एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे ?

परीक्षा में टॉप करने के लिए कैसे करे पढ़ाई ?

 जीवन में सफलता सिर्फ पढ़ाई में परिश्रम करने से ही प्राप्त की जा सकती है | यदि आपने अपने विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई अच्छी तरह से की है, तो आपका भविष्य बहुत ही उज्जवल होता है, क्योंकि अच्छे से पढ़ाई करने वाले व्यक्ति ही योग्य पदों तक पहुंचते है | योग्य पद तक योग्य व्यक्ति ही पहुंचे इसलिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है | प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होने के लिए आपको सही से पढ़ना आवश्यक है | यदि आप सुनियोजित ढंग से पढ़ेंगे तभी आप एग्जाम और क्लास में टॉप कर पाएंगे | एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: दिमाग तेज़ कैसे करे – ये सबसे आसान उपाय करे

1.क्लास में पढ़ाए जानें वाले विषय पर विशेष ध्यान  

किसी भी छात्र के परीक्षा में कम अंक आने का मुख्य कारण ध्यान से पढ़ाई न करना होता है | जब कक्षा में अध्यापक पढ़ा रहे होते है, तो छात्र का ध्यान किसी अन्य चीज में लगा रहता है, जिससे वह अध्यापक द्वारा कही गयी बातों पर ध्यान नहीं देता है और बाद में उसको कुछ भी समझ में नहीं आता | यदि छात्र क्लास में अध्यापक की बातों को ध्यान से सुने तो उसका आधा पाठ्यक्रम विद्यालय में समाप्त हो जाता है | छात्र को घर में सिर्फ रिवीजन करने की आवश्यकता रहती है, इसलिए बुद्धिमान छात्र क्लास में टीचर की कही गयी बातों को बहुत ही ध्यान से सुनते है और वह हमेशा क्लास में पहली अथवा दूसरी सीट पर बैठते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.समय सारणी के अनुसार कार्य करना 

अधिकतर छात्र पढ़ाई करने में समय सारणी का निर्माण नहीं करते है, जिससे वह किसी भी विषय पर सही से ध्यान नहीं दे पाते है, सभी विषयों पर पर्याप्त समय न देने से छात्र के परीक्षा में अंक कम आते है और वह क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त नहीं कर पाते है, इसलिए बुद्दिमान छात्र सदैव एक समय सारणी का निर्माण करते है और उसी के अनुरूप अपनी तैयारी करते है, जिससे वह परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके टॉप कर सके है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.अच्छे नोट्स तैयार करना 

किसी भी परीक्षा में टॉप करने के लिए आपको विषय का गहन अध्ययन होना चाहिए तभी आप परीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर सही से देनें में सफल हो पाएंगे, गहन अध्ययन करने के लिए आपको सभी विषयों के नोट्स बनाने चाहिए, नोट्स बनाने के कई लाभ है, जैसे आपको कोई भी टॉपिक याद करने के साथ लिखना भी होता है | लिखने से हमे वह टॉपिक अधिक समय तक याद रहता है, इसके अतिरिक्त परीक्षा के समय हमको विषय का रिवीजन करने में कम समय लगता है, इसलिए यदि आपको परीक्षा में टॉप करना है, तो नोट्स अवश्य बनाने चाहिए |

ये भी पढ़े: किसी भी subject को कैसे याद किया जाए

4.परीक्षा आरम्भ होने से पहले ही पढ़ाई शुरू कर दे

अधिकतर छात्र जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ते है, वह परीक्षा के एक या दो दिन पहले पढ़ाई करना प्रारंभ करते है और वह सोचते है, कि वह परीक्षा में टॉप कर जायेंगे परन्तु वह उनकी भूल होती है, यदि आपको परीक्षा में टॉप करना है, तो आपको परीक्षा आरंभ होने के पहले ही दो बार अपना पाठ्यक्रम समाप्त कर लेना चाहिए और परीक्षा के समय केवल पाठ्यक्रम का रिवीजन करना ही शेष रह जाये, यदि यह विचार लेकर छात्र पढ़ाई शुरू करे, तो वह परीक्षा में अवश्य ही टॉप कर सकते  है |

5.पढाई से ध्यान हटाने वाली चीजों को अपने आप से दूर रखे

यदि आप परीक्षा में टॉप करना चाहते है, तो आपको मन लगा कर पढ़ाई करना पड़ेगा, तभी आप भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर या अधिकारी बन सकते है, इसके लिए आपको पढ़ाई से ध्यान हटाने वाली चीजों से दूर रहना है, क्योंकि इसमें बहुत सा समय व्यर्थ हो जाता है और मन में अनेक प्रकार के विचार उत्पन्न हो जाते है, जो पढ़ाई करते समय बाधा उत्पन्न करते है, इसलिए आपको सोशल मीडिया, फेसबुक, वाट्सअप, ट्विटर, मोबाइल फोन, टीवी इत्यादि का प्रयोग बहुत ही सीमित करना चाहिए परीक्षा के समय इन सभी चीजों से बहुत दूर रहे, जिससे आप अच्छे अंक प्राप्त कर सके |

6.क्लास में जो बच्चे पढ़ाई में अच्छे हो उनसे मित्रता करे

कक्षा में बुद्धिमान छात्र और टॉपर उन्ही छात्रों से मित्रता रखते है, जो पढ़ाई करने में बहुत अच्छे होते है, इसलिए आपको ऐसे मित्रों से मित्रता करनी चाहिए, जो पढ़ाई में अच्छे हो | आपको उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जब वह क्लास में सभी प्रश्नों को उत्तर आसानी से देंगे, तो उनकों देखकर आपके अंदर भी परिवर्तन आएगा और आप भी उनकी तरह से बनना चाहेंगे | जिससे आप भी सभी प्रश्नों का उत्तर दे सके |

ये भी पढ़े: जब पढनें में मन ना लगे तो क्या करे ?

7.कमजोर विषय पर अधिक समय दे

अधिकतर छात्र वही विषय अधिक पढ़ते है, जो उनको ज्यादा समझ में आता है, इस तरह से वह जिस विषय में कमजोर होते है, उस पर सही से ध्यान नहीं देते है, जिससे उनके उस विषय में कम अंक आते है, आपको जो विषय सबसे कठिन लगता हो आपको उस पर अधिक ध्यान देना चाहिए, इसके लिए आपको उस विषय के प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करना होगा, अधिकतर छात्र गणित को बहुत ही कठिन विषय समझते है, इसलिए इसका अभ्यास अधिक करना चाहिए |

8.पुराने प्रश्न पत्र को हल करे

परीक्षा में टॉप करने के लिए आपको परीक्षा का पैटर्न के विषय में सही से जानकारी होनी चाहिए, आपको पता होना चाहिए कौन सा प्रश्न कितने अंक का आता है, और कौन सा पाठ सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, जिससे अधिक अंकों के प्रश्न पूछे जाते है | यह सब जानकारी आपको तभी प्राप्त होगी जब आप परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र को हल करेंगे | किसी भी परीक्षा की तैयारी में पुराने प्रश्न पत्र की भूमिका बहुत ही अहम् होती है | आप परीक्षा के दस वर्ष तक के पुराने सभी प्रश्न पत्रों को हल करे, अधिकतर उन्ही में से कई प्रश्न परीक्षा में पूछ लिए जाते है अगर आप दस वर्षों के प्रश्न पत्र हल कर लेते है, तो आपका लगभग पचास प्रतिशत पेपर उसी से आ जायेगा, इसलिए पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना आवश्यक है |

यहाँ पर हमनें आपको एग्जाम और क्लास में टॉप करने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: कैसे करे अपने दिन की सही शुरुआत