कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट कैसे करे ?

ऐसे करे कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड रिसेट 

कम्पूटर में डाटा सुरक्षित करने हेतु सभी लोग पासवर्ड का उपयोग करते है, जिससे डाटा कोई चोरी न कर सके, चोरी होने पर डाटा का गलत प्रयोग किया जा सकता है | वर्तमान समय में साइबर क्राइम की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, इसलिए अपने कंप्यूटर में पासवर्ड रखना आवश्यक हो गया है, परन्तु पासवर्ड लगाने पर एक समस्या यह आती है, कि जब आप अपने कंप्यूटर को अधिक दिन तक प्रयोग नहीं करते है, तो आप अपना पासवर्ड भूल जाते है, पासवर्ड भूल जाने पर आप अपने ही कम्प्यूटर को एक्सेस नहीं कर सकते  | यदि आप के सामने इसी प्रकार की समस्या से है, तो आज हम आपको इस पेज पर कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट करने के विषय में बता रहे है, ताकि आप इस समस्या का निराकरण आसानी से कर सके |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले

इंटरनेट पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आपको इंटरनेट पर कई सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे, जिसकी सहायता से आप अपना भूला हुआ पासवर्ड पता कर सकते है, आप चाहे तो अपने पासवर्ड को डिलीट भी कर सकते है, परन्तु इंटरनेट पर यह सभी सॉफ्टवेयर पेड होते है, जिनके लिए आपको धन व्यय करना पड़ता है, यहाँ पर बिना किसी सॉफ्टवेयर के कम्प्यूटर के पासवर्ड को रिसेट करने की जानकारी दी जा रही है |

कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट करने के लिए आवश्यक चीजे

1.आपके पास एक पेनड्राइव (Pendrive) या फिर डीवीडी प्लेयर (Dvd player) होना चाहिए |

2.आपके कंप्यूटर में जो भी विंडो पहले से इनस्टॉल हो जैसे 7 , 8 या 10  आपके पास वही सेटअप होना चाहिए, तभी आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.इसके बाद आपको पेनड्राइव को बूटेबल बनाना होगा, बूटेबल बनाने के लिए आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होगी |

कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे ?

1.सबसे पहले आपको अपनी पेनड्राइव को बूटेबल बनाना होगा, क्योकि जब पासवर्ड रिसेट किया जाता है, उस समय विंडो सेटअप पर जाना होता है, वही पर आप पासवर्ड को रिसेट कर सकते है |

2.पेनड्राइव बूटेबल बनाने के बाद आपको कंप्यूटर में पेनड्राइव इन्सर्ट करना होगा इसके बाद आप अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना होगा, इसके बाद जैसे ही कंप्यूटर स्क्रीन ऑन हो आपको कीबोर्ड में f12 कीज को प्रेस करना है, अब आप बूट मेनेजर (Boot manager) में आ जायेंगे, यहाँ पर आपको यूएसबी एचडीडी (USB HDD) सेलेक्ट करना है, इसके बाद विंडो सेटअप स्टार्ट हो जायेगा |

3.विंडो सेटअप स्टार्ट होने के बाद आपको विंडो सेटअप में नेक्स्ट(Next) पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने रिपेयर योर कंप्यूटर (Repair your computer) का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है |

 4.अब आपको ट्रबलशूट पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको advanced options पर क्लिक करना है, अब आपको command prompt पर क्लिक करना है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?

5.कमांड में आपको नीचे दिए गए कमांड को टाइप करना है |

c:

cd windows

cd system32

copy utilman.exe

copy cmd.exe cmd1.exe

del utilman.exerename cmd.exe utilman.exe

exit

इसके बाद अपने कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करना होगा |

6.कम्प्यूटर रिस्टार्ट होने के बाद आपके सामने ease of access का विकल्प आएगा आपको उस पर क्लिक करना है, इसके बाद कमांड मोड ओपन हो जायेगा |

7.अब आपको कमांड में Control userpasswords2 टाइप करे, इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा जहाँ से आप कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कर सकते है |

8.इसके बाद आपके सामने रिसेट पासवर्ड (Reset password) का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है, यहाँ पर आपको नया पासवर्ड डालना है |

इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर का पासवर्ड रिसेट कर सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको कंप्यूटर पासवर्ड (Computer Password ) रिसेट करने के विषय में बताया, यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने