ये 5 बातें जो आपको सफल नहीं होनें देंगी

ये 5 बातें जो आपको सफल नहीं होनें देंगी 

वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में बहुत प्रतियोगिता बढ़ गयी है, जिसके कारण लोग सफलता प्राप्त करनें में सफल नहीं हो पाते है, प्रत्येक व्यक्ति अपनें लिए लक्ष्य निर्धारित करता है, और सफलता प्राप्त करनें से बहुत अच्छा प्रयास करता है, परन्तु अनुभव की कमी और ओवर कॉन्फिडेंस के कारण अनेक छात्र सफलता प्राप्त नहीं कर पाते, कई लोगो नें असफलता को सफलता प्राप्त करनें की पहली सीढ़ी माना है, और कई लोग असफलता को अपनी किस्मत समझ कर आगे बढ़नें का प्रयास नहीं करते है, यदि आप इस समस्या से परेशान है, तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से उन बातो को समझनें का प्रयास करेंगे कि वह कौन सी 5 बाते है, जो हमको सफल होनें नहीं देती है |

ये भी पढ़े: कैसे करे अपने दिन की सही शुरुआत

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

ADVERTISEMENT विज्ञापन

 परिश्रम पर विश्वास

अधिकतर देखा गया है, कि लोग कहते है की जो किस्मत में होगा वही मिलेगा, इस सोच के कारण लोग परिश्रम करना बंद कर देते है, जिससे वह सफलता से और दूर हो जाते है, इसके विपरीत देखा गया है, कि कम सुविधा संपन्न व्यक्ति अपनें परिश्रम कि वजह से बहुत ऊँचे- ऊँचे पदों तक पहुंच जाते है, जिन लोगो को असफलता मिलती है वह अपनें लक्ष्य को निर्धारित नहीं करते हैं और लक्ष्य निर्धारित भी करते है, तो उसके प्रति समर्पण का भाव नहीं होता है, इसी कारण उनको असफलता मिलती है और अंत में कहते है कि कोई चमत्कार कर हो जाये, चमत्कार भी केवल उन्हीं के साथ होता है, जो परिश्रम करते है, सफल व्यक्ति सदैव अपनें से होनें वाली गलती से कुछ नया सीखनें का प्रयास करते है, और भविष्य में वह गलती कभी भी नहीं दोहराते है |

ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने

लक्ष्य पर एकाग्रता

जीवन की बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी आसान हो जाती है, यदि आपनें अपना लक्ष्य पर एकाग्रता बना ली है, तो रास्ते में मिलनें वाली मुश्किलें आपको प्रतीत नहीं होंगी और आप आसानी से अपनें लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे, यदि आप केवल मुश्किलों को ही देखेंगे, तो आप कभी लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर पाएंगे | हमारी योग्यता ही हमें उस पद तक ले जाती है, यदि आप लक्ष्य को ध्यान में रख कर अपनी योग्यता का पूरा प्रयोग करेंगे, तो आप सफलता को प्राप्त कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: बेहतर प्रेजेंटेशन देने के टिप्स

संभावनाओं को देखें

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सदैव सम्भावना बनी रहती है, बस फर्क या होता है, कि वह उसको पहचान पता है कि नहीं, यदि उसनें समय रहते अपनें जीवन में होनें वाले परिवर्तन की संभावना को समझ लिया और उस दिशा में उसनें पूरे परिश्रम के साथ प्रयास कर लिया तो उसको सफलता अवश्य मिलती है, यदि हम प्रत्येक मुसीबत को कुछ समय के लिए ही मानें तो वह आएगी और चली भी जाएगी जिसका ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा |

अब आप इस बात को इस तरह से समझ सकते है कि बारिश हो रही है और आप को बारिश से बचना है, तो आप या तो थोड़ी देर कही रुक जाये या आप छाता का प्रयोग कर ले, आपका उद्देश्य उस बारिश से बचना है, बस यही संभावना है, प्रत्येक मुसीबत अपनें साथ समाधान भी लाती है, बस उसकी सम्भावना को पहचाननें का दृष्टिकोण होना चाहिए |

ये भी पढ़े: मै क्यों असफल हो रहा हूँ

स्वयं को पहचानें

प्रत्येक व्यक्ति सफलता प्राप्त करनें के लिए दूसरो कि नक़ल करते है, इससे होता यह है, कि हम दूसरो कि क्षमता और अपनी क्षमता की कभी तुलना नहीं करते है, हम वह सारे कार्य करना चाहते है, जो दूसरा व्यक्ति करता है, इसके विपरीत हम कभी नहीं सोचते है कि हम क्या कर सकते है, जो वह व्यक्ति नहीं कर सकता है, इसलिए पहले आप अपनी क्षमता को पहचान ले, फिर उसी अनुरूप से लक्ष्य को निर्धारित करे और अपनी क्षमता का पूरा प्रयोग करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करे |

ये भी पढ़े: आप निराश हो ! खुद को Motivate कैसे करे ?

गलतियों से सीखे

प्रत्येक व्यक्ति सफलता के प्राप्त करनें के सफर में अनेंक गलतियां करता है, परन्तु वह एक बार हुई गलती को दोबारा नहीं करता है और प्रत्येक गलती से कुछ न कुछ सीखता रहता है, इसलिए गलती करना कोई गलत बात नहीं है, परन्तु एक ही गलती को बार-बार करना ही गलत है और यह कभी मनुष्य को आगे नहीं बढ़नें देती है, इसलिए अपनी और दूसरों से की हुई गलती से सदैव कुछ न कुछ सीखनें का प्रयास करना चाहिए |

ये भी पढ़े: कम समय में सही निर्णय कैसे ले

यहाँ पर हमनें आपको उन 5 बातों के बारे में बताया हैं, जो आपको सफल नहीं होनें देंती हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े:  Current Affairs की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: कैसे भरे सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फॉर्म

ये भी पढ़े:  सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत