कम्प्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने

कम्प्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने 

वर्तमान समय में कम्प्यूटर का प्रयोग दैनिक कार्यों का हिस्सा बन गया है, आप कम्प्यूटर के माध्यम से घर बैठ कर ही अपने कई कार्य को पूर्ण कर सकते है, आज के समय में कम्प्यूटर का ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है, इक्कीसवी सदी में हम केवल किताबो के माध्यम से ही सब कुछ नहीं सीख सकते, इसलिए हमें कम्प्यूटर में इंटरनेट का प्रयोग करना आना चाहिए, इंटरनेट के साथ-साथ हमें कम्प्यूटर से सम्बंधित अच्छी जानकारी होनी चाहिए, आप कम्प्यूटर एक्सपर्ट कैसे बन सकते है ? इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: Digital Marketing Company क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

कंप्यूटर हार्डवेयर

कम्प्यूटर हार्डवेयर से सम्बंधित  प्रोसेसर, रैम, हार्ड ड्राइव ( HDD) , सॉलिड स्टेट ड्राइव ( एसएसडी) , ग्राफिक्स कार्ड आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए, कम्प्यूटर के क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष नए- नए वर्जन आ जाते है, जिनके बारे में आपको जानकारी रखनी होती है, प्रत्येक नए वर्जन में पहले से बेहतर सुविधा प्रदान की जाती है, आप स्वयं के कम्प्यूटर की जानकारी डेस्कटॉप पर माई कम्प्यूटर के आइकॉन पर राइट क्लिक करके,  प्रॉपर्टी पर जाकर कम्यूटर के हार्डवेयर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है |

आप अपने पीसी के प्रोसेसर, हार्ड ड्राइव, डीवीडी रोम (DVD ROM) इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते है, इस क्षेत्र में आपको रैम के विषय में जानकारी होनी चाहिए, रैम में आपको डीडीआर 2 , डीडीआर 3 या डीडीआर 4 इत्यादि के नए- नए वर्जन प्राप्त होंगे, इसके बाद आप विंडो 2003 , 2007 , 2010 , मैक और लिनक्स इनके बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए है, आप इन सब जानकारी का प्रयोग में लाये और स्वयं हार्डवेयर में प्रैक्टिस करे |

ये भी पढ़े: दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

इंटरनेट के माध्यम से सीखना

आप को कुछ भी सीखना हो, उसमें इंटरनेट अहम् भूमिका निभा सकता हैं, आप इंटरनेट को एक शिक्षक के रूप में प्रयोग कर सकते है, जब भी आप के पास समय हो आप कम्प्यूटर के क्षेत्र में ग्राफिक्स कार्ड, नवीनतम सॉफ्टवेयर, इंटरनेट पर नऐ प्रोडक्ट्स के बारे में लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, आप आने वाले उत्पादों के विषय में उनकी खोज करनें की आदत बनाये, आप सोशल मीडिया पर  कम्प्यूटर की जानकारी देने वाले ग्रुप में सम्मिलित हो सकते है, जिससे आपको अधिक जानकारी मिल जाएगी |

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

प्रोग्रामिंग भाषा सीखे

यदि आप कप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते है ,तो आप को कंप्यूटर की भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है, जिसके माध्यम से आप कंप्यूटर के नए-नए प्रोग्राम बना सकते है, आपको यदि सी  लैंगवेज, जावा, सी प्लस प्लस इत्यादि का सही से ज्ञान हो गया तो आप किसी भी प्रोग्राम को अपने अनुसार बना कर कार्य कर सकते है, इस भाषा का प्रयोग आप वेब के विकास या प्रोगाम डेवलपिंग में कर सकते है, इसकी जानकारी के बाद आप को अच्छे वेतन पर मल्टीनेशनल कम्पनी या सरकारी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आपको इससे सम्बंधित कोर्स करने पड़ेंगे |

यहाँ पर हमनें आपको कंप्यूटर एक्सपर्ट बननें के विषय में जानकारी दी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: Linux operating system कैसे इनस्टॉल करे ?

ये भी पढ़े: कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट कैसे करे ?

ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप मे Hard Disk Partition कैसे करते है ?