O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स क्या है

O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स रजिस्ट्रेशन कैसे करे

भारत में डिजिटल इण्डिया के सपने को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Electronics & Information Technology – NIELIT) साकार कर रहा है, यह कंप्यूटर शिक्षण क्षेत्र में अपनी मुख्य भूमिका का निर्वहन कर रहा है, इस संस्थान के द्वारा कई प्रकार के कोर्स संचालित किये जाते है, जिसमें O, A, B, C Level प्रमुख है | इन कोर्सों को शैक्षिक योग्यता के अनुसार विभाजित किया गया | आप अपनी योग्यता के अनुसार इसमें प्रवेश प्राप्त कर सकते है | इस पेज पर O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स और इसके रजिस्ट्रेशन,  योग्यता, आवेदन फ़ीस के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े: सीसीसी (CCC) कोर्स क्या होता है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ओ लेवल (O Level)

यह निएलिट के द्वारा संचालित कोर्स है, इसको कंप्यूटर शिक्षण का बेसिक कोर्स कहा जाता है, इस कोर्स में कुल चार पेपर होते है इसके अतिरिक्त इसमें एक प्रैक्टिकल होता है, इस कोर्स की समयावधि एक वर्ष की होती है, परन्तु आप इसको अधिकतम पांच वर्षों में पूरा कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

योग्यता (Eligibility)

इंटरमीडियट की परीक्षा उत्तीर्ण या 10 + 2 के अंतर्गत कोई डिप्लोमा (सरकारी मान्यता प्राप्त) या 10 वीं के बाद आईटीआई प्रमाणपत्र (एक वर्ष) |

‘ए’ लेवल (A Level)

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (निएलिट) द्वारा ‘ए’ लेवल कोर्स संचालित किया जाता है, यह आईटी प्रोफेशनल कोर्स का दूसरा स्तर है, यह ‘ओ’ लेवल के बाद आता है, सरकार द्वारा कम्प्यूटर एप्लीकेशन में ‘ए’ लेवल को एडवांस डिप्लोमा कोर्स के समकक्ष मान्यता प्रदान की गयी है |

ये भी पढ़े: बी.सी.ए. (BCA) क्या हैं, कैसे एवं कहाँ से करें ? 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

‘ए’ लेवल कोर्स की अवधि (A Level Course Duration)

‘ए’ लेवल कोर्स की अवधि एक वर्ष छ: महीने है, जो अभ्यर्थी ओ लेवल के बाद इस कोर्स को करते है, उनके लिए यह अवधि एक वर्ष है | पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने के एक महीने पहले दैनिक समाचार पत्रों में इसका प्रकाशन किया जाता है |

योग्यता (Eligibility)

ओ लेवल उत्तीर्ण या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से X / XII के बाद पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा |

ये भी पढ़े: प्रोग्रामर कैसे बने 

बी लेवल (B Level)

बी लेवल कोर्स भी निएलिट द्वारा संचालित किया जाता है, यह ए लेवल से उच्च श्रेणी का कोर्स है, आप ओ लेवल उत्तीर्ण करने के बाद बी लेवल कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकते है | मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बी लेवल कोर्स को एमसीए के समकक्ष मान्यता प्रदान की गयी है | इस कोर्स के बाद आप इन पदों पर चयनित हो सकते है-

योग्यता (Eligibility)

‘ए’ लेवल / सरकारी मान्यता प्राप्त पीपीडीसीए / सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पीजीडीसीए / सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा / स्नातक |

कोर्स की अवधि (Course Duration)

एक वर्ष छ: महीने फुल टाइम (पहले दो सेमेस्टर उन लोगों के लिए छूट प्रदान की जाती है जो ‘ए’ लेवल उत्तीर्ण हैं ) |

कुल फीस (Fees)

50000 हजार रूपये

प्रथम वर्ष (Rs. 10,000/-, Rs. 10,000/-, Rs. 8,000/-, Rs. 8,000/-)

