*99# USSD Banking सर्विस का उपयोग कैसे करे

*99# USSD Banking सर्विस क्या है  

वर्तमान समय में बढती हुई टेक्नोलॉजी के माध्यम से बहुत से कार्यो से सम्बंधित जानकारी घर बैठे मोबाइल द्वारा प्राप्त कर लेते है, जैसे – रिजर्वेशन से सम्बंधित जानकारी,बिजली बिल का भुगतान, अपनी पसंद की किसी चीज को घर बैठे आर्डर करना आदि, इसी प्रकार लगभग बैंकों नें उपभोक्तओं को अपनें एकाउंट से सम्बंधित जानकारी,भुगतान आदि अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से  *99# USSD Banking सर्विस के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, इस बैंकिंग सर्विस का उपयोग किस प्रकार कर सकते है ? इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे

*99# बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी

भारत सरकार नें मोबाइल बैंकिंग को सरल बनानें के लिए USSD Banking नाम से एक नयी सुविधा आरंभ की है,  यह बैंकिंग सुविधा मोबाइल फ़ोन में *99# डायल करके प्रयोग की जा सकती है, इसलिए इसे *99# Banking कहते है | सभी बैंकों नें अपनें उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक विशेष कोड बनाया है, अन्य USSD कोड की तरह यह सिर्फ टेलिकॉम कंपनी  के सर्वर से ही नहीं बल्कि बैंक के सर्वर से भी लिंक होता है, जिसके माध्यम से आपको अपने खाते से सम्बंधित जानकारी और लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है, परन्तु इस माध्यम से जुड़ने के लिए आपके मोबाइल नंबर का प्रयोग होता है, जो आपके खाते से सम्बंधित होना चाहिए |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

USSD से सम्बंधित जानकारी  

USSD एक ऐसी सुविधा है, जिसके माध्यम से आप सीधे टेलीकॉम कंपनी के कंप्यूटर से जुड़ जाते हैं, USSD सुविधा का प्रयोग करनें के लिए आपको अपने फ़ोन पर एक विशेष कोड डायल करना पड़ता है, इस कोड की शुरुआत में * (स्टार) तथा अंत में # (हैश) का चिह्न होता है, अलग अलग सुविधाओं के अनुसार USSD Codes अलग अलग होते है | यूएसएसडी बैंकिंग सुविधाओं के लिए कोड *99# है, इस सुविधा के लिए स्मार्ट फोन की आवश्यकता नही होती है, बल्कि आप साधारण फोन से भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है, वर्तमान समय में यह सुविधा लगभग दस भाषओं में उपलब्ध है, जिसकी सूची इस प्रकार है –

भाषा कोड भाषा कोड
अंग्रेजी *99# कन्नड़ *99*26#
हिंदी *99*22# गुजराती *99*27#
तेलुगु *99*24# मराठी *99*28#
हिंदी *99*22# बंगाली *99*29#
तेलुगु *99*24# पंजाबी *99*30#
असमिया *99*31# उड़िया *99*32#

कुछ तकनीकी सीमाओं के कारण अंग्रेजी के अतिरिक्त सिर्फ तीन अन्य भाषओं में इन सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है-

1.बैलेंस जानकारी |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.मिनी स्टेटमेंट |

3.IFSC और खाता संख्या के द्वारा बैलेंस ट्रान्सफर |

USSD बैंकिंग का उपयोग 

USSD बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त करनें के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर होना अनिवार्य है, यदि आपका नंबर पहले से ही लिंक्ड है, तो आपको पुनः लिंक करवानें की आवश्यकता नहीं है, *99# बैंकिंग का लाभ प्राप्त करनें के लिए आपको अपने रजिस्टर नंबर से *99# डायल करना होगा, यदि आप किसी दूसरे नंबर से *99# डायल करेंगे, तो यह सुविधा प्राप्त नहीं होगी |

ये भी पढ़े: जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

USSD बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त करनें के लिए स्टेप्स 

1.अपने रजिस्टर्ड नंबर से *99# डायल करें

2.अगली स्क्रीन पर अपनें बैंक का तीन अक्षरों वाला नाम डालें और सेंट करे, बैंक के नाम की जगह पर आप अपने बैंक के IFSC के शुरुआती चार अक्षर या फिर बैंक के संख्या कोड के शुरुआती दो अक्षर भी लिख सकते हैं |

3.अगली स्क्रीन पर आपके सामने एक सूची दिखेगी जिसमें उपलब्ध सेवाएं लिखी होंगी, प्रत्येक सेवा के आगे एक अंक लिखा होगा –

1.Account Balance

2.Mini statement

3.Send money using MMID

4.Send Money using IFSC

5.Send money using Adhar Number

6.Show MMID

7.Change MPIN

8.Generate OTP

जिस प्रकार की सुविधा प्रयोग करना चाहते है उसके आगे का नंबर लिखकर सेंड करें

कैशलेस इंडिया क्या है

कैशलेस लेनदेन का अर्थ है, जहाँ किसी वस्तु या सेवा को खरीदनें के लिए भुगतान “कैश” के रूप में न करके ऑनलाइन माध्यम  जैसे मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग,चेक, ड्राफ्ट या किसी अन्य तरीके से जैसे मोबाइल वॉलेट Paytm इत्यादि से भुगतान किया जाता है |

भारत का पहला कैशलेस शहर तामिलनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 150 किमी दूर ऑरोविले शहर है, यहां नोटों का चलन पूरी तरह से बंद है, यहाँ एक निरक्षर व्यक्ति भी अपनें मोबाइल के माध्यम से कैशलेस लेनदेन करता है| इस शहर की आबादी 50 हजार है, यहां करीब 45 देशों के लोग रहते हैं, जिनमें भारतीयों की आबादी 30% है |

यहाँ आपको हमनें *99# USSD Banking सर्विस और कैशलेस इंडिया के बारे में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कैसे करे