बीटेक (B.Tech) कैसे करे – योग्यता, फीस

बीटेक (B.Tech) कैसे करे 

किसी भी छात्र की बेहतर पढ़ाई उसके उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है, जिससे वह सफलता की उचाईयों तक आसानी से पहुँच जाते है, 10वी पास करने के बाद से ही हमे अपने करियर के विषय में लोग या परिवार के सदस्य जानकारी देते है, हम उसी हिसाब से अपने विषय का चयन करते है और आगे की तैयारी शुरू कर देते है, यदि आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के लिए बीटेक करने का विचार कर रहे है, इस पेज पर बीटेक (B.Tech) करने के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है |

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

ADVERTISEMENT विज्ञापन

  बीटेक (B.Tech) क्या है ?

12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत आपको इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए आपको बीटेक करना अनिवार्य है  | यह चार वर्षीय कोर्स है, जिसे बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग कहा जाता है, यह कई संकाय में विभाजित है, आप अपनी इच्छा के अनुसार इसमें प्रवेश ले सकते है | प्रवेश प्राप्त करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होगा, जिसमे प्राप्त अंको के आधार पर काउंसिलिंग के द्वारा आपको कॉलेज का एलॉटमेंट कर दिया जायेगा | इसको सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के उपरांत आप को इंजीनिरिंग की डिग्री प्रदान की जाएगी, जिसके आधार पर आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

योग्यता (Eligibility)

बी टेक में प्रवेश के लिए आपको फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ आपको 12 वीं  की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी | बी टेक की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आपके 12 वीं में अंक 60% अंक होने चाहिए, ताकि आप एक अच्छा कॉलेज प्राप्त कर सके |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

फीस (Fees)

सरकारी कॉलेज में बीटेक की फीस 80 हजार रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की गयी है, इसमें एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस, प्रयोगात्मक शुल्क समेत अन्य सभी मद सम्मिलित हैं | प्राइवेट कॉलेज की फीस एक से दो लाख रूपये प्रति वर्ष होती है, यह शिक्षण संस्थान पर निर्भर करती है

ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

बी.टेक के प्रसिद्ध कोर्स (Course)

  • बी.टेक इन सिविल इंजीनियरिंग
  • बी.टेक इन बी टेक & एएमपी इंजीनियरिंग (सीएसई)
  • बी.टेक इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • बी.टेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • बी.टेक इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी)
  • इंजीनियरिंग के बाद सरकारी नौकरी

सरकारी संगठनों में इंजीनियर, असिस्‍टेंट इंजीनियर, ट्रेनी असिस्‍टेंट इंजीनियर, वर्क इंजीनियर, डिप्‍लोमा ट्रेनी, साइट सुपरवाइजर, मैनेजर, असिस्‍टेंट एनालिस्‍ट, इंटेलिजेंस ऑफिसर सहित अन्य कई पदों के लिए अधिसूचना समय-समय पर जारी होती है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है |

ये भी पढ़े: One Nation One Exam- क्या है ? 

सरकारी नौकरी प्रदान करने वाले संस्थान

  • बीपीएससी
  • गुजरात मेट्रो रेल
  • इरकॉन
  • वेस्‍ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन
  • आईआईटी जोधपुर
  • राष्ट्रीय एल्युमिनियम कंपनी इंजीनियर्स
  • मेघालय पब्लिक सर्विस कमीशन
  • वाप्‍कोस
  • एपट्रान्‍स्‍को
  • एमएनएनआईटी
  • बीआरबीसीएल
  • नॉर्दर्न कोलफील्ड्स

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

बी.टेक के लिए प्रमुख संस्थान

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, मद्रास (चेन्नई, तमिलनाडु)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, बॉम्बे (मुंबई, महाराष्ट्र)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, खड़गपुर (खड़गपुर, पश्चिम बंगाल)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, दिल्ली (नई दिल्ली)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, कानपुर (उत्तर प्रदेश)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, रुड़की (उत्तराखंड)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, हैदराबाद
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, गांधीनगर (अहमदाबाद, गुजरात)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, रोपड़-रूपनगर (पंजाब)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, पटना (बिहार)

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

यहाँ पर हमनें आपको बीटेक के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

ये भी पढ़े: मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा ये कोर्स दे सकते है रोज़गार