परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

प्रतियोगी परीक्षा के लिए Preparation नोट्स 

स्कूल, कॉलेज अथवा किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करनें के लिए अच्छे स्टडी नोट्स एक अहम् भूमिका निभाते हैं, लगभग प्रत्येक छात्र परीक्षा की तैयारी अपनें अकादमिक सेशन से आरंभ करते है, परन्तु परीक्षा समय में पूरे वर्ष के दौरान पढ़े गये एक-एक शब्द को दुहराना संभव नहीं होता है, ऐसे में स्टडी नोट्स कम समय में असरदार पढ़ाई करनें में सहायक होते है, परन्तु परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ऐसे बनाए परीक्षा की तैयारी हेतु नोट्स

हमें स्टडी नोट्स कुछ इस प्रकार बनाना चाहिए कि उसमें हर महत्वपूर्ण जानकारी उचित व सरल तरीके से मिल सके, जिससे आप परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सके, नोट्स बनानें से सम्बंधित ज़बरदस्त टिप्स इस प्रकार है –

1.शॉर्ट व सीमित नोट्स बनाये  

परीक्षा की तैयारी हेतु बनाए जानें वाले नोट्स हमेशा शार्ट और टू द पॉइंट होनें चाहिए, नोट्स कुछ इस प्रकार होनें  चाहिए जिनमें  आपको पूरे वर्ष की गयी पढ़ाई का लाभ मिल सके, नोट्स बनाने की शुरुआत पढ़ाई आरंभ होनें के साथ ही शुरू कर देनी चाहिये,   शिक्षको द्वारा कक्षा में जो भी पढ़ाया जाता है, वह सभी महत्वपूर्ण होता है, और हो सकता है उनमें  से कुछ जानकारी आपको किताबों में भी उपलब्ध ना हो, इसलिए कक्षा में पढ़ाये गए हर महत्वपूर्ण टॉपिक को अवश्य नोट करे, तथा नोट्स में सिर्फ़ उचित जानकारी ही शामिल करे |

ये भी पढ़े: जब पढनें में मन ना लगे तो क्या करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.महत्वपूर्ण टॉपिक को क्रमवार नोट करे

अध्यापको द्वारा कक्षा में पढ़ाये जानें वाले टॉपिक को जिस क्रम में बताया जाता है, उन्हें अपनी भाषा में क्रमवार लिखकर नोट्स बनाये,  जिससे आपको याद करने में और दोहराने में आसानी हो |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

3.पुस्तकों में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को नोट करें

छात्रों द्वारा पूरे वर्ष कितनी भी तैयारी की गयी हो, परन्तु बहुत से ऐसे टॉपिक होते है जो वर्ष के अंत में परीक्षा आने तक हमारे दिमाग से निकल जाते है, और परीक्षा के दौरान आपके पास इतना समय नहीं होगा कि आप पुनः किताब खोलकर एक- एक टॉपिक पढ़ सके, इसलिए जब आप कक्षा या घर में पढ़ते हैं, तो जैसे ही कोई महत्वपूर्ण लाइन या टॉपिक सामने आए तो तुरंत उसे नोट कर लें, ताकि बाद में उसे याद करना या दोहराना आपके लिए आसान हो सके |

ये भी पढ़े: आप निराश हो ! खुद को Motivate कैसे करे ?

4.चार्ट, चित्रण या टेबल का प्रयोग

कुछ ऐसे टॉपिक्स होते है, जिन्हें याद करने में काफी कठिनाई होती है,  या आपको बोरिंग लगते हों उनको चार्ट या चित्रण के रूप में प्रदर्शित करें, लगातार टेक्स्ट पढ़ना काफ़ी बोरिंग हो जाता है, इसलिए अपने नोट्स को इंट्रेस्टिंग बनानें के लिए उनमे चार्ट, चित्रण या टेबल को अवश्य सम्मिलित करना चाहियें क्योंकि जैसे ही चित्र पर आपकी नज़र पड़ती है, वैसे ही सारी जानकारी दिमाग में आ जाएगी, इसी प्रकार गणित के सभी फोर्मुले एक टेबल के रूप में नोट करने से उनको दोहराना काफी आसान हो जाता है |

ये भी पढ़े: एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे ?

5.सरल भाषा का उपयोग

आप जो भी नोट्स बना रहे हैं, उनकी भाषा बिलकुल सरल होनी चाहियें ताकि जैसे ही आप उन पर एक नज़र डाले, सब कुछ आप के दिमाग में बैठता चला जाए, किसी भी मुश्किल से मुश्किल टर्मिनोलॉजी को अगर आप थोड़ा सोच कर उसको सरल भाषा तथा अपने शब्दों में बदलकर लिखना चाहियें, जिससे उसे याद करनें में काफी आसानी होगी |

ये भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले 

6.हमेशा एक नोटबुक में ही एकत्रित करें नोट्स

अधिकांश छात्रों द्वारा तैयार किये जानें वाले नोट्स लूज़ पेपर्स में बनाये जाते है, जिनको एकत्रित करके क्रमवार तरीके से संभालना मुश्किल हो जाता है, इस लिए एक नोटबुक या डायरी में नोट्स बनाएं जिसको सँभालने में आपको किसी प्रकार की समस्या ना हो |  हर विषय के नोट्स को एक अलग नोटबुक में ही लिखना चाहिए ताकि नोटबुक को आप आसानी से अपने साथ कहीं भी ले जा सके |

ये भी पढ़े: जब पढ़ने बैठे और दिमाग इधर -उधर जाए तो कैसे handel करे

7.नोट्स को आकर्षक बनानें हेतु आकर्षित रूप दे

आपके द्वारा बनाये जानें वाले स्टडी नोट्स यदि देखने में आकर्षित होंगे, तो उन्हें पढ़ने में भी उतनी ही रूचि उत्पन्न होगी, अक्सर  अच्छी दिखने वाली चीज़ हमेशा हमें आकर्षित करती है, इसलिए नोट्स को सुन्दर लिखावट के साथ-साथ हैडिग व सब-हैडिग को गहरे रंग से लिखें जिससे आप उनको पहली ही नज़र में पढ़ सके, तथा एक टॉपिक के समाप्त होते ही दो लाइनों का अंतर छोडें इसके पश्चात दूसरा टॉपिक आरंभ करे |

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

यहाँ आपको हमनें परीक्षा के लिए Preparation नोट्स बनानें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स

ये भी पढ़े: 12th Arts के‌ बाद किसी भी क्षेत्र में करियर कैसे बनाए

ये भी पढ़े: कैसे भरे सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फॉर्म