होटल मैनजमेंट में करियर कैसे बनाये

होटल मैनजमेंट में करियर 

पर्यटन के क्षेत्र में हुए विस्तार के कारण होटल मैनजमेंट के क्षेत्र में बहुत ही तेजी से विकास हो रहा है, होटल मैनेजमेंट में ग्राहक के होटल में आने से लेकर, उसके रहने, खाने और उनकी आवश्यक वस्तुओं की  पूर्ति करनी होती है, इस क्षेत्र में आपको होटल के कई विभागों को एक साथ देखना होता है, और समय से ग्राहक को वह सभी सुविधाए उपलब्ध करनी होती है, जो उसके लिए आवश्यक है, एक होटल के अंतर्गत विभिन्न विभाग होते है, जिसमें कार्य करके आप होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुवात कर सकते है, होटल मैनजमेंट में करियर कैसे बनाये ? इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से जानकारी दे रहे है |

ये भी पढ़े: साइबर लॉ में करियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

होटल मैनेजमेंट क्या है 

किसी होटल या उससे जुड़े हुए किसी कार्य को सही तरह से संचालित करना ही होटल मैनेजमेंट कहलाता है, इसके अंतर्गत वह सभी कार्य आते है, जैसे- ग्राहकों को दी जाने वाले अच्छी सुविधा, होटल के परिसर की देख-भाल, साफ़ सफाई करवाना,ग्राहकों के आवागमन की सुविधा, शुद्ध, स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था करना, ग्राहकों के लिए मनोरंजन के साधन उपलब्ध करवाना ही होटल मैनेजमेंट के अंतर्गत आता है |

ये भी पढ़े: वीडियो एडिटिंग में करियर कैसे बनायें

शैक्षिक योग्यता व कोर्स

इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र को बारवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी अनिवार्य है, इसके बाद आप इन कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट – 1-2 वर्ष
  • सर्टिफिकेट इन होटल मैनेजमेंट – 1 वर्ष
  • बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (होटल मैनेजमेंट) – 3 वर्ष
  • बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट – 3-4 वर्ष
  • बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी 3-4 वर्ष
  • सर्टिफिकेट इन होटल मैनेजमेंट – 1 वर्ष (कुछ कॉलेज में BHM जैसे कौर्स के द्वितीय वर्ष में प्रवेश मिल सकता है)

ये भी पढ़े: मार्केट रिसर्च के क्षेत्र में बेहतर करियर की संभावनाए

स्नातक के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स

  • पी. जी. डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • एम.एस.सी इन होटल मैनेजमेंट
  • एमबीए इन होटल मैनेजमेंट

ये भी पढ़े: पर्यटन क्षेत्र में करियर कैसे बनाये ?

फीस

इस कोर्स के  स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आपको प्राइवेट कॉलेज में फीस 50,000  से 100,000 रु प्रतिवर्ष के लगभग हो सकती है और इसी कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में  40,000  से 50,000 रु हो सकती है |

प्रवेश प्रक्रिया

कुछ कॉलेज में मेरिट के आधार पर चयन होता है, तो वहीं कुछ कॉलेज में प्रवेश परीक्षा ली जाती हैं, इसके बाद आप होटल मैनेजमेंट के कोर्स जैसे- बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, एवं बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (होटल मैनेजमेंट) में प्रवेश प्राप्त कर सकते है | एआईएमए संस्थान में होटल मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश परीक्षा के द्वारा किया जाता है, इसके अतिरिक्त आप इस क्षेत्र में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा करने के उपरांत आप कुछ कॉलेज में सीधे तीसरे सेमिस्टर में प्रवेश ले सकते है |

ये भी पढ़े: प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने

होटल मैनेजमेंट के लिए संस्थान

अपने देश में होटल मैनेजमेंट में कई संस्था प्रवेश देती है, उनमें  से कुछ महत्वपूर्ण की जानकारी इस प्रकार है |

  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • वेलकम ग्रुप स्कूल ऑफ़ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, मनिपाल
  • आम्रपाली इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, बैंगलोर
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, उदयपुर

ये भी पढ़े: विज्ञापन के क्षेत्र में करियर कैसे बनाये

होटल मैनेजमेंट कोर्स के बाद प्राप्त पद

होटल मैनेजमेंट कोर्स के पश्चात बहुत से जॉब के विकल्प मिलते है, आप इन पदों पर रह कर अपने करियर की शुरुवात कर सकते है |

  • रिजर्वेशन मैनेजर
  • रेस्टोरेंट मैनेजर रिज्यूमे
  • फ्रंट ऑफिस रिसेप्शनिस्ट
  • सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  • डिपार्टमेंट मैनेजर
  • फ्रंट ऑफिस मैनेजर

ये भी पढ़े: खेल में करियर कैसे बनाये

  • फ़ूड एंड बेवरीज मैनेजर
  • हाउसकीपिंग मैनेजर
  • फ्रंट ऑफिस  एग्जीक्यूटिव
  • असिस्टेंट मैनेजर
  • हाउसकीपिंग सुपरवाइजर
  • सेल्स मैनेजर
  • सेल्स मैनेजर-बकेट
  • सूस शेफ

ये भी पढ़े: 12th Arts के‌ बाद किसी भी क्षेत्र में करियर कैसे बनाए

वेतन

इस क्षेत्र में वेतन आपकी योग्यता और होटल के स्टेटस के ऊपर निर्भर होती है, फ्रेशर के रूप में आपको 15000 से 20000 रु तक आसानी से प्राप्त हो सकते है, इसके उपरांत आपके अनुभव बढ़नें पर यह 45000 से 50000 तक पहुंच सकती है |

यहाँ पर हमनें आपको होटल मैनजमेंट में करियर बनाने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: टीचिंग लाइन में कैसे बनाएं करियर

 ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे