पीडीएफ (PDF) को Word फाइल में कैसे बनाये

पीडीएफ को वर्ड फाइल में कैसे बनाये 

वर्तमान समय में यदि हमें कुछ भी पढना हो या किसी को फाइल भेजना है,  इसके लिए हमें एक पीडीऍफ़ फाइल की आवश्यकता होती है, कई बार हमें कुछ डाक्यूमेंट्स फाइल्स जैसे -एम्एस वर्ड फाइल, पॉवरपॉइंट फाइल या एक्सेल फाइल को पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट करना होता है, अथवा  कुछ पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करना होता है, तो आप एक पीडीएफ फाइल को वर्ड फाइल में कैसे कन्वर्ट कर सकते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने

पीडीएफ को वर्ड फाइल में बनाना

पीडीऍफ़ का फुल फॉर्म पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट है | यह आपकी फाइल को एक पोर्टेबल फाइल जैसे की कोई text फाइल, फोटोज, वर्ड डॉक्यूमेंट आदि को एक पढ़ने वाले फाइल मे कन्वर्ट कर देता है | पीडीऍफ़ एक फाइल फॉर्मेट है, जैसे की .exe, .png, .mp3, .mp4 etc आदि | पीडीऍफ़ फाइल एक पोर्टेबल फाइल सिस्टम है, जिसका उपयोग लगभग सभी कंप्यूटर पर कार्य करनें वाले लोग करते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

पीडीऍफ़ फाइल बनाने के लिए या पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करने के लिए आपको HiPdf.com वेबसाइट ओपन करना होगा,  जैसे ही आप वेबसाइट ओपन करेंगे तो आपको अनेक प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, जो इस प्रकार है –

1.पीडीऍफ़ से वर्ड |

2.पीडीऍफ़ तो पीपीटी |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.पीडीऍफ़ से एक्सेल फाइल |

4.पीडीऍफ़ फाइल से इमेज फाइल |

5.पीडीऍफ़ फाइल से इ पब |

6.वर्ड फाइल से पीडीऍफ़ |

7.पीपीटी से पीडीऍफ़ फाइल |

8.एक्सेल से पीडीऍफ़ फाइल कन्वर्ट |

9.इमेज से पीडीऍफ़ |

10.टेक्स्ट फाइल से पीडीऍफ़ फाइल |

 ये भी पढ़े: सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में करियर कैसे बनाये ?

पीडीऍफ़ टू वर्ड फाइल का चयन करे  

यहाँ पर हम आपको पीडीऍफ़ टू वर्ड फाइल सेलेक्ट करना होगा, क्योंकि हमें पीडीऍफ़ फाइल को एक वर्ड फाइल में कन्वर्ट करना है | पीडीऍफ़ टू वर्ड आप्शन पर क्लिक करके इसके बाद आपको उस फाइल को सेलेक्ट करना है, जिस पीडीऍफ़ फाइल को आप वर्ड फाइल में कन्वर्ट करना चाहते है |

जैसे ही आप पीडीऍफ़ फाइल का चयन करेंगे और ओपन करेंगे, वैसे ही आपकी फाइल को अपने आप ही कन्वर्ट करना स्टार्ट कर देगा |  इसके पश्चात आपको डाउनलोड फाइल का आप्शन आयेगा,  जिस पर क्लिक करके फाइल को डाउनलोड कर सकते है, और उसका उपयोग कर सकते है | इस प्रकार आप पीडीऍफ़ फाइल बना सकते है | किसी भी तरह के फाइल को पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट कर सकते है | इसके अतिरिक्त यदि आप डॉक्यूमेंट फाइल्स से पीडीऍफ़ फाइल या पीडीऍफ़ फाइल से वर्ड फाइल या किसी अन्य फाइल में कन्वर्ट करना चाहते है, तो आप इन स्टेप्स की सहायता से कन्वर्ट कर सकते है |

यहाँ आपको हमनें पीडीएफ फाइल को वर्ड फाइल में बदलनें के बारे में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: जीमेल-अकाउंट कैसे बनाये