(एसएससी मल्टीटास्किंग) SSC MTS की तैयारी कैसे करे

ऐसे करे एसएससी मल्टीटास्किंग की तैयारी

एमटीएस परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा किया जाता है, इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष नवम्बर से दिसंबर माह के मध्य किया जाता है, एमटीएस का पूरा नाम मल्टी टास्किंग स्टाफ है, इस पद पर अभ्यर्थियों से कार्यालय से सम्बंधित कार्य कराये जाते है, जो प्रत्येक कार्य में सहायता प्रदान करते है, यदि इस परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से की जाये, तो इसमें आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है, इस पेज पर (एसएससी मल्टीटास्किंग) SSC MTS की तैयारी करने के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है |

ये भी पढ़े: विभिन्न स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

एमटीएस परीक्षा

एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाता है, जिसको टियर 1 और टियर 2 कहा जाता है, टियर 1 के अंतर्गत ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमे सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते है, इस परीक्षा में 100 प्रश्न होते है, जिसके लिए 90 मिनट निर्धारित होते है, इस परीक्षा में सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में एक ही पेज पर उपलब्ध रहते है, जिससे प्रश्नों को भली-भांति समझा जा सकता है, इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर .025 का नकारात्मक अंकन किया जाता है |

ये भी पढ़े:  कैसे करे SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी  

इस परीक्षा को चार भागों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक भाग के लिए 25 अंकों का निर्धारण किया गया है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.तर्कशक्ति – 25 अंक |

2.गणित – 25 अंक |

3.अंग्रेजी – 25 अंक |

4.सामान्य ज्ञान – 25 अंक |

एसएससी एमटीएस टियर 2 एक वर्णनात्मक परीक्षा होती है, इस परीक्षा में एक निबंध लिखने को दिया जाता है, निबंध आप संविधान की आठवीं सूची में सम्मिलित किसी भी भाषा में दे सकते है, इस निबंध को लिखने के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित होता है, यह परीक्षा 50 अंकों की होती है, इसमें नकारात्मक अंकन नहीं किया जाता है, इस परीक्षा में टियर 1 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही भाग ले सकते है |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी

1.एसएससी एमटीएस की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थी को पूरे पाठ्यक्रम की जानकारी सही से होनी चाहिए, जिससे कोई भी टॉपिक तैयारी करने के दौरान छूट न जाये है |

2.एम टी एस परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोचिंग संस्थान की सहायता लेनी चाहिए |

3.इस परीक्षा की तैयारी के लिए सदैव नवीनतम पुस्तकों का प्रयोग करना चाहिए |

4.तैयारी करते समय प्रतिदिन कुछ नया सीखने का प्रयास करना चाहिए |

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

5.प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग नोट्स बनाये, दूसरे के बनाये हुए नोट्स का प्रयोग करने से बचे, यदि आप स्वयं अपने नोट्स बनाएंगे तो आपको याद रहेगा |

6.पढ़ाई करने के लिए समय सारणी बना ले, उसी के अनुरूप ही अपनी तैयारी शुरू करे |

7.किसी भी कार्य को कल पर न छोड़े |

8.प्रत्येक दिन के लिए आपको एक टू दू लिस्ट को बनाना चाहिए, जिससे आप अपने पाठ का चुनाव समय पर कर पाएंगे |

9.प्रतिदिन आपको न्यूनतम 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई अवश्य करनी चाहिए |

10.प्रश्नों को हल करने के लिए शार्ट कट ट्रिक्स का प्रयोग करना चाहिए |

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

11.किसी भी प्रश्न को हल करने के लिए अपने तरीके बनाने का प्रयास करे |

12.पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा |

13.समय सीमा के अंदर प्रश्नों को हल करने का प्रयास करना चाहिए |

14.प्रश्न हल करते समय यदि किसी प्रश्न पर अधिक समय लग रहा हो, तो उसको छोड़ कर दूसरा प्रश्न हल करना चाहिए |

15.परीक्षा में नकारात्मक अंकन किया जाता है, इसलिए सही उत्तर की जानकारी होने पर ही प्रश्नों को हल करना चाहिए |

16.किसी भी टॉपिक को याद करने के लिए उसको पहले अच्छी तरह से पढ़ ले, उसके बाद उसे लिखने का प्रयास करे, जब आप उसको भूलने लगे, तो उसे फिर से पढ़े, इस तरह से बार-बार लिखने से आपको वह याद हो जायेगा |

ये भी पढ़े:  जब पढनें में मन ना लगे तो क्या करे ?

17.हार्ड स्टडी से अधिक स्मार्ट स्टडी पर ध्यान देना चाहिए |

18.परीक्षा देने के लिए आप निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, जिससे आपको परीक्षा के लिए और अपने मानसिक संतुलन पर दोनों पर अच्छी पकड़ बनाने का समय मिल जायेगा |

यहाँ पर हमनें आपको एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी करने  के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: जब पढ़ने बैठे और दिमाग इधर -उधर जाए तो कैसे handel करे