कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे ?

कंप्यूटर या लैपटॉप फॉर्मेट कैसे करे  

कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इंटरनेट या पेनड्राइव के माध्यम से वाइरस आ जाते है, जिसकी वजह से हमारा सिस्टम बहुत धीमा चलता है और उसे फॉर्मेट करना पड़ता है, अधिकतर लोगों को कंप्यूटर फॉर्मेट करने के विषय में जानकारी नहीं होती है, जिससे वह किसी कंप्यूटर शॉप में फॉर्मेट कराते है, जिससे उन्हें इसमें काफी धनराशि व्यय करना पड़ता है, यदि आप को कंप्यूटर फॉर्मेट के विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज कंप्यूटर फॉर्मेट के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप में फंक्शन कीज (Function keys)का क्या उपयोग होता है

कंप्यूटर फॉर्मेट के लिए आवश्यक वस्तुएं

1.कंप्यूटर फॉर्मेट करने के लिए आपके पास विंडो की सीडी या डीवीडी अथवा बूटेबल पेनड्राइव होना चाहिए, जिसमे विंडो पड़ा हो |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.कंप्यूटर में 75% तक बैटरी होना चाहिए, यदि नहीं है, तो आप उसे पॉवर प्लगइन भी कर सकते है |

कंप्यूटर फॉर्मेट करने की विधि

 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

1.सर्वप्रथम आप अपने कम्प्यूटर मे सेव डाटा एक्सटर्नल हार्ड डिस्क या फिर किसी दूसरी डिवाइस मे सेव कर ले, क्योंकि फॉर्मॅट करने के बाद आपके कम्प्यूटर का समस्त डाटा डिलीट हो जाएगा |

2.इसके बाद आप अपने कम्प्यूटर को ऑन करे, यदि आप सीडी से विंडो सेटअप लोड करना चाहते है, तो आपको सीडी या डीवीडी कम्प्यूटर की सीडी या डीवीडी ड्राइव में डालनी होगी, उसके बाद कंप्यूटर को रिस्टार्ट करे आपका बूटिंग प्रोसेस स्टार्ट हो जायेगा यदि बूटिंग प्रोसेस स्टार्ट नहीं होता है, तो आपको TAB+F12,F10या F8 को प्रेस करना है |

3.यदि आप बूटेबल पेनड्राइव के माध्यम से विंडो इनस्टॉल कर रहे है तो आपको कीबोर्ड में F12  की प्रेस करना होगा आप जैसे ही प्रेस करेंगे, आपके सामने बूट मेनेजर ओपन हो जायेगा, वहां आपको एचडीडी यूएसबी (HDD USB) आप्शन को सेलेक्ट करना है, इस तरह से आपका विंडो सेटअप लोड हो जायेगा |

4.अब आप जैसे ही कोई कीज प्रेस करेंगे आप सीधा विंडो इंस्टालेशन सेटअप पर आ जायेंगे, आपके सामने नीले रंग की स्क्रीन होगी, उसमे आपको भाषा चुनना होगा, आपको उसमे इंग्लिश यूनाइटेड स्टेट्स (English United States) चुनना है, बाकी किसी में कुछ भी नहीं करना है, इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है, अब आपको इनस्टॉल नाउ (Install Now) पर क्लिक करना है |

5.अब आपके सामने दो विकल्प होंगे, आपको दोनों में से एक चुनना है, आप कस्टम (Custom) पर क्लिक करे |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?

6.अब आपको हार्ड डिस्क पार्टीशन दिखाई देगा, यहाँ पर आपको सी ड्राइव को चुनना है और  फॉर्मेट पे क्लिक करना है, इसके बाद आपसे कन्फर्मेशन के लिए पूछा जायेगा, तो आपको ओके (ok) पर क्लिक करना है, इसके साथ आपका विंडो फॉर्मेट शुरू हो जायेगा |

7.विंडो फॉर्मेट होने के बाद आपको विंडो इनस्टॉल करना होगा, अब आप फॉर्मेट ड्राइव को सेलेक्ट करे और नेक्स्ट पर क्लिक करे, इस तरह से विंडो इनस्टॉल होना शुरु हो जायेगा, इनस्टॉल होने में कुछ समय लग सकता है, आपको प्रतीक्षा करनी होगी और इसका पूरा प्रोसेस होने दे |

8.इस तरह से आप का विंडो इनस्टॉल हो जायेगा, इसके बाद आप अपनी इच्छा के अनुसार सॉफ्टवेयर डाल कर इसका यूज कर सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको कंप्यूटर फॉर्मेट के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने