इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे

साक्षात्कार की तैयारी 

किसी भी व्यक्ति की योग्यता का सही आकलन करने के लिए परीक्षा के अंत में साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है, जिसके माध्यम से उस व्यक्ति की सोचने समझने से लेकर व्यक्तित्व योग्यता का भी आकलन किया जाता हैं, साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी की वेशभूषा और बात करनें का ढंग पर विशेष ध्यान दिया जाता हैं, साक्षात्कार देनें में अधिकांश अभ्यर्थी परेशानी महसूस करते है और अपना आत्मविश्वास खो देते है,  जिससे वह आते हुए प्रश्नों का सही से उत्तर देनें में असमर्थ हो जाते है,  यदि आप भी किसी परीक्षा हेतु  साक्षात्कार के लिए तैयारी करना चाहते हैं, तो आज हम इस पेज पर इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे, इंटरव्यू कैसे देते है, इंटरव्यू में पूछे जानें वाले प्रश्नों से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करा रहे है |

ये भी पढ़े: बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ऐसे करे इंटरव्यू की तैयारी 

कई लोग जॉब प्राप्त करने के लिए अपनें बायोडाटा डाटा में गलत जानकारी अंकित कर देते है, अधिक या गलत जानकारी से देनें से यदि आप सही से प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाए तो साक्षात्कार के समय इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है | जब आप बायोडाटा बनाए तो उसमें सम्मलित प्रत्येक चीज की जानकारी आपको होनी चाहिए, कभी – कभी आप अपनें बायोडाटा में सम्मिलित सूचनाओं से अनभिज्ञ न रहें यह तभी होता हैं, जब आप अपना बायोडाटा किसी दूसरे व्यक्ति से बनवाते हैं, बायोडाटा बनानें वाला व्यक्ति सदैव अपनें हिसाब से जानकारी को भरता हैं जिसकों हमे पता नहीं होता है और साक्षात्कार के समय हम गलत उत्तर बतातें हैं |

ये भी पढ़े: अपने आप को Positive कैसे करे 

इंटरव्यू कैसे देते है

किसी भी व्यक्ति की प्रतिभा उसमें चलने, बैठने, बात करने, वेशभूषा इत्यादि से पता हो जाती है, इसीलिए कहावत भी कही गई है, कि फर्स्ट इम्प्रेसन इज लास्ट इम्प्रेसन | साक्षात्कार के लिए यह सब बहुत ही प्रभावित करता हैं, इसलिए आप जब भी कमरे में प्रवेश करें उस समय आप आत्मविश्वास से परिपूर्ण हो, आपको कभी भी नर्वस नहीं होना चाहिए, आपको बस यह समझना चाहिए कि साक्षात्कार लेनें वाला व्यक्ति भी आपकी तरह एक साधारण मनुष्य हैं, बस आपके ज्ञान स्तर से उसका ज्ञान स्तर अधिक है, और आपको अपने ज्ञान स्तर का प्रयोग करते हुए उसको प्रभावित करना है | साक्षात्कार के लिए हमेशा समय पर पहुचें और एसेसरीज या ज्वेलरी न पहने | साक्षात्कार समिति के समक्ष आप बिलकुल भी घबराएं नहीं और प्रत्येक प्रश्न का कम से कम शब्दों में पूरा उत्तर देने का प्रयास करें | साक्षात्कार समिति का प्रत्येक सदस्य आप के आत्मविश्वास को बहुत ही गौर से आंकलन करते है और आत्मविश्वास ही आपकी प्रतिभा को प्रदर्शित करता हैं |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फार्म कैसे भरे

इंटरव्यू में पूछे जानें वाले सवाल

स्वयं के बारे में कुछ बताएं ?

अधिकतर साक्षात्कार में यह प्रश्न पूछा जाता हैं, कि आप अपनें बारे में कुछ बताएं इसके लिए आप पहले से ही तैयारी कर ले कही ऐसा न हो की आप एक ही बात को बार- बार बताये जिससे की इसका गलत असर पड़े, आप प्रयास करें की वही बात बताए जिसके बारें में आप को सही से जानकारी हो, आप जिस पद के लिए नौकरी के लिए गये हो उसी से सम्बंधित बाते करे |

ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने

पिछली नौकरी क्यों छोड़ना चाहतें हैं ?

प्रत्येक नई नौकरी को प्राप्त करनें से पूर्व अधिकाशतः यह प्रश्न पूछा जाता हैं, इसके लिए आप सकारात्मक उत्तर दें, पिछली नौकरी में यदि कोई  परेशानी हो तो उसको हल्के में बताए , जो भी उत्तर बताएं उसे मुस्कुराते हुए बताए और बात को सकारात्मक मोड़ पर ही समाप्त खत्म करे |

ये भी पढ़े: One Nation One Exam- क्या है ?

कितनें वर्ष आपको कार्य का अनुभव हैं ?

नयी नौकरी पाने के लिए यह जरुर पूछा जाता हैं, कि आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहें हैं, उसके लिए आपके पास कितनें वर्ष का अनुभव हैं | आप बहुत ही कम शब्दों में इसका वर्णन करे और यदि अनुभव न हो तो उससें संबधित जानकारी बताएं जिससे साक्षात्कार लेनें वाले व्यक्ति को आपके ज्ञान और चीज की समझ की योग्यता का पता चल पाए |

ये भी पढ़े: नौकरी के लिए IQ के साथ CQ है बेहद जरूरी, जानें क्या है ये CQ 

कम्पनी आपको क्यों ले ?

आप बताये की आपको जो कार्य आता हैं उसको संस्थान में आवश्यकता हैं और आप अपना अनुभव कम्पनी के साथ साझा करना चाहतें हैं और यदि आपको अनुभव नहीं हैं, तो बताए की आप इस कम्पनी से बहुत कुछ सीखना चाहतें हैं, जो मेरे करियर को बनानें के लिए आवश्यक हैं, आप कम्पनी को आगे बढ़ानें वाले कुछ बिंदुओं पर अपनें विचार रख सकते हैं जिससे कम्पनी को लाभ हो |

यहाँ आपको हमनें ऑनलाइन इंटरव्यू में बेहतर तैयारी करनें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

ये भी पढ़े: SSC MTS की तैयारी कैसे करे

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा ये कोर्स दे सकते है रोज़गार