खसरा खतौनी व नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे

खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे

उत्तर प्रदेश सरकार नें 2 मई 2016 को एक भूलेख से सम्बंधित ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करने के लिए एक वेब पोर्टल (upbhulekh.gov.in) लांच किया है, जिसके माध्यम से हम अपनी जमीन की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते  हैं,  यह प्रक्रिया अत्यंत सरल हैं, परन्तु इसके लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक हैं, हाल ही में सरकार नें एक वेब पोर्टल लांच किया है, जिसके माध्यम से भू अभिलेखों के रख-रखाव में पारदर्शिता हो गई है, जिससे भूमाफियों पर अंकुश लगा हैं, यदि आप भी अपनी जमीन से सम्बन्धी जानकारी ऑनलाइन देखना चाहते है, तो इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: धारा 370 क्या है

ऐसे प्राप्त करे खसरा खतौनी की नकल

1.सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र को खोलना होगा |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.ब्राउज़र खोलनें के उपरांत आप गूगल (Google.com) का प्रयोग कर सकते है, अथवा   http://upbhulekh.gov.in  टाईप कर सकते है |

3.टाईप करने के बाद इंटर (Enter) की प्रेस (दबाना) करनी होगी |

4.इसके बाद आप उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर पहुँच जायेगे |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

5.वेब पेज पर आपको “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे” पर क्लिक करे |

ये भी पढ़े: ऑनलाइन जानें आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हुआ ?

6.इसके बाद कैप्चा कोड (Captcha Code) जो सामनें लिखा होगा उसको नीचे टाइप करे और सबमिट का बटन दबाये |

7.सबमिट बटन के बाद एक नया पेज खुलेगा।, ‘जनपद चुने’, ‘तहसील चुने’, ‘ग्राम चुने’ , ‘ग्राम का पहला अक्षर चुनें’ दिखाई देगा |

8.सबसे पहले आप जनपद चुने, अब आपके सामने उस जनपद की तहसीलों की एक लिस्ट दिखायी देगी |

9.अब आप अपनी तहसील का चुनाव करे, अब आपके सामने उस तहसील से सम्बन्धित ग्राम दिखायी देगे |

10.अब आप ग्राम के पहलें अक्षर पर क्लिक करके अपने ग्राम का चुनाव कर सकतें हैं |

ये भी पढ़े: भारत का नक्शा किसने बनाया

11.इसके बाद आप के सामनें एक नया वेब पेज खुलेगा, जिसमे तीन विकल्प होंगे, ‘खसरा/गाटा संख्या भरे’, ‘खोजे’, ‘उध्दरण देखे’ |

12.अब अपनी खसरा/गाटा संख्या लिख कर सर्च कर सकतें हैं, यदि आप को संख्या नहीं पता है, तो आप व्यक्ति के नाम से भी सर्च कर सकतें हैं |

13.इसके बाद खसरा खतौनी का ऑनलाइन विवरण आपके समक्ष आ जायेगा, जिसका आप प्रिंट निकाल सकतें हैं, परन्तु यह प्रति सत्यापित नहीं है |

14.सत्यापित प्रति प्राप्त करने हेतु पेज पर “निम्न खाते की प्रमाणित प्रति ऑनलाइन प्राप्त करनें हेतु यहाँ क्लिक करें” इस बटन पर क्लिक करना हैं, जिसके उपरांत तहसीलदार की ई-सिग्नेचर (हस्ताक्षर) करी हुई ऑनलाइन सत्यापित प्रति समक्ष आ जाएगी, जिसका प्रिंट निकाल कर आप किसी भी स्थान पर प्रयोग कर सकेंगे |

ये भी पढ़े: NFC क्या है एनएफसी कैसे काम करता है ?

ऑनलाइन जमीन की जानकारी देखने के लाभ

इन्टरनेंट के माध्यम से अपनी जमीन की खसरा खतौनी की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती हैं, जिससे हमें कई लाभ प्राप्त हुए हैं जिनमें से प्रमुख यह हैं |

1.आपको अपनी जमीन की जानकारी के लिये ग्राम पंचायत या पंचायत समिति के चक्कर नही लगाने पड़ते हैं |

2.अपनी जमीन की जानकारी के लिये आपको किसी को भी रिश्वत नही देनी पड़ेगी |

3.किसी भी स्थान से आप अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

4.ऑनलाइन से आपके समय की बचत होती है |

5.ऑनलाइन से आपको सम्पूर्ण जानकारी मुफ्त में प्राप्त हो जाती है |

6.ऑनलाइन जमीन की जानकारी आप घर बैठे देख सकते हैं, जिससे यह पता कर सकते है, कि आप की जमीन किसी अन्य व्यक्ति के

नाम तो नहीं हैं, इसके माध्यम से आप धोखेबाजी से बच सकते है |

ये भी पढ़े: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) क्या है इसका कार्य और पॉवर

यहां आपको अपनी जमीन या खसरा खतौनी की जानकारी प्राप्त करने के विषय में जानकारी दी गई है। किसी प्रश्न के लिए या अन्य जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में पूछें। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का इंतजार करेंगे।

ये भी पढ़े: *99# USSD Banking सर्विस का उपयोग कैसे करे

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में कितनी तहसील है सूची सहित जानकारी