इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे

साक्षात्कार की तैयारी 

अगर आप किसी नौकरी या पद के लिए इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं, तो आपकी योग्यता और आत्म-विश्वास के साथ साथ एक संदर्भ में तैयारी की भी आवश्यकता होती है। इंटरव्यू की तैयारी करना एक कला है जिसमें संदेश और प्रदर्शन का संगम होता है। इस लेख में, हम इंटरव्यू की तैयारी के लिए विभिन्न टिप्स और तकनीकों पर चर्चा करेंगे जो आपको आत्म-समर्थ और प्रभावी बनाए रख सकते हैं।

ये भी पढ़े: बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ऐसे करे इंटरव्यू की तैयारी 

कई लोग जॉब प्राप्त करने के लिए अपनें बायोडाटा डाटा में गलत जानकारी अंकित कर देते है, अधिक या गलत जानकारी से देनें से यदि आप सही से प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाए तो साक्षात्कार के समय इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है | जब आप बायोडाटा बनाए तो उसमें सम्मलित प्रत्येक चीज की जानकारी आपको होनी चाहिए, कभी – कभी आप अपनें बायोडाटा में सम्मिलित सूचनाओं से अनभिज्ञ न रहें यह तभी होता हैं, जब आप अपना बायोडाटा किसी दूसरे व्यक्ति से बनवाते हैं, बायोडाटा बनानें वाला व्यक्ति सदैव अपनें हिसाब से जानकारी को भरता हैं जिसकों हमे पता नहीं होता है और साक्षात्कार के समय हम गलत उत्तर बतातें हैं |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: अपने आप को Positive कैसे करे 

इंटरव्यू में पूछे जानें वाले सवाल

स्वयं के बारे में कुछ बताएं ?

अधिकतर साक्षात्कार में यह प्रश्न पूछा जाता हैं, कि आप अपनें बारे में कुछ बताएं इसके लिए आप पहले से ही तैयारी कर ले कही ऐसा न हो की आप एक ही बात को बार- बार बताये जिससे की इसका गलत असर पड़े, आप प्रयास करें की वही बात बताए जिसके बारें में आप को सही से जानकारी हो, आप जिस पद के लिए नौकरी के लिए गये हो उसी से सम्बंधित बाते करे |

ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

पिछली नौकरी क्यों छोड़ना चाहतें हैं ?

प्रत्येक नई नौकरी को प्राप्त करनें से पूर्व अधिकाशतः यह प्रश्न पूछा जाता हैं, इसके लिए आप सकारात्मक उत्तर दें, पिछली नौकरी में यदि कोई  परेशानी हो तो उसको हल्के में बताए , जो भी उत्तर बताएं उसे मुस्कुराते हुए बताए और बात को सकारात्मक मोड़ पर ही समाप्त खत्म करे |

ये भी पढ़े: One Nation One Exam- क्या है ?

कितनें वर्ष आपको कार्य का अनुभव हैं ?

नयी नौकरी पाने के लिए यह जरुर पूछा जाता हैं, कि आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहें हैं, उसके लिए आपके पास कितनें वर्ष का अनुभव हैं | आप बहुत ही कम शब्दों में इसका वर्णन करे और यदि अनुभव न हो तो उससें संबधित जानकारी बताएं जिससे साक्षात्कार लेनें वाले व्यक्ति को आपके ज्ञान और चीज की समझ की योग्यता का पता चल पाए |

ये भी पढ़े: नौकरी के लिए IQ के साथ CQ है बेहद जरूरी, जानें क्या है ये CQ 

कम्पनी आपको क्यों ले ?

आप बताये की आपको जो कार्य आता हैं उसको संस्थान में आवश्यकता हैं और आप अपना अनुभव कम्पनी के साथ साझा करना चाहतें हैं और यदि आपको अनुभव नहीं हैं, तो बताए की आप इस कम्पनी से बहुत कुछ सीखना चाहतें हैं, जो मेरे करियर को बनानें के लिए आवश्यक हैं, आप कम्पनी को आगे बढ़ानें वाले कुछ बिंदुओं पर अपनें विचार रख सकते हैं जिससे कम्पनी को लाभ हो |

यहाँ आपको हमनें ऑनलाइन इंटरव्यू में बेहतर तैयारी करनें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

ये भी पढ़े: SSC MTS की तैयारी कैसे करे

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा ये कोर्स दे सकते है रोज़गार