खेल में करियर कैसे बनाये

खेल के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये ?

खेल के क्षेत्र में मिलनें वाले धन और सम्मान के कारण प्रत्येक खिलाडी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेना चाहता है, परन्तु उस स्तर तक पहुंचनें के लिए आपको बहुत मेंहनत और लगन के साथ अपनें प्रदर्शन में सुधार करना होगा, भारत सरकार की ‘ खेलो इण्डिया योजना’ के माध्यम से लोगो की रूचि खेल की तरफ बढ़ी है, खेल के क्षेत्र में सिर्फ खिलाड़ी के रूप में ही नहीं बल्कि इससे सम्बंधित अन्य क्षेत्रो में अपना बेहतर करियर बनाया जा सकता है, आप खेल के क्षेत्र में करियर कैसे बना सकते है, इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बात रहें है |

ये भी पढ़े: क्रिकेट में करियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

स्पोर्ट पत्रकारिता में करियर

आजकल टीवी में खेल समाचार को अलग से दिखाया जाता है और प्रतियोगी परीक्षा में इससे सम्बंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते है, इसलिए खेल से सम्बंधित सभी गतिविधियों से अपडेट होना अनिवार्य हो गया है, यदि आप खेल की जानकारी रखते हैं तो आप आसानी से इसकी रिपोर्टिंग कर पाएंगे और एक आप एक खेल पत्रकार के रूप में करियर बना सकते हैं |

स्पोर्ट्स मैनेंजमेंट

आज के समय में बहुत बड़े- बड़े खेलो का आयोजन किया जाता है, जिसको सही से संचालित करनें के लिए एक मैनेंजमेंट टीम की आवश्यकता होती है, आप इस क्षेत्र में एक मैनेंजमेंट टीम का हिस्सा बन कर अपना करियर बना सकते है | स्पोर्ट्स मैनेंजमेंट में विज्ञापन, बाजार, दर्शक, सुरक्षा आदि शामिल होती है |

स्पोर्ट्स मार्केटिंग

प्रत्येक खेल प्रतियोगिता की सफलता उसके दर्शको पर होती है, मार्केट में खेल को लोकप्रिय बनाना ही स्पोर्ट्स मार्केटिंग कहलाता है, इस कला को समझना आसान नहीं होता है, खेलों की मार्केटिंग करके आप पैसा व पद दोनों को प्राप्त कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े:  अकाउंटिंग और ऑडिटिंग फील्ड में करियर

किसी खिलाड़ी का विज्ञापन में कैसे प्रयोग करना है, जिससे कम्पनी की सेल में बढ़ोत्तरी हो, खिलाड़ी को आइकन कैसे बनाना है, उसकी ब्रांडिंग कैसे करनी है, इस तरह के कार्य स्पोर्ट्स एजेंट द्वारा किये जाते है |

स्पोर्ट्स  डाइटीशियन

प्रत्येक खिलाड़ी पर उसके खान- पान का विशेष प्रभाव पड़ता है, खिलाड़ी का प्रदर्शन खान- पान पर ही निर्भर करता है, किसी भी चीज की कमी या अधिकता उनके स्टेमिना को प्रभावित कर सकती है, अत: स्पोर्ट्स  डाइटीशियन के रूप में कार्य करके आप अपना करियर बना सकते है |

फिटनेंस एक्सपर्ट

स्पोर्ट्स मैन किसी एथलीट से कम नहीं होते है, वह हमेंशा शरीर से फिट रहते है, जिसका लाभ वह किसी फिटनेंस सेंटर या हेल्थ क्लब में फिटनेंस एक्सपर्ट के रूप में बन कर प्राप्त कर सकते है | सभी लोग शारीरिक रूप से फिट रहना चाहते है, इसलिए फिटनेंस एक्सपर्ट के क्षेत्र में अत्यधिक संभावनाए बनी हुई और भारत सरकार भी इस पर विशेष ध्यान दे रही और संयुक्त राष्ट्र ने इसके लिए योग दिवस का आयोजन करता है, योग दिवस भारत सहित विभिन्न देशो में 21 जून को मनाया जाता हैं, इसलिए इस क्षेत्र में आप फिटनेंस एक्सपर्ट के रूप अच्छा करियर बना सकते है |

ये भी पढ़े: प्लांट पैथोलॉजी में करियर कैसे बनाये

साइकोलॉजिस्ट के रूप में करियर

प्रत्येक खेल में हार और जीत होती है, जिसका प्रभाव खिलाड़ी के स्वास्थ्य पर बहुत पड़ता है, किसी भी हार के बाद खिलाड़ी को प्रोत्साहित करनें और उसको मानसिक रूप से मजबूत करनें के लिए एक साइकोलॉजिस्ट की जरुरत पड़ती है, अत: आप एक साइकोलॉजिस्ट के रूप में अपना करियर बना सकते है |

खेल अध्यापक

भारत सरकार खेल को बढ़ावा देनें के लिए सभी विद्यालयों में खेल अध्यापक की नियुक्ति करती हैं, आप स्नातक के पश्चात बीपीएड  करनें के उपरांत आप किसी विद्यालय में खेल टीचर के रूप नियुक्त हो सकते है, इन दिनों अच्छे स्पोर्ट्स टीचर की खूब डिमांड हो रही है, स्पोर्ट्स में रूचि रखें वालों के लिए स्पोर्ट्स टीचर एक अच्छा करियर आप्शन साबित हो सकता है |

ये भी पढ़े: ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम GIS में कैरियर

कमेंटेटर बनकर करियर बनाये

खेल के समय होनें वाली कामेंन्टेटरी को आप नें अवश्य सुना होगा, यदि आप को खेल की अच्छी समझ हैं और आप लम्बे समय तक बिना रुके बोल सकते हैं, तो आपके लिए यह अच्छा पद है, इसमें आपको खेल को और रोचक तरीके से पेश करना होता है, जिससे खेल देख रहे दर्शको को मनोरंजन के साथ खेल की अहम् जानकारी भी मिल सके, आप क्रिकेट के आलावा अन्य खेलो में कामेंन्टेटरी कर के अच्छा धन प्राप्त कर सकते हैं |

ये भी पढ़े: विज्ञापन के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये

यहाँ पर हमनें आपको खेल में करियर बनानें के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: कुश्ती में करियर कैसे बनाये ?

ये भी पढ़े: ये 5 बातें जो आपको सफल नहीं होनें देंगी