सफलता के लिए जरुरी है Focus

सफलता के लिए क्यों जरुरी है – Focus

प्रत्येक व्यक्ति सफल होना चाहता है, परन्तु आजकल के प्रतियोगी समय में सफल होना आसान नहीं हैं, उसके लिए आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उस क्षेत्र में आपका फोकस कितना है, अथार्त आप अपनें लक्ष्य के प्रति कितने समर्पित हैं ? किसी भी कार्य को आप जितनी एकाग्रता से करेंगे वह कार्य आपके लिए उतना ही सरल हो जायेगा | किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपकी अन्दर से रूचि होनी चाहिए, न कि किसी का दबाव होना चाहिए , इसलिए एकाग्रता या फोकस को समझना बहुत आवश्यक है, सफलता के लिए Focus क्यों जरुरी है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

फोकस का अर्थ

फोकस का हिंदी में शाब्दिक अर्थ एकाग्रता होता हैं, एकाग्रता में किसी कार्य पर बिलकुल ध्यान से कार्य करना होता हैं, आप इस बात को इस प्रकार से समझ सकते हैं, कि यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप को पता है, कि इस परीक्षा का पाठ्यक्रम निर्धारित हैं, इसके बाद भी आप उस पाठ्यक्रम में कुछ हिस्से की तैयारी नहीं करते है, या फिर नहीं कर पाते हैं और परीक्षा में उसी हिस्से से प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनको आप हल करने में असमर्थ होते है और आप परीक्षा में फेल हो जाते है, आपने परीक्षा पर अधिक फोकस नहीं किया जिस कारण आप फेल हो गए |

ये भी पढ़े: जब पढनें में मन ना लगे तो क्या करे ?

आपके लिए सबसे आवश्यक क्या हैं ?

सर्वप्रथम आपको यह निश्चित करना होगा, कि आपके लिए सबसे जरुरी क्या हैं, इसको निर्धारित करनें में शायद आपको कुछ समय अवश्य लगें, इसके लिए आप एक लिस्ट बनाये, उस लिस्ट में आप अपनी प्राथमिकता के अनुसार उन सभी लक्ष्यों का चयन करे, इस कार्य में आप को कुछ ही समय लगेगा, लेकिन उसके बाद आपका सबसे आवश्यक लक्ष्य निर्धारित हो जायेगा | अब आप उस लक्ष्य को कितनी तत्परता के साथ प्राप्त करना चाहते हैं,  यह आप को निर्धारित करना हैं, अब आप उस लक्ष्य को प्राप्त करनें हेतु योजना का निर्माण करे |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे ?

फोकस  क्या करता  है  ?

फोकस को आप इस तरह से समझ सकते है, कि जब हम बचपन में लेंस का प्रयोग किया करते थे, उस समय क्या क्रिया होती थी ?  जिससें कागज जलनें लगता था, इस क्रिया को समझने का प्रयास करते है, सूर्य से प्राप्त किरणें सब इधर-उधर होती है और लेंस उन किरणों को एकत्र करके एक ही बिंदु से निष्काषित करता है, जिसके फलस्वरूप सभी किरणों की क्षमता में अत्यधिक वृद्धि होती हैं, जिसके कारण कागज जलनें लगता है, इसी प्रकार यदि हम अपनें लक्ष्य को प्राप्त करनें में अपनी सम्पूर्ण क्षमता का प्रयोग करे तो हमको सफलता अवश्य प्राप्त होगी |

ये भी पढ़े: दिमाग तेज़ कैसे करे – ये सबसे आसान उपाय करे 

फोकस सभी लक्ष्यों को संभव बनाता हैं, यदि लक्ष्य पर आपका फोकस रहेगा, तो लक्ष्य के मार्ग में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान स्वयं ही निकल आएगा, लक्ष्य को प्राप्त करनें में थोड़ी परेशानी जरुर हो सकती हैं, परन्तु सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी | फोकस आपको केवल यह नहीं बताता हैं, कि क्या करना हैं, बल्कि यह भी बताता हैं, कि क्या नहीं करना हैं, जिससे आप व्यर्थ के कार्यो से बच सकेंगे |

ये भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले 

फोकस रहना

किसी भी लक्ष्य पर फोकस रहना आसान नहीं होता हैं, इसकी हमको आदत बनानी पड़ती है, और हमको मोटिवेशन की जरुरत होती हैं | मोटिवेशन के द्वारा हम अपनें लक्ष्य पर दोबारा फोकस कर पाते हैं, इसके लिए लक्ष्य को आप कुछ छोटे –छोटे हिस्सों में विभाजित कर सकते हैं, जिसके माध्यम से आप उस बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकतें हैं, सबसे जरुरी बात हैं, कि आप उस लक्ष्य पर कितनी देर तक फोकस रख पाते हैं, उस समय को कही पर नोट कर ले, अब कोई मोटिवेशन वीडियो या स्पीच सुननें के बाद दोबारा आप कितनें समय के लिए आप फोकस कर पाते हैं, अब आप पिछले समय से तुलना करके देख सकते हैं, इसी प्रकार यदि आप अधिक समय तक फोकस रख पाते हैं, तो आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी |

ये भी पढ़े: जब पढ़ने बैठे और दिमाग इधर -उधर जाए तो कैसे handel करे

1.“उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये |

                                                                                                        स्वामी विवेकानंद |

2.“ज़िन्दगी में हम जो चाहते हैं उसके ना मिलनें की एक ही वजह है- हमारा उन कारणों के बारे में सोचना कि हम वो चीजें क्यों नहीं पा सकते” |

                                                                                                        टोनी रोब्बिन्स |

3.“हर चीज का सृजन दो बार होता है, पहली बार दिमाग में दूसरी बार वास्तविकता में” |

                                                                                                        Anonymous |

4.“एक लक्ष्य एक समय सीमा के साथ देखा गया एक सपना है” |

                                                                                                        नेंपोलीयन  हिल |

ये भी पढ़े: किताब पढ़नें के ये हैं 8 ज़बरदस्त फायदे

यहाँ पर हमनें आपको सफलता के लिए जरुरी है Focus के विषय में बताया हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा ये कोर्स दे सकते है रोज़गार

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत