जीमेल-अकाउंट कैसे बनाये

ऐसे बनाये अपना जीमेल-अकाउंट  

ईमेल का एकाउंट होना आज के समय में बहुत ही आवश्यक है, इसका प्रयोग बहुत ही बढ़ गया है, रोजगार से सम्बंधित किसी भी फॉर्म को भरते समय फॉर्म में ईमेल की जानकारी मांगी जाती है, अब सारी जानकारी ईमेल के माध्यम से ही प्राप्त होती है, आप जीमेल के माध्यम से अपना ईमेल एकाउंट आसानी से बना सकते है, यह प्रक्रिया अत्यंत सरल है, यदि आप यूट्यूब पर अपना एकाउंट बनाना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास एक जीमेल की मेल आईडी होना आवश्यक है, जीमेल-अकाउंट कैसे बनाये, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता  रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: अपनी जमीन की जानकारी कैसे देखे

जीमेल पर इमेल एकाउंट बनाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर का ब्राउजर को खोलना है
  • ब्राउजर में एड्रेस बार पर gmail.com लिखे और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने जीमेल का होम पेज खुल जायेगा
  • अब आपको  More Option पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आप को Create Account पर क्लिक करें, इस  पर  क्लिक करते ही एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपना विवरण भरना है
  • इस फॉर्म में सबसे पहले आपको अपना नाम भरना जिसमे फर्स्ट नेम और लास्ट नेम होगा (जैसे- आप फर्स्ट नेम में अजय और लास्ट नेम में कुमार)
  • अब आपको यूजर नेम डालना है, इसको बहुत ही ध्यान से बनाना होगा क्योंकि एक बार जिस यूजर नेम से अकॉउंट बन जायेगा वह फिर दोबारा नहीं बन पायेगा जैसे- ajaykumar@gmail.com
  • इसके बाद आप को अपने अकॉउंट का पासवर्ड बनाना होगा यह पासवर्ड कम से कम 8 नंबर का होना चाहिए, इस  पासवर्ड को कन्फर्म करने के लिए दोबारा फिर डालना पड़ेगा
  • इसके बाद आप अपनी जन्म तिथि को डाले
  • फिर जेंडर सेलेक्ट करना होगा मेल या फीमेल, यदि आप पुरुष है तो मेल को सेलेक्ट करे अन्यथा महिला होने पर फीमेल को सेलेक्ट करे
  • इसके बाद आप को अपना फ़ोन नंबर  डालना होगा
  • अब आप नेक्स्ट पर क्लिक करे अब आपको दोबारा फिर फ़ोन नंबर डालना होगा
  • इसके बाद आप से एसएमएस के लिए पूछा जायेगा उस पर क्लिक करते ही आपके मोबाईल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा वह कोड आपको डालना होगा, यदि आप भविष्य में अपना पासवर्ड भूल जाते है, तो इस मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त कर सकते है
  • अब नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करे और Term Of Service And Private Policy को Agree कर दे इस प्रकार आपकी ईमेल ID बन जाएगी
  • अब आपके पास जीमेल की तरफ से एक ईमेल आएगी और उसमे आपके एकाउंट को खुलने की जानकारी दी जाएगी

यहाँ पर हमनें आपको जीमेल अकाउंट  बनाने के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में करियर कैसे बनाये ?