पर्यटन क्षेत्र में करियर कैसे बनाये ?

ऐसे बनाये पर्यटन क्षेत्र में बेहतर करियर  ?

पर्यटन एक ऐसी यात्रा है, जिसका उद्देश्य मनोरंजन या आराम के क्षणों का आनंद उठाना होता है, विश्व पर्यटन संगठन के अनुसार, पर्यटक वे लोग हैं जो “यात्रा करके अपने सामान्य वातावरण से बाहर के स्थानों में रहने जाते हैं, इसकी अवधि अधिकतम एक वर्ष होती है”, पर्यटन भारत के सबसे तेज बढ़ते हुए क्षेत्रों में एक है, इस समय भारत में विदेशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे है, इन अवसरों के माध्यम से भारत में आर्थिक विकास की गति में तेजी आयी हुई है, पर्यटन क्षेत्र में करियर कैसे बनाये ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

ये भी पढ़े: ऑडियोलॉजी में करियर कैसे बनाएं

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: फूड टेक्नोलॉजी में कॅरियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

टूर ऑपरेटर्स के रूप में

टूरिस्ट गाइड का कोर्स करने के पश्चात आप एक टूर ऑपरेटर्स की जॉब प्राप्त कर सकते है, इसमें आपको पर्यटन स्थलों में टूर का संचालन और उसे मैनेज करने का कार्य करना होता है |

टूरिज्म विभाग

इस विभाग के अंतर्गत आप को रिजर्वेशन ऐंड काउंटर स्टाफ, सेल्स ऐंड मार्केटिंग स्टाफ, टूर प्लानर्स, टूर गाइडेंस के रूप में कार्य करना होगा, यह जॉब आपको सरकारी टूरिज्म विभाग की तरफ से ऑफर की जाती हैं, इसमें जॉब संघ लोक सेवा आयोग या SSC (स्टाफ सलेक्शन कमीशन) की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्राप्त कर सकते है |

ये भी पढ़े: विज्ञापन के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

एयरलाइंस

यह ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण भाग है, इस क्षेत्र में अभ्यर्थी को टूरिज्म के अलावा होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी कराया जाता है, जिसके बाद आप इसमें प्रवेश प्राप्त कर सकते है |

ट्रेवॅल एजेंसीज

यदि आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है, तो आप अपने ग्राहक को यात्रा के विषय में सारे विकल्पों को अच्छी तरह से समझा कर उनको सेवा प्रदान कर सकते है, आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपकी सेवा के माध्यम से ग्राहक को किसी भी प्रकार की असुविधा न होनें पाए |

ये भी पढ़े: ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम GIS में कैरियर

होटल क्षेत्र में 

ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री के साथ होटल बिजनेस जुड़ा हुआ है, इसी कारण दोनों का विकास साथ-साथ होता है, इस समय ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री के कारण इस क्षेत्र में अत्यधिक विकास हुआ है, इसमें जॉब प्राप्त करने के लिए आपको होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना होगा, जिसके बाद इसमें अपार संभावनाएं हैं |

ट्रैवल एंड टूरिज्‍म के महत्वपूर्ण कोर्स

1.फाउंडेशन एंड कंसल्‍टेंट कोर्स इन टूरिज्‍म लैंग्‍वेज |

2.ग्रेजुएट इंटिग्रेटेड कोर्स इन टूरिज्‍म |

3.बैचलर इन टूरिज्‍म एडमिनिस्‍ट्रेशन |

4.डिप्‍लोमा इन टूरिज्‍म मैनेजमेंट |

5.डिप्‍लोमा इन टूरिज्‍म एंड डेस्टिनेशन |

6.मास्‍टर इन टूरिज्‍म |

7.पीजी डिप्‍लोमा इन ट्रैवल मैनेजमेंट |

8.सर्टिफिकेट कोर्स ऑन एयरलाइंस टिकटिंग एंड टूर प्‍लानिंग |

ये भी पढ़े: होटल मैनजमेंट में करियर कैसे बनाये

कोर्स की फीस

इस क्षेत्र में आप स्नातक कोर्स में प्रवेश करने के लिए प्रति वर्ष 10 से 25 हजार रुपए के लगभग खर्च करने पड़ सकते है, इसमें आप सर्टिफिकेट, डिप्‍लोमा, डिग्री और पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते है |

आवश्यक योग्यता

इस क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको विदेशी भाषओं के विषय में अच्छी जानकारी होनी अनिवार्य है, इसमें हिंदी और अंग्रेजी प्रमुख है, इसके आलावा आपको विश्व की संस्कृति और रीति-रिवाजों का अच्छा ज्ञान होना चाहिए |

ये भी पढ़े: साइबर लॉ में करियर कैसे बनाये

प्रमुख संस्‍थान

1.दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली |

2.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म ऐंड ट्रेवॅल मैनेजमेंट, नई दिल्ली |

3.बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी |

4.आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम |

5.लखनऊ यूनिवर्सिटी, यूपी |

ये भी पढ़े: 12th Arts के‌ बाद किसी भी क्षेत्र में करियर

यहाँ पर हमनें आपको पर्यटन क्षेत्र में करियर बनानें के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: खेल में करियर कैसे बनाये

ये भी पढ़े: स्नो एक्सपर्ट में कॅरियर कैसे बनाये

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में करियर कैसे बनाये ?