CPCT Exam क्या है

सीपीसीटी (CPCT) क्या है

सीपीसीटी की शुरुआत मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2015 में  की गयी थी, सीपीसीटी एक कंप्यूटर ज्ञान आधारित परीक्षा है, सीपीसीटी के माध्यम से शासकीय विभागो में कंप्यूटर में निपुण अभ्यर्थियों का आकलन कर उनकी योग्यता को प्रमाणित किया जाता है, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी इस परीक्षा का मूल उद्देश्य, राज्य  शासन के विभिन्न विभागों में आवेदन करने हेतु छात्रों को कंप्यूटर एवं  सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षित करना है, CPCT Exam क्या है, इसके बारें में इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

सीपीसीटी परीक्षा

सीपीसीटी अर्थात कंप्यूटर निपुणता प्रमाणन परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी को कंप्यूटर निपुणता का प्रमाण प्राप्त होता है, इस परीक्षा में कोई भी भारतीय नागरिक सम्मिलित हो सकता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?

सीपीसीटी परीक्षा हेतु योग्यता

सीपीसीटी परीक्षा में सम्मिलित होनें वाले अभ्यर्थी को हायर सेकण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, तथा अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष होना आवश्यक है |

सीपीसीटी परीक्षा सिलेबस  

सीपीसीटी परीक्षा का आयोजन म.प्र. एजेन्सी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (मैप-आई.टी.)  द्वारा किया जाता है,  परीक्षा में मेरिट के आधार पर प्रत्येक अभ्यर्थी को एक CPCT स्कोर कार्ड प्रदान किया जाता है, मेरिट का निर्धारण न्यूनतम कट-ऑफ़ के आधार पर किया जाता है, परीक्षा में अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

सीपीसीटी परीक्षा का आयोजन मुख्यतः दो भागो में किया जाता हैं, जिसमें पहला कंप्यूटर/अंक गणित/सामान्य ज्ञान का पेपर होता है, जिसमें 75 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं, तथा परीक्षा के दूसरे भाग में हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंग का टेस्ट होता है, दोनों टेस्ट के लिए 15-15 मिनट का समय प्राप्त होता है |

ये भी पढ़े: बीटेक (B.Tech) कैसे करे – योग्यता, फीस

1.कंप्यूटर सिस्टम |परीक्षा में पूछें जाने वाले प्रश्नों से सम्बंधित विषय

2.बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशंस |

3.सामान्य आईटी कौशल |

4.समझबूझ कर पढ़ना |

5.गणितीय और तर्क योग्यता |

6.सामान्य जागरूकता |

ये भी पढ़े: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे

कंप्यूटर सिस्टम से सम्बंधित पाठ्यक्रम

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर

सॉफ़्टवेयर श्रेणियां जैसे सिस्टम सॉफ़्टवेयर, एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर, एंबेडेड सॉफ़्टवेयर, प्रोप्रायटरी सॉफ़्टवेयर, ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर, मशीन भाषा भाषा, असेंबली स्तर भाषा, उच्च स्तर की भाषा, इंटरप्रेटर, कंपाइलर जैसी कंप्यूटर भाषाएं, विंडोज और लिनक्स आदि जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम और बिट, बाइट, मेगाबाइट, गीगाबाइट, टेराबाइट इत्यादि जैसी मेमोरी इकाइयों की अवधारणाए आदि ।

कंप्यूटर हार्डवेयर

कंप्यूटर हार्डवेयर के अंतर्गत कंप्यूटर, प्रिंटर, इनपुट और आउटपुट डिवाइस और हार्डवेयर घटक जैसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) जैसे अंकगणितीय तर्क इकाई, नियंत्रण इकाई, मेमोरी यूनिट; यूनिवर्सल सीरियल बस (यूएसबी), क्रिस्टल डिस्प्ले (एलसीडी), मदरबोर्ड, साउंड कार्ड, ग्राफिक्स कार्ड, आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है |

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

इनपुट डिवाइस

इनपुट डिवाइस जैसे कीबोर्ड, माउस, लाइट कलम, टच स्क्रीन, ग्राफिक्स टैबलेट, जॉयस्टिक, माइक्रोफोन, ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर, एमआईसीआर, स्कैनर, डिजिटल या वेब कैमरा, कार्ड रीडर, बारकोड रीडर, बायोमेट्रिक सेंसर आदि |

आउटपुट डिवाइस

मॉनिटर या विजुअल डिस्प्ले यूनिट, प्रिंटर (प्रभाव या गैर-प्रभाव), स्पीकर, प्लॉटटर; और माध्यमिक स्टोरेज डिवाइस जैसे यूएसबी पेन ड्राइव, फ्लॉपी डिस्क, कॉम्पैक्ट डिस्क, डिजिटल वीडियो डिस्क (डीवीडी), ब्लू रे डिस्क, सॉलिड स्टेट ड्राइव इत्यादि ।

बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशंस से सम्बंधित पाठ्यक्रम

सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन

सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन और सुरक्षा अवधारणाएं जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम में विकल्प और वरीयताओं को सेट करना, डेटा की एन्क्रिप्शन, व्यक्तिगत डेटा को निजी और सुरक्षित रखना, मजबूत पासवर्ड बनाना, पासवर्ड बदलना, वायरस स्कैनर के माध्यम से बग, स्पाइवेयर या अन्य दुर्भावनापूर्ण एप्लिकेशन के लिए सिस्टम की जांच करना आदि |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने 

फ़ाइल प्रबंधन कार्य

फ़ाइल प्रबंधन के अंतर्गत फ़ाइलों को मेमोरी डिस्क में कॉपी करना, गलतियों को पूर्ववत करना, डिफ़ॉल्ट सहायता मॉड्यूल का उपयोग करना, इंटरनेट से कनेक्ट करना और फ़ाइलों को डाउनलोड करना और अपलोड करना, दस्तावेज़ों की स्थापना करना और फाइलों को प्रिंट करना; उपयुक्त फ़ाइल स्वरूपों की पहचान और चयन करना और डेटा स्थानांतरित करने के लिए उनका उपयोग करना आदि ।

सीपीसीटी परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

इस परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क के रूप में 660 रुपये जमा करना होता है,परीक्षा उत्तीर्ण करनें के पश्चात सीपीसीटी स्कोर कार्ड की वैधता 2 वर्ष के मान्य होती है, जिसका उपयोग मध्य प्रदेश में किसी भी शासकीय विभाग / कार्यालय में आवेदन करते समय निर्धारित अवधि के लिए लिया जा सकेगा, इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक दो माह में किया जाता है, यदि अभ्यर्थी एक बार परीक्षा में अनुउत्तीर्ण हो जाता है, तो  6 माह बाद ही पुनः आवेदन कर सकते है, परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए किसी प्रकार की बाध्यता नहीं है |

ये भी पढ़े: CLAT प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता क्या है (आयु, पात्रता और पैटर्न)

यहाँ आपको हमनें सीपीसीटी परीक्षा के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़े: आईआईटी की तैयारी कैसे करे

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

ये भी पढ़े: किसी भी subject को कैसे याद किया जाए