कैसे बनाये अच्छी Communication Skills

अपना Communication Skills कैसे अच्छा करे  

आज के समय में यदि आप समाज में एक अच्छा स्टेटस बनाना चाहते है, तो आपके अंदर एक अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए, जब आप किसी से मिलते है, तो वह व्यक्ति सर्वप्रथम आपके कम्युनिकेशन स्किल से प्रभावित होता है, यदि आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होगी, तो वह व्यक्ति बहुत ही जल्दी आपका मित्र बन जायेगा, यह स्किल आपको प्रत्येक स्थान जैसे  पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ, हर जगह इसका प्रभाव साफ़ दिखाई देगा, यदि आप भी अपना कम्युनिकेशन स्किल अच्छा करना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़ें: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आई कॉन्टेक्ट

किसी व्यक्ति से बात करते समय यदि आप नें उसके साथ आई कॉन्टेक्ट बना कर रखा हुआ है, तो वह आपकी बातो पर विशेष ध्यान देगा और इसका प्रभाव अधिक पड़ेगा, इसलिए किसी से भी बात करते समय सदैव आई कॉन्टेक्ट बना कर रखे |

प्रभावित तरीके से बात करना

ADVERTISEMENT विज्ञापन

किसी भी व्यक्ति से बात करनें के तरीके पर ही उस व्यक्ति से अगली मुलाकात होने को निर्धारित करती है, यदि आप नें सही तरीके से उससे बात कर ली तो वह व्यक्ति आप से भविष्य में बात करना पसंद करेगा, जब आप किसी व्यक्ति से बात करे, तो छोटे- छोटे शब्दों के प्रयोग की अपेक्षा बड़े वाक्यों का प्रयोग करे और बात को इंट्रेस्टिंग बनानें के लिए बीच- बीच में कहावते और मुहावरों का प्रयोग करना उचित होगा, परन्तु अधिक प्रयोग न करे, हो सकता है, इसका नकारात्मक असर पड़े |

ये भी पढ़ें: Reasoning को कैसे बनाये आसान

सही शब्दों का चुनाव और बॉडी लैंग्वेज

किसी व्यक्ति से बात करते समय सदैव अच्छे शब्दों का चयन करे और बात करते समय आपके शरीर का हाव-भाव उस बात को और प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करना चाहिए |  आपकी बॉडी लैंग्वेज बात करते समय रिलैक्स और मिलनसार व्यक्ति वाली होनी चाहिए, यदि आप के शरीर का हाव- भाव अच्छा होगा, तो सामनें वाला व्यक्ति आप की बात सुननें के लिए सदैव तैयार रहेगा, आपको कम्युनिकेशन स्किल का एक प्लस प्वाइंट के रूप में बॉडी लैंग्वेज का प्रयोग करना चाहिए |

ये भी पढ़े: इंग्लिश बोलना कैसे सीखे

प्वाइंट टू प्वाइंट बात करना

बात करते समय सदैव प्वाइंट टू प्वाइंट बात करना चाहिए, इससे आप से अनावश्यक बात नहीं निकलेगी, बात करते समय स्थान का विशेष धयान रखे, आप के द्वारा दो तरह के कम्युनिकेशन स्किल का प्रयोग किया जाता है एक प्रोफेशनल कम्यूनिकेशन दूसरा पर्सनल कम्यूनिकेशन, ऑफिस टाइम में आप प्रोफेशनल कम्यूनिकेशन का प्रयोग करते है और घर में पर्सनल कम्यूनिकेशन इनका दोनों जगह पर अलग-अलग अर्थ होता है |

शब्दों का उच्चारण

आप के शब्द भण्डारण की क्षमता पर आप की योग्यता का अनुमान लगाया जाता है, इसलिए शब्दों को बोलते समय उनका उच्चारण बिलकुल सही होना चाहिए, आपको प्रति दिन किसी पुस्तक या आर्टिकल को पढ़ कर अपनी वोकैब्युलरी  को बढ़ाते रहना चाहिए |

पढ़ना, लिखना, सुनना और समझना

आपको एक कहावत पर ध्यान देनें की आवश्यकता है, कि एक अच्छा पढऩे वाला ही अच्छा लिख सकता है और एक अच्छा सुननें वाला ही अच्छा बोल सकता है, इसलिए सदैव अपनें सामनें वाले कि बात को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुनना चाहिए फिर उसके सामनें अपनी बात को रखना चाहिए |

ये भी पढ़ें: कैसे करे अपने दिन की सही शुरुआत

आवाज को डेवलप करना

आपकी आवाज आपकी प्रतिभा को दर्शाती है, इसलिए आवाज को हार्ड और सॉफ्ट करना समय कि जरुरत होती है, परन्तु केवल एक ही प्रकार की भाषा का प्रयोग आपके लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए किसी से कार्य करवाना है, तो वह किस तरह से आपकी बात को समझ जायेगा यह उस के व्यक्तित्व के ऊपर निर्भर है, अत : समय के अनुसार इसमें परिवर्तन करते रहे और हो सके तो सॉफ्ट आवाज का ही प्रयोग करे |

प्रश्न करना

किसी से बात करते समय उससे प्रश्न पूछकर सामनें वाले व्यक्ति को अच्छी तरह से समझा जा सकता है, सही समय पर सही प्रश्न करना एक बड़ा गुण है, यह दर्शाता है कि न आप एक अच्छे श्रोता है, बल्कि आप वक्ता को ध्यान से सुनकर उसका सम्मान भी करते हैं | आप प्रश्नों के माध्यम से सामनें वाले व्यक्ति की मनोदशा का अनुमान लगा सकते है | इसलिए बातचीत करते समय प्रश्नों को पूछना चाहिए |

ये भी पढ़ें: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

यहाँ पर हमनें आपको कम्युनिकेशन स्किल को अच्छी करनें के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

ये भी पढ़ें: शादीशुदा अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे कर सकते है ?

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत