बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स

बेहतर प्रेजेंटेशन कैसे दे ?

प्रत्येक व्यक्ति की सफलता का अहम् बिंदु उसका प्रेजेंटेशन होता है, प्रेजेंटेशन के अन्तर्गत आपको अपनी बात लोगो को अच्छी तरह से समझाना होता, आपका प्रेजेंटेशन जितना अच्छा होगा, आपसे लोग उतना अधिक प्रभावित होंगे, आपको प्रजेंटेशन में दर्शकों की रूचि शुरू से लेकर अंतिम बिंदु तक बना कर रखनी होती है, इस कला के माध्यम से आप अपने जीवन का उच्चतम शिखर प्राप्त कर सकते  है, यदि आप भी बेहतर प्रेजेंटेशन देना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: इंग्लिश बोलना कैसे सीखे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यह भी पढ़े: कैसे बनाये अच्छी Communication Skills

ADVERTISEMENT विज्ञापन

सलाह लेना

प्रेजेंटेशन करते समय आपको अपने दर्शको से बीच-बीच में सलाह लेते रहना चाहिए, इस प्रकार आप अपनी बात को सही तरीके से उनके सामने रख पाएंगे, दर्शको को अपनी बात रखने का अवसर देंना चाहिए, आप उनके प्रश्नों का उत्तर देते हुए आगे बढ़े |

संवाद कला

बोलते समय आप विषय के अनुसार अपनी आवाज के उतार-चढ़ाव पर ध्यान दें, इस प्रकार आप अपनी आवाज में परिवर्तित कर लोगों से अधिक घुल-मिल कर बातें कर सकते है, इस  तरह से आप अपनी बोलने की कला को विकसित कर सकते है |

यह भी पढ़े: दिमाग तेज़ कैसे करें – ये सबसे आसान उपाय करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

स्लाइड्स को देख कर न पढ़े

प्रेजेंटेशन देते समय आपको स्लाइड को देख कर नहीं पढ़ना चाहिए, आपको उस विषय में याद पहले से ही होना चाहिए, इसका प्रभाव आपके प्रजेंटेशन पर बहुत ही पड़ेगा, यदि आप देख कर बोलेंगे तो आपकी छवि अच्छी नहीं बनेगी, जिसका आपके ऊपर नकारात्मक असर होगा और आप सफलता प्राप्त करनें में असफल हो जायेंगे |

समय का ध्यान रखे

प्रेजेंटेशन देते समय आपको समय का भी ध्यान रखना होगा, आपका प्रेजेंटेशन ज्यादा अधिक समय का नहीं होना चाहिए, जिससे लोग रूचि लगा कर आपकी बात को ध्यान से सुन सके, यदि प्रेजेंटेशन ज्यादा लम्बा है, तो बीच में आपको एक ब्रेक देना जरुरी होता है, अन्यथा लोग बीच में छोड़कर चले जायेंगे |

यह भी पढ़े: अपने आप को Positive कैसे करे

उदाहारण का प्रयोग

अपनी बात करते हुए आप बीच- बीच में उदाहारण देते रहे, जिससे लोगो को बात ज्यादा समझ आएगी और वह आपकी बातों में रूचि दिखाते हुए ध्यान से सारी बात सुनेंगे |

नर्वस न हो

प्रेजेंटेशन के समय आपको नर्वस नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह आपकी बॉडी लैंग्वेज को प्रभावित करेगी, नर्वस के कारण आप विषय से भटक सकते हैं, इसके लिए आवश्यक है, कि आपको विषय कि गहनता से ज्ञान होना चाहिए |

यह भी पढ़े: कैसे भरे सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फॉर्म

ग्राफिक का प्रयोग

यदि आपको अपनी बात किसी को समझानी हो, तो ग्राफिक का प्रयोग करना चाहिए, इसके माध्यम से जल्दी समझ में आ जायेगा, आप को जिस विषय का प्रेजेंटेशन देना हो, उसके लिए आप पहले से ही पीपीटी या ग्राफिक्स के माध्यम से स्लाइड बना ले, फिर इनको भली-भांति चेक कर ले, कि जो आप समझाना चाहते है, वह स्पष्ट है कि नहीं, फिर इसके बाद आपको एक- दो बार प्रेजेंटेशन देने का अभ्यास करना चाहिए |

यह भी पढ़े: किताब पढ़नें के ये हैं 8 ज़बरदस्त फायदे

यहाँ पर हमनें आपको बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

यह भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले

यह भी पढ़े: इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे

यह भी पढ़े: नौकरी के लिए IQ के साथ CQ है बेहद जरूरी, जानें क्या है ये CQ