी कर सकते हैं,  आप पॉलिटेक्नीक डिप्लोमा करके इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अच्छा पैसा अर्जित कर सकते हैं ।

3.होटल मैनेजमेंट

होटल मैनेजमेंट कोर्स एक अच्छा विकल्प है, और आजकल युवाओं में यह काफी प्रचलित हो रहा है, बारहवीं के बाद इस कोर्स को करनें के पश्चात, आप देश और विदेशों के होटलों में नौकरी कर सकते हैं, और अच्छा पैसा अर्जित कर सकते हैं ।

ये भी पढ़े: होटल मैनजमेंट में करियर कैसे बनाये

4.एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया

एनिमेशन और मल्टीमीडिया में कोर्स करके आप काम सीख सकते हैं, जिसकी सहायता से आप लाखों रुपये प्राप्त कर सकते हैं । करियर के दृष्टिकोण से यह एक बेहतर विकल्प है ।

ये भी पढ़े: मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के रूप में करियर कैसे बनाये

5.अन्य कोर्स

इन पाठ्यक्रमो के अतिरिक्त, आप कम्प्यूटर से सम्बंधित कोर्स जैसे-  अकाउंटिंग कोर्स, इंटीनियर डिजाइनिंग, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, जिम इंस्ट्रक्टर, फूड मैनेजमेंट आदि कोर्स भी कर सकते हैं,  यह ऐसे कोर्स है, इस कोर्स के माध्यम से आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं ।

यहाँ आपको हमनें बारहवीं के बाद करियर बनानें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

ये भी पढ़े: साइबर लॉ में करियर कैसे बनाये

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: स्टेनोग्राफर कैसे बने

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) क्या है