Math को कैसे बनाये आसान

Math को आसान बनानें की ट्रिक्स   

रोजगार प्राप्त करने में गणित विषय बहुत ही सहायक होता है, लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित विषय के प्रश्नों का समावेश होता है, इसलिए यह विषय बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है, जिसकी तैयारी आप निरंतर अभ्यास के माध्यम से कर सकते है, गणित हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है, जिसका प्रयोग हम प्रतिदिन करते है, इसलिए इसकी जानकारी हमको अच्छे से होनी चाहिए, यह विषय हमे अभियांत्रिकी, विज्ञान, व्यापार, और प्रौद्योगिकी के विभिन्न प्रकार की शाखाओं में अत्याधुनिक विकास करनें में सक्षम बनाता है, Math को कैसे बनाये आसान ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: दिमाग तेज़ कैसे करें – ये सबसे आसान उपाय करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

ADVERTISEMENT विज्ञापन

विषय के आधार को मजबूत करना

छात्रों को गणित विषय को समझने में थोड़ी कठिनाई होती है, क्योंकि उन्हें इस विषय की बेसिक जानकारी नहीं होती है और इसी वजह से उन्हें यह विषय बहुत ही परेशानी उत्पन्न करता है, जिसके कारण वह इससे दूर भागने लगते है, गणित के प्रश्नों को हल करते समय उनको रटने का प्रयास नहीं करना चाहिए, उन प्रश्नों समझने का प्रयास करना चाहिए, आप उसी तरह के दस से बारह प्रश्नों को हल कर लेना चाहिए, जिससे आपको उस प्रकार के प्रश्नों की अच्छी समझ हो जाएगी, परीक्षा के समय यदि उसी तरह का प्रश्न आ जाता है, तो आप उसे कुछ ही समय में हल कर सकते है, इसलिए रटना नहीं चाहिए, क्योंकि यह विषय केवल समझ और अभ्यास के माध्यम से ही हमको आ सकता है, और इसका कोई भी मार्ग नहीं है |

ये भी पढ़े: जब पढ़ने बैठे और दिमाग इधर -उधर जाए तो कैसे handel करे

स्वयं अध्ययन करने का प्रयास करे

इस विषय की अच्छी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इसे स्वयं पढ़ना पड़ेगा, जब तक आप स्वयं प्रयास नहीं करेंगे, तब तक कोई शिक्षक भी आपको सही से गणित विषय नहीं समझा पायेगा, इसलिए आप इसके प्रश्नों को स्वयं हल करने का प्रयास करे, जब आपके बिलकुल भी समझ में न आये तो आप कोचिंग की सहायता  ले सकते है, कोचिंग में जो भी पाठ पढ़ाया जाना हो, उस पाठ को आप घर से पहले से पढ़ कर जाये और उन सभी प्रश्नों को हल करे, हल करते समय जो भी प्रश्न आपको न आ रहा हो, उसको नोट बुक में लिख ले और दूसरे दिन कक्षा में उस प्रश्न को भली- भांति समझने का प्रयास करे, यदि समझ में न आये तो आप अपने शिक्षक से दोबारा पूछ ले, पूछने में कभी संकोच न करे अन्यथा आप को कभी वह प्रश्न नहीं आ पायेगा |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: Reasoning को कैसे बनाये आसान

अभ्यास करना

यह विषय मुख्य रूप से अभ्यास पर आधारित है, इसमें जितना अधिक आप अभ्यास करेंगे आपके लिए यह विषय उतना ही सरल होता चला जायेगा, यदि आप प्रश्नों का अभ्यास नहीं करेंगे, तो आपको आते हुए प्रश्न भी सही समय पर हल नहीं कर पाएंगे, इसलिए इसका प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए, इस विषय को कम से कम तीन घंटे का समय प्रतिदिन देना चाहिए, जिससे आप की स्पीड बढ़ जाएगी और इसका परिणाम आपको परीक्षा में अच्छा मिलेगा और आप अच्छे नम्बरों से परीक्षा उत्तीर्ण होंगे |

ये भी पढ़े: अपने आप को Positive कैसे करे

गुणा तालिकाओं को याद रखना

आपको गुणा तालिकाओं को याद रखना बहुत ही जरुरी है, इसके माध्यम से आप गणित के प्रश्नों को हल करने में बहुत ही सहायता मिलेगी, आपको कम से कम 20 तक की गुणा तालिकाएं याद रखना अनिवार्य है, इसके बाद आप 20 तक वर्गमूल की तालिका को याद करना जरुरी है, इनको याद करने से हमे प्रश्नों को हल करने में समय कम लगेगा, इससे सम्बंधित प्रश्न गुणन, विभाजन, वर्ग, वर्गमूल, एलसीएम, एचसीएफ इत्यादि में बहुत ही सहायता मिलेगी |

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

यहाँ पर हमनें आपको Math को आसान बनाने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: कैसे बने Ideal Student 

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: कैसे करे अपने दिन की सही शुरुआत

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे