फेसबुक पेज (Facebook Page) को मोबाइल और कंप्यूटर से डिलीट कैसे करे ?

फेसबुक पेज कैसे डिलीट करे ?

आज के समय में सोशल मीडिया में फेसबुक सबसे अधिक लोकप्रिय है | फेसबुक के यूजर विश्व में सबसे अधिक है, इसलिए सभी लोग इसमें अपना एकाउंट बना कर अपने विचार शेयर करते है, अधिकांश कम्पनी या सेलिब्रटी अपने प्रोडक्ट का प्रचार- प्रसार करने के लिए फेसबुक पेज को बनाती है, पेज बनाने में कभी-कभी गलती हो जाती है या आवश्यकता से अधिक पेज बन जाते है, ऐसी स्थिति  में वह पेज डिलीट करनें की जानकारी नहीं होती है |  इस पेज पर फेसबुक पेज (Facebook Page) को मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से डिलीट करने के विषय में जानकारी दी जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: फेसबुक (Facebook) पर Account कैसे बनाये ?

फेसबुक पेज को डिलीट करनें के स्टेप्स 

1.फेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए आपको अपने ब्राउजर पर facebook.com खोलना होगा, उसके बाद आपको फेसबुक आईडी को लॉगिन करना होगा |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.फेसबुक खोलने के बाद आपको जो भी पेज डिलीट करना है, उसको ओपन करे, उसके बाद आपको दाहिनी ओर सबसे ऊपर एरो का निशान होगा आपको उस पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको सेटिंग पर क्लिक करना है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.अब आपको सबसे नीचे Remove Page का ऑप्शन मिलेगा उसके सामने आपको Edit पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने Delete का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है, इस तरह से आपका पेज डिलीट हो जायेगा, परन्तु यह पूरी तरह से डिलीट नहीं होगा इसको डिलीट होने में कम से कम 14 दिन लगेंगे, 14 दिन के बाद आपको यही प्रोसेस पुनः करना होगा,  इस बार आपको Permanently Delete पर क्लिक करना है, 14 दिन के बीच में यदि आप पेज को पुनः वापस लाना चाहते है, इसी प्रोसेस से वापस ला सकते है |

मोबाइल से फेसबुक पेज डिलीट करना

आप मोबाइल की सहायता से भी फेसबुक पेज डिलीट कर सकते है, इसके स्टेप्स इस प्रकार है-

1.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में फेसबुक का एप ओपन करना होगा, इसके बाद आपको जो पेज डिलीट करना है, उस पर क्लिक करके ओपन करे |

facebook

2.पेज ओपन करने के बाद दाहिनी ओर ऊपर की तरफ तीन डॉट (बिंदु) दिखाई देंगे, आपको उसे क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने Edit Setting का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है | अब आपको General पर क्लिक करना है, इसके बाद नीचे की ओर आपको Delete का ऑप्शन मिलेगा, आपको उसे क्लिक करना है, इस तरह से आपका पेज डिलीट हो जाएगा, परन्तु यह अभी पूरी तरह से डिलीट नहीं हुआ है, इस बीच यह पेज किसी को भी नहीं दिखाई देगा | आपको 14 दिन के बाद यही प्रोसेस दोबारा फिर से करना है, वहां पर आपको Permanently Delete पर क्लिक करना है, इस प्रकार से आप अपना फेसबुक डिलीट कर सकते है |

ये भी पढ़े: व्हाट्सप्प (Whatsapp) पर अकाउंट कैसे बनाये

यहाँ पर हमनें आपको फेसबुक पेज के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में करियर कैसे बनाये ?