?
विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक है, फेसबुक पर कोई भी व्यक्ति अपना फ्री में अकॉउंट खोल सकता है, इसके माध्यम से आप अपनी फोटो वीडियो स्टेटस शेयर कर सकते है, फेसबुक के माध्यम से आप अपने विचारों को लिख सकते है और उनको शेयर कर सकते है और लोगो द्वारा आपकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया को देख सकते है और आप भी दूसरों के विचारों को देख सकते है और उन पर लाइक, शेयर और कमेंट कर सकते है, फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाये ? इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |
ये भी पढ़े: PF अकाउंट का UAN Number कैसे चेक करे
ऐसे बनाये फेसबुक पर अकॉउंट
1.फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी और एक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है |
2.एक फेसबुक खाता बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 वर्ष होनी चाहिए |
3.फेसबुक अकाउंट मुफ्त हैं, एक ईमेल पते पर केवल एक फेसबुक खाता ही बना सकते हैं |
4.सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ब्रॉउजर को ओपन कर लीजिए और गूगल में https://www.facebook.com/ पर लॉग इन करे |
5.अब आपको फेसबुक की वेबसाइट दिखाई देगी, इस पर क्लिक करे |
6.अब आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा |
7.उस पेज में सामने Create a new account का विकल्प दिखाई देगा |
8.यहाँ पर अपना नाम,अंतिम नाम, ईमेल पता, पासवर्ड, जन्मदिन और लिंग की जानकारी भरनी होगी |
9.अपना विवरण भरने के बाद आप साइन अप” बटन पर क्लिक करें, आपकी सारी जानकारी सही होने पर सत्यापन के लिए आपको एक ईमेल भेजा जाएगा |
10.अब आप अपना ईमेल खोलें, अपने फेसबुक के खाते को सक्रिय करने के लिए ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
ये भी पढ़े: *99# USSD Banking सर्विस का उपयोग कैसे करे
11.अब आपका फेसबुक का अकाउंट open हो चुका है |
12.अपना अकाउंट खोलने के बाद आप अपनी प्रोफाइल को सेट करे और आप अपनी फोटो को लगा सकते है |
13.आप अपनी प्रोफ़ाइल में एक फोटो को जोड़ सकते है, इससे आप को दूसरे मित्र आसानी से पहचान लेंगे और जल्दी ही आप से बातचीत करना शुरू कर देंगे |
14.आप अपने मित्रो और परिवार के लोगो को उनकी ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर से सर्च कर सकते है, मिल जाने पर आप उनको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते है, फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने पर आप अपने मित्र के साथ चैटिंग, ऑडियो, वीडिओ, फोटो को शेयर कर सकते है |
15.आप फेसबुक के अकाउंट को सेटिंग्स के माध्यम से सुरक्षित कर सकते है, इसके माध्यम से सोशल नेटवर्क पर होने वाले अपराधों से स्वयं को बचाया जा सकता है |
16.अब आप अपनी खुद की टाइमलाइन पर पोस्ट कर सकते हैं या अपने दोस्तों की समय-सारिणी पर पोस्ट कर सकते हैं, आप लिंक, फोटो और वीडियो को अन्य किसी वेबसाइट पर भी शेयर कर सकते है |
यहाँ पर हमनें आपको फेसबुक पर अकाउंट बनाने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |
हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |
ये भी पढ़े: SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करें