Gmail में Contact कैसे सेव करे ?
जब हमारा मोबाइल चोरी अथवा ख़राब हो जाता है, तो मोबाइल के साथ-साथ उसमे सुरक्षित सभी कांटेक्ट नंबर भी चले जाते है | हम मोबाइल पुनः खरीद लेते है, परन्तु कांटेक्ट नंबर को फिर से एक-एक करके सेव करना पड़ता है । यदि आप Android स्मार्टफोन यूज़र है, तो आप अपने सभी कांटेक्ट नंबर अपनी जीमेल आईडी में सेव कर सकते है | जीमेल आईडी में फ़ोन नम्बर कैसे सेव करे ? इसके बारे में आपको इस पेज विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: जीमेल-अकाउंट कैसे बनाये
जीमेल आईडी में फ़ोन नंबर सेव करने की प्रक्रिया
जीमेल आईडी में फ़ोन नंबर सेव करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-
1.फ़ोन नंबर सेव करने के लिए आपको जीमेलडॉटकॉम (gmail.com) पर जाना होगा, इसके बाद आपको साईन इन (Sign in) पर क्लिक करना है, अब आपके सामने जीमेल आईडी और पासवर्ड का ऑप्शन आएगा, आपको उसमें अपना आईडी और पासवर्ड डालना है |

2.आईडी लॉगिन करने के बाद आपको दाहिनी ओर ऊपर की तरफ Gmail पर क्लिक करना है, इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कॉन्टेक्ट्स (Contacts) का आप्शन आ जायेगा, आपको उस पर क्लिक करना है |

3.अब आपको नीचे की ओर एक बड़ा सा प्लस (+) दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको नेम, कंपनी ईमेल, फ़ोन नंबर और नोट्स में सभी सही जानकारी देना है |
Name
इसमें आपको जिसका फोन नंबर सेव करना है, उसका यहाँ पर नाम डाले |
Company
इसमें आपको उस व्यक्ति की कंपनी का नाम लिखना है, आप चाहे तो इसे खाली भी छोड़ सकते है |
ये भी पढ़े: Email और Gmail क्या होता है, दोनों में क्या अंतर है ?
इसमें आपको उस व्यक्ति की ईमेल आईडी लिखना है, अगर ईमेल आईडी पता है, तो डाल दे अन्यथा आप इसे खाली भी छोड़ सकते है |
Phone
इसमें आपको उस व्यक्ति का फोन नंबर लिखना है |
Notes
इसमें आप कुछ भी लिखना चाहते है, तो लिख सकते है, आप चाहे तो, इसे खाली भी छोड़ सकते है |
इसके बाद आपको सेव पर क्लिक करना है, इस प्रकार से आपके फोन नंबर जीमेल आईडी में सेव हो जायेंगे, जिससे आप का फोन खो जाने पर भी दूसरे फोन में अपनी ईमेल आईडी लॉगिन करने पर सारे नंबर आपको वापस मिल जायेंगे |
ये भी पढ़े: एसडी कार्ड (SD Card) क्या है और कितने प्रकार के होते है ?
यहाँ पर हमनें आपको जीमेल आईडी में फ़ोन नंबर सेव करने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |
ये भी पढ़े: गूगल जीमेल अकाउंट (gmail account) में फ़ोन नंबर कैसे बदले