आईआईटी की तैयारी कैसे करे

आईआईटी में प्रवेश कैसे प्राप्त करे

भारत में इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करनें के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) सर्वश्रेष्ठ संस्थान मानें जाते हैं,  इसमें प्रवेश प्राप्त करनें हेतु छात्रों को लगन, मेहनत और अच्छी रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती हैं,  आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल होनें के लिए अच्छी गणितीय क्षमता, भौतिकी और रसायन के महत्वपूर्ण टॉपिक्स की पहचान और समझ, कठिन मेहनत, लगातार अभ्यास, तेंज गति से प्रश्न हल करनें और उत्तर देनें का अभ्यास, अपनें सहपाठियों एवं अध्यापकों से खुली चर्चा आदि बहुत उपयोगी होती हैं, यदि आप आईआईटी में प्रवेश प्राप्त करना चाहते है, तो इसकी तैयारी के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बात रहें है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये 

आईआईटी प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम

किसी भी प्रवेश परीक्षा में सफल होनें के लिए उसके पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझना आवश्यक होता हैं, यदि प्रवेश परीक्षा के आधार पर विषयों की तैयारी की जाए, तो सफलता सुनिश्चित हो जाती हैं,  पाठ्यक्रम में दिए गए प्रत्येक विषय पर आपकी पकड़ ही आपकी रैंक का निर्धारण करती हैं, आईआईटी में प्रवेश प्राप्त करनें हेतु अभ्यर्थियों द्वारा चयनित विषय इस प्रकार है-

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.भौतिकी |

2.रसायन विज्ञान |

3.गणित |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

मुख्य विषय समझना

आईआईटी में प्रवेश प्राप्त करनें के लिए इसकी तैयारी बारवीं की परीक्षा से ही आरंभ कर देनी चाहिए, तथा प्रत्येक विषय को भली-भांति समझनें का प्रयास करना चाहिए, यदि आप इसे समझ कर पढेंगे तो वह अधिक समय तक याद किया जा सकता हैं, इन विषयों को याद करनें के लिए ट्रिक का प्रयोग भी करना चाहिए |

समय प्रबन्धन

किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनें के लिए समय प्रबन्धन का होना जरुरी है, यह बात सभी परीक्षाओं की तैयारी और सफलता के लिए भी लागू होती है, समय प्रबन्धन के द्वारा कोई भी सफलता आसानी से पायी जा सकती हैं, समय प्रबन्धन से प्रश्नों को हल करनें में तेंजी आएगी और सभी विषयों को पर्याप्त समय दे पाएंगे |

पूर्व और मॉडल परीक्षा पेपर

पिछलें साल के पेपरों को हल करना अति आवश्यक हैं, जिससें की परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों का स्तर की जानकारी मिल जायेगी | यदि आप आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करतें है, तो उन लोगो की भी मदद ले सकतें है, जो पहले से आईआईटी प्रवेश परीक्षा दे चुके होतें है, उनके अनुभव से काफी कुछ नई चीजे सीख सकतें है |

कोचिंग क्लास

आईआईटी प्रवेश परीक्षा में कोचिंग क्लास का महत्वपूर्ण रोल होता हैं, जिसके माध्यम से आप अन्य छात्रों से अपनी तुलना कर सकतें हैं, टीचरों का मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सकतें हैं | आपको एक अच्छे कोचिंग का चुनाव करना चाहिए , चुनाव करतें समय वहां पर पहले से पढ़ रहें छात्रों से इसके विषय में अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए,  कोचिंग क्लास से हमारी कमियों का पता चल सकता है, जिसे दूर करके हम अपनी परीक्षा की तैयारी सही से कर सकतें है और साथ में कोचिंग के टीचर और छात्रों के मध्य अपना सम्पर्क बनायें रखना चाहिए, ताकि उनसे परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नों पर चर्चा करके लाभ प्राप्त कर सकतें है, जो चीजे हमे समझ में नही आ रही है, उसे ग्रुप में भी चर्चा कर सकतें है |

ये भी पढ़ें: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

लक्ष्य

किसी भी सफलता को प्राप्त करनें के लिए लक्ष्य का निर्धारण होना आवश्यक होता है, ऐसे में आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफल होनें के लिए आपको इसे अपना लक्ष्य बनाना आवश्यक होता है, यदि आपको अपनें लक्ष्य के बारे में पता रहेगा, तभी आप एक सही दिशा में आगे बढ़ सकतें है |

ध्यान देनें वाली आवश्यक बातें

1.आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए गणित, रसायन और भौतिक के प्रश्न पूछे जातें है, इसलिए इन विषयों में आपकी रूचि होना आवश्यक हैं |

2.मॉडल पेपर को निर्धारित समय पर पूरी ईमानदारी के साथ हल करे और खुद से अवलोकन भी करे की आप कितना सही है |

3.स्वयं का आत्मविश्वास को सदैव बनाये रखे, यदि प्रथम प्रयास में सफल न हो पाए, तो उसकी कमियों को दूसरें प्रयास में पूरा करनें का प्रयास करें |

4.परीक्षा के सभी प्रश्नों के लिए समय पहलें से ही निर्धारित कर लेना चाहिए, जिससें किसी एक कठिन प्रश्न के लिए अन्य प्रश्न न छूट पायें |

5.अच्छी तैयारी के लिए अच्छी नीद और अच्छा स्वास्थ्य बहुत मायनें रखता है, इसलिए इन बातो को भी अच्छे से अपनें ऊपर लागू  करे, जिससें आपको अपनें उद्देश्य को पूरा करनें के लिए आप स्वयं अपनें आप को मानसिक रूप से तैयार कर सकतें है |

6.परीक्षा की तैयारी के लिए न्यूज़, इन्टरनेंट, ग्रुप चर्चा, सफल प्रतियोगी छात्रों के इंटरव्यू भी महत्वपूर्ण भूमिका निभातें है, इसलिए इन सबकी भी मदद लेना चाहिए |

7.सफलता के लिए योजना बनाना बहुत आवश्यक हैं, जिससे आपका समय व्यर्थ न जा पाए |

यहाँ पर हमनें आपको आईआईटी की तैयारी के विषय में बताया हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूलें |

ये भी पढ़ें: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए