मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा ये कोर्स दे सकते है रोज़गार 

मेडिकल-इंजीनियरिंग के अतिरिक्त अन्य कोर्स  

हमारे देश में बहुत से ऐसे छात्र हैं, जो 12 वीं की पढ़ाई समाप्त करनें के बाद मेडिकल, इंजीनियरिंग के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रो में अपना करियर बनाना चाहते है, परन्तु छात्रों के सामनें यह समस्या आती है, कि वह इसके अतिरिक्त क्या करें ,किस फील्ड में करियर बनाएं और कौन सा कोर्स करें ? जिसको करनें के बाद हम मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र से अधिक पैसे कमा सके, इस तरह के सवाल अक्सर छात्रों के मन में आते रहते है, यदि आप भी मेडिकल और इंजीनियरिंग के अतिरिक्त अन्य कोर्सो के माध्यम से अपना भविष्य बेहतर बनाना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रोग्रामर कैसे बने इसके लिए क्या करे

1.नैनो-टेक्नोलॉजी

हाल ही में ग्लोबल इनफॉर्मेशन इंक की रिसर्च के अनुसार, वर्ष 2018 तक नैनो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है, नैस्कॉम के मुताबिक 2021 तक इसका कारोबार 180 अरब डॉलर से बढ़कर 890 अरब डॉलर हो जाएगा, ऐसे में इस क्षेत्र में 10 लाख प्रोफेशनल्स की आवश्यकता होगी, 12वीं के बाद नैनो टेक्‍नोलॉजी में बीएससी या बीटेक और उसके बाद इसी सब्‍जेक्‍ट में एमएससी या एमटेक करके इस क्षेत्र में शानदार करियर बनानें का बेहतर विकल्प है |

ये भी पढ़े: फूड टेक्नोलॉजी में कॅरियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.टूरिज्म  कोर्स

यदि आपको घूमना पसंद है, तो आप टूरिज्म कोर्स के माध्यम से पैसे कमाने के साथ साथ घूमने का भी अवसर प्राप्त होगा,  12वीं या ग्रेजुएशन के बाद होने वाले टूरिज्म  कोर्स करनें के बाद अच्छे पैसे कमा सकते हैं, हमारे देश में अनेक ऐसे शिक्षण संस्थान है,  जिनमें यह कोर्स करवाये जाते है, और इसकी फीस भी कई प्रोफेशन कोर्स की अपेक्षा काफी कम है ।

ये भी पढ़े: पर्यटन क्षेत्र में करियर कैसे बनाये ?

3.होटल मैनेजमेंट

हमारे देश में विदेशी यात्रियों के आवागमन में काफी तीव्र गति से वृद्धि हुई है, अधिकांशतः विदेशों से आनें वाले पर्यटक होटलों में ही रुकते है, जिससे इस क्षेत्र में युवा वर्ग के शिक्षित युवाओ की मांग बढ़ी है,12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स भी अच्छा विकल्प है, इस कोर्स को करके आप देश और विदेशों के होटलों में नौकरी कर सकते हैं, और अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

ये भी पढ़े: होटल मैनजमेंट में करियर कैसे बनाये 

4.बैंकिंग 

बैंकिंग क्षेत्र में जानें के लिए आपको कोई स्पेशल कोर्स या डिग्री डिप्लोमा करने की आवश्यकता नहीं होती है आप सिंपल ग्रेजुएशन के बाद बैंक क्लर्क या पीओ बन की एग्जाम दे सकते हैं, हमारे देश में विभिन्न बैंकों द्वारा प्रतिवर्ष लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है, जिससे सरकारी बैंकों में क्लर्क और पीओ की भर्ती की जाती है |

ये भी पढ़े: अकाउंटिंग और ऑडिटिंग फील्ड में करियर कैसे बनाये

5.पत्रकारिता 

पत्रकारिता में करियर एक बहुत ही शानदार करियर है, अगर आपमें लेखन क्षमता, एडिटिंग, फोटोग्राफी जैसी क्वालिटी है, तो आपको पत्रकारिता में करियर बनानें  के बारे में विचार करना चाहिए, इस क्षेत्र में पैसे के साथ साथ आपकी समाज में एक अलग छवि बनती हैं |

ये भी पढ़े: पत्रकारिता में करियर कैसे बनाये 

6.शिक्षक

यदि आपकी रूचि एक शिक्षक बनने में है, तो आप स्नातक के बाद बीएड कर सकते है,  B.ed. करनें के पश्चात आप स्कूल में टीचर करके की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त यदि आप कॉलेज में प्रोफेसर बनना चाहते है, तो उसके लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद NET, SET देना होगी |

ये भी पढ़े: शिक्षक कैसे बनें 

7.प्रोफेशनल कोर्स 

आप BCA , BBA, BJ  जैसे प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है, जिसके माध्यम से आप एक बेहतर जॉब प्राप्त कर सकते है, यह प्रोफेशनल कोर्स करनें के बाद आप उच्च शिक्षा जैसे MBA, MCA करनें के पश्चात एक बेहतर करियर बना सकते है  |

8.कंप्यूटर हार्डवेयर एंव नेटवर्किंग 

वर्तमान समय में लगभग कार्य कंप्यूटर द्वारा किये जाते है, ऐसे में कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग भी एक अच्छा विकल्प है, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग के क्षेत्र में कंप्यूटर रिपेयरिग और नेटवर्किंग से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जाती है, हमारे आस-पास  कंप्यूटर के बढ़ते हुए प्रयोगो को देखते हुए यह करियर के रूप में बेहतर विकल्प है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने

9.एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया

एनिमेशन और मल्टीमीडिया में कोर्स एक ऐसा क्षेत्र है, जिससे आप हजारों ही नहीं लाखों रुपये कमा सकते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में एनिमेशन और मल्टीमीडिया में लोगो की गहरी रूचि है |

ये भी पढ़े: मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के रूप में करियर कैसे बनाये

10.अन्य कोर्स

इन कोर्स के अतिरिक्त आप कम्प्यूटर के कई कोर्स, अकाउंटिंग कोर्स, इंटीनियर डिजाइनिंग, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, जिम इंस्ट्रक्टर, फूड मैनेजमेंट आदि कोर्स भी किए जा सकते हैं, यह ऐसे कोर्स है, जो कॉमन नहीं है, और आप इनमें आसानी से करियर बना सकते हैं ।

ये भी पढ़े: स्नो एक्सपर्ट में कॅरियर कैसे बनाये

यहाँ आपको हमनें मेडिकल-इंजीनियरिंग के अतिरिक्त अन्य कोर्सों के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: साइबर लॉ में करियर कैसे बनाये

ये भी पढ़े: विज्ञापन के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये

ये भी पढ़े: ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम GIS में कैरियर