कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?

कंप्यूटर में Android Apps कैसे चलाये ?

सम्पूर्ण विश्व में एंड्राइड मोबाइल यूजर्स की संख्या सबसे अधिक है, जिस कारण नए-नए एंड्राइड एप बनाये जा रहे, इन एप्स के माध्यम से सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे हमारे समय की बचत होती है और हमारा कार्य आसानी से हो जाता है | प्रतिदिन मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है | अभी तक हम एंड्राइड एप्स का उपयोग एंड्राइड मोबाइल में ही कर सकते है, यदि एंड्राइड एप्स का  उपयोग कंप्यूटर में करना हो, तो इसकी जानकारी अधिकतर लोगो को नहीं है, इस पेज पर कंप्यूटर में Android Apps इनस्टॉल करने के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले

कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?

Android Apps  केवल एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर ही इनस्टॉल किये जा सकते है और हमारा कंप्यूटर एक विंडो प्लेटफार्म है, जिस कारण से अभी तक एंड्राइड एप्स कंप्यूटर पर इनस्टॉल नहीं हो पाते थे, परन्तु अब कंप्यूटर पर इनस्टॉल किया जा सकता है, इसके लिए आपको अपने कम्प्यूटर पर एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा, जिसकी सहायता से आप एंड्राइड एप्स को कंप्यूटर पर इनस्टॉल कर पाएंगे, उस सॉफ्टवेयर का नाम ब्लूस्टैक है | इस सॉफ्टवेयर की सहायता से मोबाइल में यूज़ होने वाले सभी एप्स जैसे फेसबुक, वाट्सअप, इन्स्टाग्राम ,मोबाइल गेम्स इत्यादि को इनस्टॉल कर सकते है और इनका प्रयोग कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

कंप्यूटर में Android Apps  इनस्टॉल करने की प्रक्रिया

1.सबसे पहले आपको गूगल में ब्लूस्टैक सॉफ्टवेयर सर्च करना होगा, आप इसकी वेबसाइट https://www.bluestacks.com/  पर जाकर भी इसे इनस्टॉल कर सकते है |

2.ब्लूस्टैक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे |

3.इसे कंप्यूटर में इनस्टॉल करे |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

4.इनस्टॉल होने के बाद सॉफ्टवेयर ओपन करे |

5.सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद आपके सामने भाषा चुनने का विकल्प आएगा, उसमे आप अंग्रेजी को सेलेक्ट करे और continue पर क्लिक करे |

ये भी पढ़े: काल बारिंग (Call Barring) सेटिंग क्या है, इसे कैसे यूज़ करे ?

6.आप आपके सामने अपनी आई डी और पासवर्ड डालने का विकल्प आएगा आप वहां पर अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड डाले और एरो पर क्लिक करे |

7.इसके बाद आपको टर्म और कंडीशन के लिए ok पर क्लिक करना होगा |

8.अब आपके सामने सर्च का विकल्प दिखाई देगा, वहां पर आपको जो भी एप्स इनस्टॉल करना हो, उसका नाम डाल कर सर्च कर ले |

9.कुछ ही समय में उस एप्स का लोगो आपको दिखायी देगा, वही पर इनस्टॉल विकल्प दिया रहता है, जहाँ से आप इसे इनस्टॉल कर सकते है |

10.इस तरह से आप अपने कंप्यूटर में एंड्राइड एप्स इनस्टॉल करके उसका प्रयोग कर सकते है |

यहाँ पर हमनें आपको कंप्यूटर में Android Apps इनस्टॉल करने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: पीडीएफ (PDF) को Word फाइल में कैसे बनाये