द्वितीय वर्ष  (Rs. 7,000/-, Rs. 7,000/-)

ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने 

सी लेवल (C Level)

सी लेवल कोर्स राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (निएलिट) द्वारा संचालित है, इसका मुख्य उद्देश्य प्रोजेक्ट मैनेजर्स / कंसल्टेंट्स / विशेषज्ञ / आर एंड डी वैज्ञानिकों को तैयार करना है | सी लेवल कोर्स के द्वारा छात्रों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, टूल्स एंड टेक्निक्स इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डेवलप करनी होती है |

सी लेवल के बाद जॉब (After C level Course)

सी लेवल के बाद आप इन पदों पर चयनित हो सकते है |

  • प्रोजेक्ट मैनेजर
  • आईटी कंसलटेंट
  • ट्रेनिंग फैकल्टी
  • आर & डी साइंटिस्ट
  • सिस्टम स्पेशलिस्ट

सी लेवल कोर्स की अवधि (Course Duration))

सी लेवल कोर्स की अवधि कोर्स की अवधि दो वर्ष है |

आवेदन फ़ीस (Fees)

ओ / ए / बी / सी स्तर के लिए पंजीकरण शुल्क 500.00
O / A / B / C स्तर के लिए पुनः पंजीकरण शुल्क 500.00
परीक्षा आवेदन प्रसंस्करण शुल्क 100.00
ओ / ए / बी / सी स्तर के प्रत्येक थ्योरी मॉड्यूल के लिए परीक्षा शुल्क 500.00
ओ / ए / बी / सी स्तर के प्रत्येक प्रैक्टिकल मॉड्यूल के लिए परीक्षा शुल्क 300.00
थ्योरी मॉड्यूल शुल्क में सुधार 1000.00
एक स्तर परियोजना / बी स्तर प्रथम परियोजना शुल्क 500.00
मिनी परियोजना शुल्क 500.00
अंतिम बी और सी स्तर परियोजना शुल्क 3000.00
डुप्लीकेट प्रमाण पत्र शुल्क जारी करना 100.00
उत्तर स्क्रिप्ट शुल्क का पुन: निर्धारण 200.00
उत्तर स्क्रिप्ट शुल्क का प्रकटीकरण 500.00
छूट का शुल्क 100/- per paper
O / A / B स्तर के लिए मॉड्यूल प्रमाणपत्र जारी करने के लिए शुल्क 150/- per module certificate
सी लेवल के लिए मॉड्यूल सर्टिफिकेट जारी करने की फीस Rs.173/- (Rs.150/- + GST@18%) per module certificate

ये भी पढ़े: बी.सी.ए. (BCA) क्या हैं, कैसे एवं कहाँ से करें ?

रजिस्ट्रेशन कैसे करे (Registration Process)

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://student.nielit.gov.in/ पर जाना होगा |

comuter course

  • यहाँ पर आपको Apply Online पर क्लिक करना है |

computer course

  • अब आपको जिस कोर्स में प्रवेश प्राप्त करना है, आपको वहां पर क्लिक करना जैसे- ओ लेवल या ए लेवल या बी लेवल या सी लेवल |
  • अब आपको घोषणा पर क्लिक करना है, इसके बाद नीचे दिए गए I Agree & Proceed पर क्लिक करना है |

computer course

  • अब आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जायेगा यहाँ पर आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी सूचना को भरना है, यहाँ पर आपको ध्यान देना है, कि आप इंस्टीट्यूट के माध्यम से कोर्स करना चाहते है या डारेक्ट करना चाहते है |

नोट :- आपको Direct Candidate या  Through Institute पर विशेष ध्यान देना है, आप अपनी इच्छा के अनुसार इसका चयन कर सकते है |

  • आपको पूरा फॉर्म भरने के बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरना है, इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है |

आप इस प्रकार से O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स के लिए फॉर्म भर सकते है |

ये भी पढ़े: CPCT Exam से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी 

यहाँ पर हमनें आपको O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़े: हैकर कैसे बने