मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले

मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे इंस्टाल करे 

वर्तमान समय में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है, यह विश्व में सर्वाधिक उपयोग किया जाने वाला उपकरण बन चुका है । हमारे देश के लगभग लोगो के पास मोबाइल फ़ोन आसानी से देखा जा सकता है, क्योंकि हमारे अधिकांश कार्य मोबाइल की सहायता से आसानी से हो जाते है | मोबाइल फ़ोन में अपनी अवश्यतानुसार सॉफ्टवेयर डाल सकते है, परन्तु इसकी अच्छी जानकारी बहुत कम लोगो को है | यदि आप भी अपनें मोबाइल में नए सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करना चाहते है, तो इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने

मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले

कभी- कभी हमारे मोबाइल में सॉफ्टवेर से सम्बंधित समस्याए उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण मोबाइल फ़ोन पूर्ण रूप से कार्य नहीं करते है |  जिसका प्रमुख कारण सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम होती है | फ़ोन में इस प्रकार की समस्या उत्पन्न होनें पर आप अपनें मोबाइल के सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

मोबाइल में उपलब्ध सॉफ्टवेयर को अनइंस्टाल अर्थात उसे पूर्ण रूप से हटाकर एक नया और फ्रेश सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना मोबाइल फ़्लैश करना कहलाता है | इस प्रोसेस से आप अपना ब्रिक फ़ोन फर्मवेयर अपडेट कर सकते है, परन्तु इस प्रोसेस में मोबाइल का समस्त डाटा पूर्ण रूप से डिलीट अर्थात नष्ट हो जाता है, जिसे पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता |

मोबाइल को फ़्लैश हेतु उपयुक्त सामग्री

1.मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए एक यूएसबी डाटा केबल |

2.मोबाइल फ़्लैश करने हेतु एक कंप्यूटर या लैपटॉप |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.आपके पास फ़ास्ट इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए, ताकि सॉफ्टवेयर शीघ्रता से डाउनलोड किया जा सके |

4.मोबाइल फ़ोन जिसमें सॉफ्टवेयर इंस्टाल करना है |

मोबाइल में सॉफ्टवेयर इंस्टाल करनें की प्रक्रिया

1.सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे

सॉफ्टवेयर इंस्टाल करनें के लिए आपको सबसे पहले कुछ फाइलों को डाउनलोड करना होगा, जिन्हें स्टॉक रोम फर्मवेयर फ़्लैश फाइल कहते हैं । इसके लिए आपको अपने फ़ोन के अनुसार सॉफ्टवेयर रोम को डाउनलोड करना होगा | जिसे आपको गूगल में सर्च करके डाउनलोड कर होगा, जैसे आपका फ़ोन Redmi 4 है, तो आप गूगल में सर्च करे Stock Rom Download For Redmi 4. यहाँ आपको तीन से चार वेबसाइट के लिनक्स मिलेंगे | उन्हें ओपन कर स्टॉक रोम को डाउनलोड करे और रोम ज़िप फाइल के अन्दर होती है, जिसे आप अनज़िप करे उसी एक अन्दर सॉफ्टवेयर मिलेगा |

सॉफ्टवेयर डाउनलोड

2.एसपी फ़्लैश टूल डाउनलोड करे

स्टॉक रोम डाउनलोड करनें के पश्चात आपको एसपी फ़्लैश टूल (SP Flash Tool) डाउनलोड करना होगा, क्योंकि इसी सॉफ्टवेयर की सहायता से आप अपने मोबाइल सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करेंगे, यहाँ आपको डाउनलोड पर क्लिक करन होगा |

ये भी पढ़े: प्रोग्रामर कैसे बने इसके लिए क्या करे

3.एंड्राइड यूएसबी ड्राइवर इंस्टाल करे

अब आपको गूगल से एंड्राइड यूएसबी ड्राईवर डाउनलोड करना होगा | इसके लिए आपको अपने फ़ोन की कंपनी का नाम लिखना होगा |

usb driver

यहाँ आपको अनेक विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से कुछ वेबसाइट को ओपन करके अपने फ़ोन के अनुसार यूएसबी ड्राईवर डाउनलोड कर इंस्टाल करे, क्योंकि कंप्यूटर इसी ड्राईवर की सहायता से आपके मोबाइल की पहचान करेगा |

4.एसपी फ़्लैश टूल ओपन करे

अब एसपी फ़्लैश टूल को ओपन करे इसके बाद स्कैटर लोडिंग (Scatter Loading) फाइल्स पर क्लिक करे, इसके पश्चात अब आपको अपने स्टॉक रोम जो भी आपके डाउनलोड किया है उसे ओपन करे |

एसपी फ़्लैश टूल

इसके बाद आपको firmware पर क्लिक करना है, अब आपको एंड्राइड स्कैटर फाइल्स को सेलेक्ट करे यहाँ पर प्रत्येक फ़ोन के अनुसार स्कैटर फाइल्स होते है | जो भी फाइल्स Android_Scatter से होगा उसको सेलेक्ट करे | अब वह सॉफ्टवेयर पूरा लोड हो जायेगा |

1.एसपी फ़्लैश टूल ओपन करे |

2.अब Scatter loading पे क्लिक करे |

3.अब stock rom ओपन करे और firmware पे क्लिक करे |

4.Android_Scatter को सेलेक्ट करे |

5.डाउनलोड पर क्लिक करे

सॉफ्टवेयर लोड करनें के पश्चात आपको सिंपल एसपी फ़्लैश टूल के डाउनलोड पर क्लिक करे और इस प्रोसेस को 100% होने दे, जैसे ही यह प्रोसेस 100% हो जायेगा मोबाइल में आपको 0% शो करेगा | अब आप मोबाइल की बैटरी निकाल ले और इसे डाटा केबल के माध्यम से कंप्यूटर से कनेक्ट करे और ध्यान रखे की बैटरी निकाल के साइड में रखना है, आप जैसे कनेक्ट करेंगे तो प्रोसेस स्टार्ट हो जायेगा और आपके फ़ोन में सॉफ्टवेयर पड़ना शुरू हो जायेगा | इस प्रक्रिया में लगभग चार से पांच मिनट का समय लगेगा, जैसे ही प्रोसेस पूरा हो जायेगा आपके फ़ोन में ग्रीन सिग्नल शो करेगा, जिसका अर्थ यह है, कि आपके फ़ोन में सॉफ्टवेयर पूर्ण रूप पड़ चुका है अर्थात आपका मोबाइल फ़्लैश हो चुका है, और अब आप अपनें मोबाइल फ़ोन का उपयोग कर सकते है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर एक्सपर्ट(Computer Expert) कैसे बने

यहाँ हमनें आपको मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर इंस्टाल करनें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: जीमेल-अकाउंट कैसे बनाये