आप निराश हो ! खुद को Motivate कैसे करे ?

आप निराश हो ! खुद को Motivate कैसे करे ?

वर्तमान समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा अत्यधिक बढ़ गयी है, इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनें के लिए लगन के साथ परिश्रम करते है, परन्तु जब यह छात्र असफल हो जाते है, तब उनका आत्मबल टूटने लगता है, उस समय उनको मोटिवेशन की आवश्यकता होती है, यदि अभ्यर्थी मानसिक रूप से स्वस्थ्य है, तो वह स्वयं मोटीवेट होने का प्रयास करता है, मोटीवेट होने के लिए आप किसी पुस्तक, वीडियों,जीवन परिचय, साक्षात्कार आदि की सहायता ले सकते है, आपको खुद को Motivate कैसे करे ? इसकी जानकारी विस्तार से दे रहे है |

ये भी पढ़े: दिमाग तेज़ कैसे करें – ये सबसे आसान उपाय करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

 

ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

लक्ष्य

सफलता प्राप्त करने के लिए एक लक्ष्य का निर्धारण करना अनिवार्य है, आपको बार-बार अपने निर्णय को बदलना नहीं चाहिए, एक बार लक्ष्य बनाने के बाद अपना सम्पूर्ण ध्यान उसी पर होना चाहिए इससे आपको जल्दी सफलता प्राप्त होगी |

प्रेरणा प्राप्त करना

आपको सफलता प्राप्त करने के लिए  किसी महान पुरुष की जीवनी का अध्ययन करना चाहिए और समय मिलने पर आप मोटिवेशनल पुस्तक और मैगजीन को पढ़ सकते है, आप सफल हुए लोगो का साक्षात्कार भी देख सकते है, जिससे आपको मोटिवेशन प्राप्त होगा |

ये भी पढ़े: अपने आप को Positive कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

जीवन में सफल होने की इच्छा

आपको सदैव मोटिवेट रहना चाहिए और अपने जीवन में सबसे सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए, आपको  लक्ष्य तक पहुंचने में बहुत सी परेशानी आयेंगी, परन्तु आपको उन सबका सामना करते हुए सफलता को प्राप्त करना है, आपके अंदर इच्छा शक्ति प्रबल होनी चाहिए |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

उत्साहित रहना

आपको सफलता प्राप्त करने के लिए सदैव उत्साहित रहना चाहिए, आप कभी भी निराश न हो और स्वयं को मोटिवेट रखने का प्रयास करे, खुद को हमेशा खुश रहने का प्रयास करे और किसी भी समस्या को ज्यादा बड़ा नहीं समझना चाहिए |

ये भी पढ़े: जब पढनें में मन ना लगे तो क्या करे ?

अपने लक्ष्य को शेयर करना

आप अपने जीवन के लक्ष्य को दूसरे के साथ शेयर करने का प्रयास करना चाहिए, जिससे वह लोग आपको मोटिवेट करेंगे, आप कभी नकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों से अपने लक्ष्य के बारे में न बताये, नहीं तो आप को भी निगेटिव बात बतायेंगे |

दूसरो की सहायता लेना

यदि आप स्वयं मोटिवेट नहीं हो पा रहे है, तो आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बड़े भाई या बहन की सहायता ले सकते है, उसके साथ आप अपनी परेशानी शेयर कर सकते है, वह अवश्य आपको अच्छी सलाह देंगे, जिससे आप मोटिवेट हो पाएंगे |

ये भी पढ़े: किताब पढ़नें के ये हैं 8 ज़बरदस्त फायदे

जीवन का हिस्सा है सुख-दुःख

जब आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हो, तो उस समय आपको सुख और दुख दोनों मिलेंगे, परन्तु वह दोनों कभी भी रुकेंगे नहीं वह आएंगे और चले जायेंगे, प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते है, परन्तु उनसे कभी भी घबराना नहीं, उन परेशानियों का हिम्मत के साथ सामना करना चाहिए, आपने मष्तिस्क में  इस बात को रख लें की, देर होगी लेकिन अंधेर नहीं |

ये भी पढ़े: कैसे करे अपने दिन की सही शुरुआत

सेल्फ कॉंफिडेंट

अपने आप को मोटिवेट रखने के लिए हमको सेल्फ कॉंफिडेंट होना बहुत जरुरी है, जब तक हमारे अंदर सेल्फ कॉंफिडेंट नहीं होगा आप किसी कार्य को सही से नहीं कर पाएंगे, यदि हमारे अंदर उत्साह और साहस बना रहता है, तो नए विचार दिमाग में आते रहते है |

ये भी पढ़े: बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स

यहाँ पर हमनें आपको खुद को Motivate रखने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: कैसे भरे सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फॉर्म

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत